आलू पूड़ी,आम,केला; जमानत को जेल में शूगर बढ़ा रहे केजरीवाल

डायबिटीज के मरीज हैं अरविंद केजरीवाल, फिर भी तिहाड़ में खा रहे हैं आम-मिठाई: ED ने कोर्ट में किया खुलासा, कहा- जमानत के लिए जानबूझकर बढ़ा रहे शुगर

नई दिल्ली 18 अप्रैल 2024 । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटालले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही सुनवाई में ईडी ने केजरीवाल को लेकर कोर्ट में बड़ा दावा करते हुए कहा कि केजरीवाल हाई ब्लड शुगर का दावा करते हैं लेकिन वह जेल में मिठाई और आम खा रहे हैं। ईडी ने कोर्ट से कहा है कि जमानत पाने को अरविंद केजरीवाल अपनी तबियत खराब कर रहे हैं और इसको वो तिहाड़ जेल में आलू-पूड़ी, आम और मिठाई खा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई में ईडी ने दावा किया कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने को जानबूझकर मीठा खा रहे हैं ताकि उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए। ईडी के अनुसार केजरीवाल के डाइट चार्ट में आम और मिठाई है, जिसकी शुगर के मरीज को अनुमति नहीं है। डाइट चार्ट कोर्ट में रखा गया है।

ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है। जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है। उन्हें शुगर-बीपी की समस्या है,लेकिन देखिए,वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी,केला,आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें।

मीडिया में ईडी के विशेष वकील ज़ोहेब हुसैन ने कहा,कि “डाइट चार्ट अदालत के सामने रखा गया है। आहार चार्ट में आम और मिठाइयाँ थीं, हमने इसे अदालत में रखा है। वह विशेष रूप से मीठा भोजन खा रहे थे, जिसकी अनुमति किसी भी शुगर रोगी को नहीं है।”

अरविंद केजरीवाल से जुड़े एक महत्वपूर्ण प्रपत्र  में बताया गया है कि केजरीवाल को जेल में क्या-क्या दिया जा रहा है।

हैरानी की बात ये है कि प्रपत्र के अनुसार नवरात्रि के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल को जेल में नाश्ते में अंडे भी मिले।उन्होंने उन अंडे खाये या नहीं,साफ नहीं, लेकिन नवरात्रि के समय में उन्हें जेल में अंडे परोसे जरूर गए हैं। बाकी दिनों केजरीवाल को राजमा,रोटी,अरबी सब्जी,सलाद,मूंग दाल,पोहा जैसी चीजें भी लगातार मिलती रही हैं। साथ-साथ घर से बना खाना भी केजरीवाल को मिलता है।

अब बढ़ी हुई शुगर लेवल का हवाला देते हुए केजरीवाल के वकील ने कहा है कि डॉक्टर के निर्देश पर ही मुख्यमंत्री को खाना दिया जा रहा है। ये कहना कि घर के खाने से शुगर बढ़ी,  गलत है।  कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल के खाने की पूरी रिपोर्ट मांगी है, मुख्यमंत्री को भी कहा गया है कि वे अदालत को डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन दिखाएं।

कोर्ट में सुनवाई में ईडी ने बताया कि केजरीवाल टाइप-2 डाइबिटिक है लेकिन वह जेल में जानबूझकर आलू पूड़ी,आम और मीठा खा रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई में ईडी ने दावा किया कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने को जानबूझकर मीठा खा रहे हैं ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत मिल जाए.

कोर्ट के समक्ष ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी,आम और मीठा खा रहे हैं.वह ऐसा जानबूझकर रहे हैं.ये एक तरह से मेडिकल आधार पर जमानत लेने का तरीका है.

केजरीवाल की सेहत को लेकर ED ने क्या कहा?

ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है.जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है. उन्हें बीपी की समस्या है.लेकिन देखिए,वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी,केला,आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें.

ईडी ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा व्यक्ति इस तरह की चीजें खाए. लेकिन वह रोजाना आलू-पूड़ी,आम और मीठी चीजें खा रहे हैं.ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें जमानत मिल जाए.

इस पर कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से इस पर रिपोर्ट मांगेंगे और आप मुझे उनका पूरा डाइट प्लान दें.इस पर अब कल शुक्रवार को सुनवाई होगी.

केजरीवाल के वकीलों ने क्या कहा?

ईडी के इन दावों पर केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी मीडिया को इस तरह के बयान दे रही है. क्या डाइबिटीज से जूझते व्यक्ति को इस तरह का खाना दिया जा सकता है?

क्या है ये पूरा मामला?

अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं. ऐसे में उनके वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पहले एप्लिकेशन दायर कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केजरीवाल को डॉक्टर से नियमित कंसल्टेशन देने की मांग की थी.लेकिन अब उनके वकीलों ने ये एप्लिकेशन वापस ले ली है.इसी एप्लिकेशन के विरोध में ईडी ने अदालत के समक्ष ये बातें कही.

23 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे केजरीवाल

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने उन्हें मामले में पूछताछ को 9 समन जारी किए थे. हालांकि,केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए. गिरफ्तारी बाद 10 दिन तक केजरीवाल ईडी की कस्टडी में रहे थे.इसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें अदालत ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.इसके बाद 15 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें फिर 23 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया.फिलहाल अरविंद केजरीवाल 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे.गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.

अदालत ने कहा कि वह मामला शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) को सुनेगी। अदालत ने साथ ही जेल प्रशासन को केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट पेश करने को कहा। बता दें कि अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं। ऐसे में उनके वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पहले एप्लिकेशन दायर कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केजरीवाल को डॉक्टर से नियमित कंसल्टेशन देने की माँग की थी,लेकिन अब उनके वकीलों ने ये एप्लिकेशन वापस ले ली है। इसी एप्लिकेशन के विरोध में ईडी ने अदालत के समक्ष ये बातें कही।

Manoj Tiwari Taunt On Delhi Cm Eating Sweets In Tihar And Said Kejriwal Should Be Shifted To Dasna Jail
डासना जेल में शिफ्ट करना चाहिए… तिहाड़ में ‘मिठाई खा रहे सीएम केजरीवाल’ पर बरसे मनोज तिवारी, शेयर किया Video

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली की कोर्ट में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आम और मिठाइयां खाने के आरोप पर भाजपा ने भी व्यंग्य कसा है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर मिठाई खा रहे हैं। उन्हें संयमित रखने को डासना जेल शिफ्ट करना चाहिए।

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की डाइट को लेकर आज ईडी ने कोर्ट में बड़ा दावा किया और कहा कि वो जानबूझ कर जेल में मीठा खा रहे हैं जिससे उनका स्वास्थय बिगड़े और उन्हें बेल मिल सकें। ईडी के इस दावे पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए  केजरीवाल को तिहाड़ से उत्तर प्रदेश की डासना जेल शिफ्ट करने की मांग भी कर डाली।

मनोज तिवारी ने वीडियो शेयर कर लगाया केजरीवाल पर गंभीर आरोप
मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है। 1.47 मिनट के इस वीडियो में वह बोल रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल एक शातिर अपराधी की तरह सोचते हैं और शातिर अपराधी की तरह बातें और षड्यंत्र करते हैं। उनको राजमहल में रहने की आदत है, इसलिए वह जेल में भी बड़े ठाठ से रहते हैं। याद रखना दिल्ली की जेल केंद्र सरकार के अधीन नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार में आती है। आज कोर्ट में यह साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर डायबिटीज मरीज होने के बावजूद मीठा खा रहे हैं। उनके घर से जेल में आलू-पूड़ी और आम आ रहे हैं। यह सारा खाना डायबिटीज मरीज का वजन बढ़ाता है और इसलिए केजरीवाल ऐसा कर रहे हैं ताकि इसका बहाना बनाकर और स्वास्थ्य का हवाला देकर बेल के लिए अप्लाई कर सकें।
मुख्यमंत्री केजरीवाल को डासना जेल में शिफ्ट करने की मांग
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि अरविंद केजरीवाल ऐसा षड्यंत्र ना करें। इसलिए, उन्हें तिहाड़ जेल से हटाकर उत्तर प्रदेश के डासना जेल में शिफ्ट कर देना चाहिए जिससे जेल में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके और वो इस तरह की सहानुभूति लेने वाला षड्यंत्र भी ना कर सकें

जेल में मिठाई खा रहे केजरीवाल
वीडियो पोस्ट करते हुए मनोज तिवारी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि शातिर अपराधी की सोच रखने वाले अरविंद केजरीवाल को तत्काल उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद की डासना जेल शिफ्ट करना चाहिए। राजमहल में रहने वालों की जेल में भी ठाठ है, क्योंकि दिल्ली की सभी जेल भी तो दिल्ली सरकार के अंदर हैं। आज कोर्ट में साबित हुआ कि केजरीवाल जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जेल में घर से आलू-पूड़ी, आम और मिठाई आ रही है, घर का खाना खाकर केजरीवाल का वजन बढ़ा, ऐसा वह बेल के लिए ड्रामा कर रहे हैं।बता दें कि ईडी ने कोर्ट के सामने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल बेल लेने के लिए जानबूझकर जेल में आलू-पूड़ी, आम और मिठाइयां खा रहे हैं। ताकि खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *