अपहर्ता आसिफ की हिरासत बढ़ी 17 मार्च तक, कमर से नीचे है पक्षाघात

Judicial Custody Of Girl Accused Of Kidnapping Extended In Nainital
Nainital: लड़की के अपहरण के आरोपी आसिफ जलाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, रातभर जंगल में युवती को ढूंढते रहे वनकर्मी
नैनीताल 05 मार्च 2024। नैनीताल में युवती के अपहरण के आरोपी की न्यायिक हिरासत 17 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इस मामले में संबंधित युवती को सोमवार को भी कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दी है।
नैनीताल नगर के समीपवर्ती गांव से युवती के अपहरण के आरोपित की न्यायिक हिरासत 17 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इस मामले में संबंधित युवती को सोमवार को भी कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दी है।
बीते शुक्रवार को नैनीताल के समीपवर्ती गांव से युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। शनिवार को पुलिस ने युवती को मल्लीताल स्थित एक गेस्ट हाउस से बरामद किया। युवती के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर मामले में राजस्व पुलिस ने नैनीताल निवासी आसिफ जलाल को गिरफ्तार किया था। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को आरोपित को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपित की न्यायिक हिरासत 17 मार्च तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि युवती को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका है।

भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि युवती को लेकर कई लोग सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करते रहे। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर वन विभाग के चार रेंजों के 40 से अधिक वनकर्मी जंगल में युवती को तलाशते रहे। बाद में युवती नैनीताल के एक गेस्ट हाउस में मिली। भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों को नोटिस देने के साथ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

नैनीताल से 22 साल की युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। पुलिस ने युवती को मल्लीताल के गेस्ट हाउस से ढूंढ निकाला । युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जांच अब रेगुलर पुलिस करेगी। युवती को काउंसिलिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

शुक्रवार शाम नैनीताल से 21 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र से 22 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। युवती के फटे वस्त्र घर से कुछ दूर मिले थे। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को युवती को मल्लीताल स्थित एक गेस्ट हाउस से बरामद किया। राजस्व पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद राजस्व पुलिस ने युवती को होटल छोड़ने के आरोपित आसिफ जलाल को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के बाद आरोपित को सीजेएम की न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया।

परगनाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपित नैनीताल निवासी आसिफ जलाल पर धारा 365, 366 का मुकदमा अंकित है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद मामले की जांच अब राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है। प्रकरण में आगे जांच अब रेगुलर पुलिस ही  करेगी।

युवती ने अपनी और परिवार की सुरक्षा मांगी
गेस्ट हाउस में मिली युवती ने मीडिया से कहा कि षड्यंत्र में तीन लोगों ने उसका अपहरण किया । वह सिर्फ एक का नाम जानती है। नैनीताल में उसका सिम कार्ड तोड़कर नया सिम दिया गया। फेसबुक से आरोपित युवक से पहचान हुई थी। पढ़ाई के दौरान युवक ने उसकी मदद की थी। युवक ने उसे जॉब दिलाने का भी वादा किया था। जान के डर के कारण वह परिजनों को कुछ नहीं बता सकी। उसके पूरे परिवार को युवक और उसके साथियों से खतरा है। प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देने की मांग की ।
आरोपित बोला- युवती ने ही मैसेज कर बुलाया था
कोर्ट में पेश होने से पहले आरोपित कमर से नीचे विकलांग युवक आसिफ जलाल ने मीडिया को बताया कि मार्च 2023 में परीक्षा के दौरान पहली बार युवती से उसकी मुलाकात हुई। युवती ने उससे शादी करने की बात कहते हुए उसी दिन गांव पहुंचने को कहा और गांव का रास्ता बताया। वह एक ड्राइवर के साथ वहां पहुंच गया। युवती ने कहा था कि उसे कोई नहीं खोजेगा, उसने ऐसा पूरा प्लान बनाया है। यदि पुलिस ने चैट डिलीट न की तो मोबाइल में उसकी बेगुनाही के सारे सुबूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *