मऊ लव जिहाद: शादी से दो दिन पहले युवती अपहृत, पांच बंदी

मऊ: लव जिहाद में पांच गिरफ्तार, शादी से दो दिन पहले युवती को किया था अपहरण
यूपी के मऊ में लव जिहाद व धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शादी से केवल दो दिन पहले युवती को भगा ले जाने वाले मुख्य आरोपित टैक्सी चालक की पत्नी-भाई सहित पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार की
30 वर्षीय युवती की शादी एक दिसंबर को थी। इससे दो दिन पूर्व 29 नवंबर की रात अचानक युवती लापता हो गई। परिजनों की जांच-पड़ताल में पता चला कि उनका पड़ोसी शबाब उर्फ राहुल खान अपने रिश्तेदारों के साथ चार पहिया वाहन से भगा ले गया। पीड़ित पिता ने थाने में लिखित शिकायत दी। लिखित शिकायत में उल्लेख था कि आरोपित पड़ोसी उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से अपहरण कर ले गया है।

पिता ने बताया है कि चिरैयाकोट कस्बे के मोलनागंज निवासी शबाब उर्फ राहुल खान, उसकी पत्नी रूखसाना उर्फ मुन्नी, इस्लाम खान उर्फ टिमल, झिंटू उर्फ अकबर अली, अफसाना बेगम, सन्नी उर्फ नदीम, बलिया जनपद के रसड़ा निवासी जफरूल उर्फ दुसड़ी, चिरैयाकोट कस्बा के जमीन बुढ़ान निवासी यासीर उर्फ मोड़ा तथा पश्चिम बंगाल के 24 परगना काजी पाडा महेशताला निवासी नवाब खान, अरबाज खान, मोंडल पाडा जलखुस महेशताला निवासी सुकुमार दास, गुवतला मस्जिद बिलजला महेशताला निवासी अफरोज खान उर्फ घून्नू, नुरूल खान, हुस्न बानो का एक सक्रिय गिरोह है.
यह प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की हिंदू भोली-भाली लड़कियों को प्रलोभन देकर या जबरन अपहरण कर उनका मानसिक, शारीरिक शोषण करके धर्म परिवर्तन कराते हैं। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 14 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी व युवती की बरामदगी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस उनके काफी करीब पहुंच गई है।
चिरैयाकोट पुलिस ने थाने में दर्ज धर्मांतरण के लिए लड़की भगाने के मामले में नामजद 14 आरोपियों में पांच को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में शबाब उर्फ राहुल खां के बहन, बहनोई, पत्नी, दोस्त और भाई शामिल है।
बीते 29 नवंबर की रात शबाब उर्फ राहुल ने बाजार निवासी एक बड़े व्यवसायी की बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया। घटना के बाबत युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें पिता ने शबाब सहित 14 लोगों को नामजद कर उन पर धर्मांतरण कराने के लिए युवती को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था।
नामजद आरोपितों में से पांच को चिरैयाकोट पुलिस ने सोमवार रात साढ़े 11 बजे के करीब मऊ गाजीपुर सीमा के गोघवा जलालपुर के पास से दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में शबाब उर्फ राहुल की पत्नी रुखसाना उर्फ मुन्नी, बहन हुस्नबानो, बहनोई नुरुल खां, भाई छिन्टू उर्फ अकबर अली और दोस्त शिवकुमार दास शामिल है। पत्नी ने बताया कि 29 नवंबर की रात उसका पति शबाब युवती को लेकर आया और तुरंत उसे तैयार होकर साथ चलने के लिए कहा। इस दौरान सभी मऊ से चलकर कोलकत्ता निवासी शिवकुमार दास के घर पहुंचकर वहां रुके। फिर वहां से चलकर सभी रसड़ा बलिया आ गए। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी को पकड़ने के लिए छापा मारा। इस दौरान आरोपित शबाब लड़की को लेकर भाग गया। जबकि अन्य पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट ने पुलिस द्वारा पेश किए गए पांचों आरोपितों का रिमांड बनावाकर उन्हें जेल रवाना किया।
मऊ (Mau) के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मोलनागंज गांव में दो समुदाय के लड़का और लड़की घर से भागे हुए हैं. लड़का पहले से ही शादी-शुदा है. पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अध्यादेश के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले के चिरैयाकोट थाने की पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के मुकदमे में आईपीसी की धारा 366, 506 व 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन अध्यादेश 2020 एक्ट में मामला दर्ज हुआ. मुकदमा दर्ज करते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई । इससे पहले बरेली में जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव देने को लेकर एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. इसके अलावा लखनऊ में भी पुलिस ऐसी एक शादी रुकवा चुकी है.
ताजा मामला मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में स्थित मोलनागंज गांव का है. यहां गांव के रहने वाले 2 समुदाय का लड़का और लड़की घर से भाग गए. पता चला कि लड़का पूर्व से ही शादीशुदा है और लड़की की अभी शादी नहीं हुई है. शादी से एक दिन पूर्व लड़की लड़के के साथ भाग गई. मामले में परिवारवालों को जानकारी होते ही परिवार के लोग सकते में आ गए और पहले खुद जानकारी इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दिया।

टैक्सी चालक पहले से है शादी-शुदा

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के मोलनागंज गांव में दो समुदाय के लड़के और लड़की घर से भागे हुए हैं. टैक्सी चालक पहले से ही शादी-शुदा है, जिसमें पुलिस ने 366, 506 व 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अध्यादेश में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही यूपी कैबिनेट के ‘लव जिहाद’ रोकने को लेकर बनाए गए कानून को राज्यपाल आनंदी बेन ने मंजूरी दी है. उसके बाद से पुलिस लगातार ऐसी घटनाओं को रोकने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *