लव जिहाद: राजकुमार बन युवती ठगी,पोल खुली तो धमकियां आई इंग्लैंड से

Uttarakhand Love Jihad Case News: Muslim Youth Arrested For Fraud With Girl In Love Affair In Name Of Hindu

Uttarakhand: राजकुमार बनकर प्रेमजाल में फंसाने वाला शाहरुख गिरफ्तार, अब युवती को विदेश से मिल रही धमकी
रूद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) 08 सितंबर।युवती के घर में करीब एक वर्ष पूर्व शाहरुख नाम का युवक सीसीटीवी लगाने गया था। उस समय शाहरुख ने अपना नाम राजकुमार व स्वयं को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था। इसके बाद धीरे-धीरे शाहरुख ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और वह मोबाइल पर युवती से बातें करने लगा।

मामले का खुलासा करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी

उत्तराखंड के रुद्रपुर में राजकुमार बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाने वाले शाहरुख को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक पहले से ही शादीशुदा है। वह इससे पहले भी कई युवतियों को फंसा चुका है। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र निवासी एक युवती के घर में करीब एक वर्ष पूर्व शाहरुख नाम का युवक सीसीटीवी लगाने गया था। उस समय शाहरुख ने अपना नाम राजकुमार व स्वयं को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था। उसने युवती के घर में लगाए सीसीटीवी का कनेक्शन भी अपने मोबाइल में कर लिया था। इसके बाद धीरे-धीरे शाहरुख ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और वह मोबाइल पर युवती से बातें करने लगा।

जब कुछ दिन बाद युवती को मालूम चला कि राजकुमार पुत्र रमेश कुमार का असली नाम शाहरुख पुत्र शाहबुद्दीन है तो वह सन्न रह गई। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद शाहरुख युवती का मानसिक उत्पीड़न करने लगा और हत्या की धमकी देने लगा। शाहरुख युवती को कई अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को शाहरुख ने युवती को नौ बजे शहर के गाबा चौक पर मिलने  बुलाया था। वहां शाहरुख ने युवती के साथ अश्लील छेड़छाड़ शुरू कर दी और अपने साथ चलने को दबाव बनाया। शोर मचा किसी तरह युवती वहां से भाग कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह शाहरुख को काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।

युवती को फोन पर ब्रिटेन से मिली धमकी

मामले का खुलासा करने के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बुधवार शाम को जब युवती ने शाहरुख के खिलाफ कोतवाली में लिखित शिकायत दी तो उसके बाद से युवती के फोन पर विदेश से तीन वाट्सएप काल कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने युवती को पुलिस में शिकायत न करने की धमकी दी। छानबीन के बाद मालूम चला कि कॉल का कोड ब्रिटेन (इंग्लैंड) का है।

शाहरुख के अंतराराष्ट्रीय गिरोह से संपर्क होने की आशंका

शाहरुख ने जिस तरह फर्जी आधार कार्ड दिखाकर पेशेवर ढंग से युवती को अपने चंगुल में फंसाया और उससे शादी करने की फिराक में था उससे पुलिस को शाहरुख के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संपर्क होने की आशंका है। युवती ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में भी कहा है कि शाहरुख इससे पहले भी कई लड़कियों से झूठ बोलकर संबंध बना चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यदि अंतरराष्ट्रीय गिरोह से आरोपित को रुपये की फंडिंग हो रही है तो इस मामले की जांच को उसके बैंक खाते टटोले जायेंगे।

युवती से विवाह करने को पत्नी छोड़ने की फिराक में था शाहरुख

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाहरुख शादीशुदा है। वह युवती से शादी करने के लिए अपनी पत्नी छोड़ने को भी तैयार था जबकि युवती उसके साथ बिल्कुल भी संबंध नहीं चाहती था।

 दे रहा था दुमका की अंकिता जैसा अंजाम भुगतने की धमकी, हिंदू और मुसलमान नाम से मिले दो आधार कार्ड

 

इस 24 वर्षीय मुस्लिम युवक के पास राजकुमार पुत्र रमेश कुमार और शाहरुख पुत्र शाहबुद्दीन नामों से दो आधार कार्ड मिले हैं।   को अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर एक महिला को कथित तौर पर परेशान करने और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  बात न मानने पर शाहबुद्दीन युवती को झारखंड के दुमका जिले की छात्रा अंकिता जैसा परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था। अंकिता को कुछ दिन पहले एक जिहादी सिरफिरे ने जिंदा जला दिया था।

पुलिस के अनुसार रुद्रपुर थाने में युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक जन उसके घर सीसीटीवी कैमरा लगाने आया था। उसने अपना परिचय गदरपुर के राजकुमार के रूप में दिया। इसके बाद उसने फोन पर उससे बातचीत करनी शुरू कर दी।

लव जिहाद का सदस्य है शाहरुख

युवती को पता चला कि उसका असली नाम राजकुमार नहीं शाहरुख है और उसने धार्मिक पहचान छुपाई। वह धोखेबाज ‘लव जिहाद’ गैंग का सदस्य भी है और उसने कई हिंदू महिलाओं का जीवन बर्बाद किया है तो उसने शाहरुख के फोन उठाना ही  बंद कर दिया। तब वह उसे मानसिक प्रताड़ना देने लगा और झारखंड की अंकिता की तरह अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। शाहरुख ने उसे धमकी दी कि वह उसे जिंदा जला देगा। वह उससे मिलने या बात करने से बचती थी, लेकिन उसने उसका पीछा करना जारी रखा।

आरोपित काशीपुर रोड से गिरफ्तार

पुलिस ने महिला की शिकायत पर शाहरुख के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 153ए, 323, 354, 354 ए, 354 डी, 417, 420, 504, 506 और 386 में एफआईआर दर्ज की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने आरोपित शाहरुख गिरफ्तार करने को टीम गठित कर गुरुवार को काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एफआईआर में दो और धाराएं 467 और 468 जोड़ी हैं। उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया गया।

घर में सीसीटीवी लगवाते समय बरतें सावधानी

आज के दौर में स्वयं व सामान की सुरक्षा करने को अधिकतर लोग अपने घरों में सीसीटीवी लगवाते हैं लेकिन सीसीटीवी लगवाने से पहले लोगों को उससे जुड़े नियम पता होने चाहिए अन्यथा कोई आपकी गोपनीयता भंग कर आपको ब्लैकमेल कर सकता है। इसके अलावा तमाम तरह के आरोप भी लग सकते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने समय जो मैकेनिक आते हैं उनसे कैमरे लगवाने के बाद आपको जो पासवर्ड और आईडी मिलती है उसे तुरंत बदलकर आप अपने हिसाब से नया पासवर्ड और आईडी बना लें। एक निश्चित अंतराल के बाद पासवर्ड बदलते रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने भी इस मामले में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *