अंतिम शाही स्नान में दिशा-निर्देशों के पालन पर जोर

हरिद्वार 23 अप्रैल। आईजी मेला  सजंय गुंज्याल एवं मेलाधिकारी दीपक रावत ने आगामी चैत्र पूर्णिमा शाही स्नान पर्व की व्यवस्थाओं के सम्बंध में बड़े अखाड़े के पदाधिकारियों श्री महंत दुर्गादास, श्री महंत महेश्वर दास, श्री महंत अद्वेतानंद , कोठारी दामोदरदास , श्री व्यास मुनि , निर्मल से श्री देवेंद्र शास्त्री , कोठारी जसविंदर सिंह , नया उदासीन से सचिव श्री जगतार मुनि से विचार-विमर्श किया गया।

अखाड़ों के पदाधिकारियों के द्वारा इस विचार-विमर्श के दौरान सर्वसम्मति से मेला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों आश्वस्त किया गया कि आगामी चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान के दौरान उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। शाही जुलूस में अखाड़ों के साधु-संत सीमित संख्या में स्नान हेतु आयेंगे, वाहन भी सीमित संख्या में प्रयोग किये जायेंगे और शाही स्नान के दौरान आम जनों को सम्मिलित नही किया जाएगा। इसके अलावा स्नान के लिए जो समय सारिणी मेला पुलिस-प्रशासन तय करेगा उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
आगामी अंतिम शाही स्नान के सम्बंध में इसी प्रकार का आश्वासन पूर्व में बैरागी अखाड़ों के पदाधिकारियों के द्वारा भी मेला पुलिस-प्रशासन को दिया जा चुका है।
मेला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा भी अखाड़ो के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि अंतिम शाही स्नान के दौरान सुरक्षा एवं सुविधाओं के चाक चौबंद इंतजाम किए जाएंगे।
इस बैठक में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात कुम्भ  प्रकाश देवली, पुलिस  क्षेत्राधिकारी अखाड़ों प्रबोध घिल्डियाल एवं प्रभारी निरीक्षक कुम्भ थाना कनखल श्रीमती भावना कैंथोला भी सम्मिलित रही।

सभी कार्यालय सैनीटाइज

मेलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) स्थित सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया।

सेनेटाइज किये जाने की प्रक्रिया के तहत मण्डलायुक्त रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, हरवीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, दयानन्द सरस्वती, जोनल मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पाण्डे, नोडल अधिकारी मीडिया कुम्भ मेला मनोज कुमार श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला महेश शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट के कक्षों सहित मेला नियंत्रण भवन के सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी से कोविड उपयुक्त व्यवहार चाहे-वह मास्क पहनना हो, हाथ धोना हो, सामाजिक दूरी आदि का पालन करना हो, की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है ताकि कोराना का संक्रमण कम से कम फैल सके।
………………………..
[4/23, 9:08 PM] +91 94105 50770: आज दिनांक: 23.04.2021 को आईजी मेला श्री सजंय गुंज्याल एवं मेलाधिकारी श्री दीपक रावत के द्वारा आगामी चैत्र पूर्णिमा शाही स्नान पर्व की व्यवस्थाओं के सम्बंध में बड़े अखाड़े के पदाधिकारियों श्री महंत दुर्गादास जी, श्री महंत महेश्वर दास जी, श्री महंत अद्वेतानंद जी, कोठारी दामोदरदास जी, श्री व्यास मुनि जी, निर्मल से श्री देवेंद्र शास्त्री जी, कोठारी जसविंदर सिंह जी, नया उदासीन से सचिव श्री जगतार मुनि जी से विचार-विमर्श किया गया।
अखाड़ों के पदाधिकारियों के द्वारा इस विचार-विमर्श के दौरान सर्वसम्मति से मेला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों आश्वस्त किया गया कि आगामी चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान के दौरान उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। शाही जुलूस में अखाड़ों के साधु-संत सीमित संख्या में स्नान हेतु आयेंगे, वाहन भी सीमित संख्या में प्रयोग किये जायेंगे और शाही स्नान के दौरान आम जनों को सम्मिलित नही किया जाएगा। इसके अलावा स्नान के लिए जो समय सारिणी मेला पुलिस-प्रशासन तय करेगा उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
आगामी अंतिम शाही स्नान के सम्बंध में इसी प्रकार का आश्वासन पूर्व में बैरागी अखाड़ों के पदाधिकारियों के द्वारा भी मेला पुलिस-प्रशासन को दिया जा चुका है।
मेला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा भी अखाड़ो के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि अंतिम शाही स्नान के दौरान सुरक्षा एवं सुविधाओं के चाक चौबंद इंतजाम किए जाएंगे।
इस बैठक में अपर मेलाधिकारी श्री हरबीर सिंह, सीओ यातायात कुम्भ श्री प्रकाश देवली, सीओ अखाड़ा श्री प्रबोध घिल्डियाल एवं प्रभारी निरीक्षक कुम्भ थाना कनखल श्रीमती भावना कैंथोला भी सम्मिलित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *