हाथीबड़कला में चलाया मेयर गामा ने स्वच्छता अभियान, आगे सप्ताह में चलेगा तीन दिन

*स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के अंतर्गत मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने वार्ड संख्या 8 हाथीबड़कला में चलाया स्वच्छता अभियान।

* मेयर बोले स्वस्थ जीवन की बुनियाद स्वच्छता से ही शुरू होती है।

*जगह-जगह लोग कह रहे है, थैंक यू मेयर साहब।

देहरादून 30 अक्टूबर। स्वच्छता को महोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले वृहद अभियान स्वच्छ वार्ड सुंदर दून के अंतर्गत आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने वार्ड संख्या आठ में वार्ड के निवासियों के संग स्वच्छता अभियान को चलाया।

तीन घंटे तक चले इस अभियान में मेयर सुनील उनियाल गामा ने झाड़ू थाम कर सड़कों की सफाई की जिसमें क्षेत्र वासियों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। नालियों में कहीं कूड़ा दिखता तो घास काटने वाली तलवार से मेयर सुनील उनियाल गामा खुद आगे बढ़ते, यह देख क्षेत्रवासी भी झाड़ू वेस्ट पिकर,घास काटने वाली तलवार लेकर साथ चल पड़े।

जिन- जिन गलियों से स्वच्छता अभियान का काफिला गुजरता लोग गेट पर आकर मेयर सुनील उनियाल गामा का अभिवादन कर उन्हें ,’थैंक यू मेयर साहब’ कह रहे, उनका अभिवादन स्वीकार कर मेयर सुनील उनियाल गामा उनसे भी साथ जुड़ने को कहकर आगे बढ़ते गए।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्वच्छता और जागरूकता आपस में जुड़ा हुआ विषय है। निवासियों की जागरूकता ही स्वच्छता के प्रसार को बढ़ावा देगी। जब आम जनमानस स्वच्छ भारत सुंदर दून अभियान के साथ जुड़ेगा तो स्वत: ही औरों में जागरूकता बढ़ेगी लोगों में जागरूकता बढ़ेगी तो सफाई का स्तर खुद बढ़ेगा, सफाई का स्तर बढ़ेगा तो स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और साथ ही देहरादून भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में अपना मुकाम स्थापित कर पाएगा।

उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान शुक्रवार,शनिवार इतवार सुबह 7:00 से 10:00 तक चलेगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद भूपेंद्र कठैत,पार्षद कमल छेत्री, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना, स्वच्छता इंस्पेक्टर मनीष दरियाल एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।
आज छठ महापर्व के पावन अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने टपकेश्वर मंदिर में आयोजित छठ मैया पूजन में प्रतिभाग कर श्री सूर्य नारायण भगवान को जल अर्पित किया।

इस पावन अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पधारे श्रद्धालु गणों को मेयर सुनील उनियाल गामा ने छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

उन्होंने भगवान श्री सूर्य नारायण एवं छठी मैया से देहरादून वासियों के सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *