लव मैरिज से नाराज़ सौतेले बाप सलीम, भाई वाह आलम ने काट डाला मेंहदी लगवाती कायनात का गला

काठगोदाम हत्या: बेटी के मेहंदी रचे हाथ खून से रंगने वाले पिता-भाई गिरफ्तार, लव मैरिज से थे नाराज

नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बेटी की हत्या कर भागे पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतका का पति अभी हॉस्पिटल में भर्ती है.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में नवविवाहिता कायनात की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने शनिवार को मामले का खुलासा किया. दोनों आरोपित युवती की लव मैरिज से नाराज थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने बताया कि युवती ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. इसी बात से युवती का सौतेले पिता सलीम और भाई मोहम्मद शाह आलम गुस्साए हुए थे, जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को युवती की हत्या कर दी. नवविवाहिता के घायल पति का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

हल्द्वानी में हत्यारे पिता-पुत्र गिरफ्तार

नवविवाहिता बेटी की निर्मम हत्या

बता दें कि शुक्रवार शाम को काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉल टैक्स इलाके में एक जन ने अपने बेटे के साथ मिलकर नवविवाहिता बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. दोनों ने महिला के पति पर भी जानलेवा हमला किया था. जानकारी के मुताबिक, कायनात ने डेढ़ महीने पहले घर से भागकर पड़ोस में रहने वाले सलमान से निकाह किया था. इसी बात से कायनात के सौतेले पिता और भाई नाराज थे.कायनात ने सलमान से अपनी मर्जी से किया था निकाह: दरअसल, कायनात (19 वर्ष) पड़ोसी सलमान (21 वर्ष) के साथ दो महीने पहले भी भागी थी, तब पुलिस ने दोनों को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया था. फिर डेढ़ महीने पहले कायनात ने घर से भागकर सलमान से अपनी मर्जी से निकाह कर लिया. दोनों घर से दूर किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. सलमान राजमिस्त्री का काम करता है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच दो साल से विवाद चल रहा था.

खून से रंगे मेहंदी लगे हाथ

शुक्रवार शाम कायनात किसी शादी में जाने के लिए मेहंदी लगाने के लिए ससुराल में आई थी और इसकी भनक लगते ही उसके पिता और भाई वहां धमक गए. जब कायनात मेहंदी लगा रही थी तभी पिता और पुत्र ने मिलकर उस पर और सलमान पर हमला किया. घायल सलमान बाहर सड़क पर गिर पड़ा जबकि कायनात घर से निकलकर बाहर भागी. तरस न खाते हुए सलीम उसको खींचकर रिश्तेदार की छत पर ले गया और बेटे के साथ गला रेतकर कायनात की हत्या कर दी. जो हाथ मेहंदी से रंगने थे वो चंद मिनटों में खून से रंग दिए गये. बीच बचाव में सलमान की बहन निदा (23 वर्ष) भी घायल हो गई.घायल सलमान का बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया. सलमान के पेट और पीठ में चाकू के तीन गहरे घाव हैं. कायनात की सास नसरीन जहां ने पुलिस को सलीम और उसके बेटे आलम के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.

रोकी जा सकती थी हत्या

ऐसा नहीं था कि ये हत्या रोकी नहीं जा सकती थी, घटना के समय वहां पर काफी लोग मौजूद थे लेकिन पड़ोसियों ने आपसी झगड़ा समझकर बीच-बचाव करना मुनासिब नहीं समझा. हैरानी ये रही कि आसपास के लोग पूरी वारदात को खड़े होकर आराम से देखते रहे.

 

Jagran Logo
Jagran Play
बड़ी खबरें

ताजा

राष्ट्रीय

स्पेशल

टी20 विश्व कप 2021

TVS Radeon

कोरोना

जागरण प्ले

दुनिया

शिक्षा

विश्वास न्यूज़

मनोरंजन

जॉब्स

टेक ज्ञान

लाइफस्टाइल

बिजनेस

पॉलिटिक्स

क्रिकेट

फोटो गैलरी

ऑटो

आम मुद्दे

कैरियर

जोक्स

Book Ad
हिंदी न्यूज़ ⁄ उत्तरांचल ⁄ नैनीताल
Kaynat Murder Case : मौत से पहले कायनात ने पुलिस से लगाई थी मदद की गुहार, हत्याकांड का पर्दाफाश
शनिवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कालटैक्स काठगोदाम निवासी कायनात की उसके सौतेले पिता सलीम अंसारी व भाई साह आलम ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। दामाद व पड़ोसी निदा को चाकू मारकर घायल कर दिया था।

PRASHANT MISHRA
Sat, 30 Oct 2021 06:48 PM (IST)
Kaynat Murder Case : मौत से पहले कायनात ने पुलिस से लगाई थी मदद की गुहार, हत्याकांड का पर्दाफाशपुलिस ने खुद माना है कि मौत से पहले कायनात ने 112 में काल कर मदद की गुहार लगाई थी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : काठगोदाम कालटैक्स में हुए कायनात हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बेटी के भागकर निकाह करने पर उन्हें बेइज्जती महसूस हुई। पुलिस ने खुद माना है कि मौत से पहले कायनात ने बचने के लिए डायल 112 में काल कर मदद की गुहार लगाई थी।

शनिवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कालटैक्स काठगोदाम निवासी कायनात की उसके सौतेले पिता सलीम अंसारी व भाई साह आलम ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। बचाव करने पर दामाद सलमान व पड़ोसी निदा को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपित फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें
रुद्रपुर में टायर फटने से अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को मारी टक्टर, एक की मौत, दो घायल

देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मृतका कायनात ने डायल 112 में काल कर सूचना दी थी कि उसके पिता व भाई मारपीट व चाकू से हमला कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी थी। शनिवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। टीम में काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, एसआई भुवन सिंह राणा, फिरोज आलम, हरीश आर्य, कांस्टेबल नीरज शर्मा, चंदर सामंत, विंद्रा राणा व गीता सनवाल शामिल रहे।

 

Edited By: Mishra

VDO.AI

नैनीताल में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
josh
न्यूज़
josh
मरीज
josh
अस्पताल
josh
दवाएँ
josh
बाजार
josh
पुलिस
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!
INSTALL
लेटेस्ट
@

Double murder in : कार में शव जलाने के मामले में सात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पाकिस्तान में विपक्ष ने इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान, मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन तेज

: भाजपा नेता मोहित भारतीय ने नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

विश्वकप टी-20 फाइनल देखने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी जाएंगी दुबई, स्वीकार किया बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली का निमंत्रण

Nagar : कर्ण नगरी पहुंचा नगर कीर्तन, जगह-जगह स्वागत, गूंजे जो बोले सो निहाल के स्वर

SAIL Pay : दिवाली से पहले नहीं होगा एरियर का भुगतान, जानिए कहां फंसा पेंच

: श्रीनगर के बाद बारामुला में भी बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 101 नए मामले दर्ज

कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी को करना पड़ेगा इंतजार

Bengal By : बंगाल की चार विस सीटों पर 70.47 फीसद मतदान, जानें कहां कितने पड़े वोट

में टीएलपी के प्रदर्शनकारी कर रहे मशीन गनों का , पुलिस हैरान, बैक फुट पर इमरान सरकार
और पढ़ें
पढ़ें
:  के खिलाफ नारे लगवाने का यह वीडियो यूपी का नहीं है, चार साल से है इंटरनेट पर वायरल
:  के खिलाफ नारे लगवाने का यह वीडियो यूपी का नहीं है, चार साल से है इंटरनेट पर वायरल
10 2021 17:03:29Fact  : सपा नेता के खिलाफ दुष्प्रचार करता पिटाई का वायरल वीी सपा नेता के खिलाफ दुष्प्रचार करता पिटाई का वायरल वीडियो फेक है
10 2021 17:13:47
T20 WC bg
न्यूज़
शेड्यूल
रिजल्ट््

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *