कश्मीरी छात्रों का अल्लाहोकबर से सशस्त्र हमला,सात गंभीर घायल

Rajasthan Chittorgarh Kashmir Students Stone Pelting In Mewar University Of Rajasthan
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों का हंगामा, पत्थरबाजी में सात घायल, 36 को पुलिस ने हिरासत में लिया
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पत्थरबाजी हुई है। कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में जमकर हंगामा कर पथराव किया है। कई लोगों के घायल होने की सूचना है। आरोपित 36 छात्र हिरासत में लिये गये है।

चित्तौड़गढ़ 26 अगस्त: राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अल्लाह-हु-अकबर के नारे और कश्मीरी छात्रों की पत्थरबाजी से तनाव पैदा हो गया है। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र का है। यहां मेवाड़ यूनिवर्सिटी कैम्पस में शुक्रवार रात कश्मीरी छात्रों ने जमकर हंगामा किया। एकजुट धार्मिक नारों के साथ कैंपस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। इस उत्पात के बाद कैंपस पहुंचे दूसरे गुट के लोगों पर हथियारों से हमले के भी आरोप हैं। घटना में कई हिंदू छात्र घायल हैं । पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश में 36 कश्मीरी छात्र हिरासत में लिये गये है। फिलहाल मामला शांत लेकिन तनावपूर्ण बना है।
दो गुटों में कहासुनी के बाद बवाल, तोड़फोड़ और हंगामा

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात यह घटना मामूली कहासुनी से शुरू हुई। यूनिवर्सिटी कैंपस की मेस में खाने के दौरान बिगड़ी बात देखते ही देखते बढ़ती गई। दो छात्र गुटों में मामूली बात पर विवाद से झगड़ा शुरू हो गया। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े में आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए। कश्मीरी छात्रों पर मेस में जमकर तोड़फोड़ के आरोप भी लगे हैं।

अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगाए, पथराव किया फिर जानलेवा हमला

यूनिवर्सिटी कैंपस में घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं। कैंपस में अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगाते हुड़दंगी कश्मीरी छात्र दिख रहे हैं। घटना में दो दर्जन से अधिक कश्मीरी छात्रों के स्थानीय लोगों पर हमला करने का आरोप हैं। उनके पास हथियार के भी आरोप हैं। मारपीट में घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें एक को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है।

कैंपस में पुलिस बल तैनात, शांति बनाए रखने की अपील

मेवाड़ यूनिवर्सिटी कैंपस की इस घटना की सूचना पर कस्बे के हिन्दू संगठन यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान कश्मीरी छात्रों की ओर से आपत्तिजनक नारे और पत्थरबाजी के आरोप हैं। फिलहाल कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल है। पुलिस ने दोनों गुटों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में देर रात कैसे बढ़ा बवाल, कश्मीरी छात्रों के पत्थरबाजी से मच गया हड़कंप

कश्मीरी और लोकल स्टूडेंट में झगड़ा:हिंदू विरोधी नारे, पत्थरबाजी और चाकूबाजी, दो हिंदू छात्र गंभीर घायल

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में विवाद में पत्थरबाजी और चाकू बाजी के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।
चित्तौड़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी की मैस में डिनर के दौरान कश्मीरी स्टूडेंट्स और लोकल स्टूडेंट में कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि पत्थरबाजी और चाकूबाजी में दो स्टूडेंट घायल हो गए।

कश्मीरी स्टूडेंट्स लगातार हिंदू विरोधी नारे लगा रहे थे। उनके हाथ में तलवारें भी थी। स्टूडेंट्स का कहना था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को सब पता होने पर भी कोई एक्शन नहीं हुआ। मारपीट की सूचना पर पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची। हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन  भी पहुंचे।

एक घायल को उदयपुर को किया रेफर।

मैस में खाना खाने के दौरान हुआ था विवाद

घायल कृष्ण पाल शर्मा के अनुसार शुक्रवार देर शाम मैस में छात्र राहुल खाना खा रहा था तो वहां मौजूद कश्मीरी स्टूडेंट से उसकी बहस हो गई। बड़ी संख्या में कश्मीरी स्टूडेंट्स ने राहुल पर हमला कर दिया। कश्मीरी स्टूडेंट्स ने हिंदू विरोधी नारे भी लगाये। उनके पास धारदार हथियार भी थे। बाकी स्टूडेंट्स बचाने गए तो उन पर भी हमला कर दिया। हमले में घायल यशपाल शर्मा और कृष्ण पाल शर्मा को जिला हॉस्पिटल भेजा गया। यशपाल शर्मा को हालत खराब होने पर उदयपुर रेफर किया गया। सूचना पर गंगरार थाना पुलिस गई। इससे यूनिवर्सिटी के छात्रों में आक्रोश है।         प्रत्यक्षदर्शी छात्र 

राजस्थान पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार (25 अगस्त) रात मेस में कहासुनी के बाद स्थानीय और कश्मीरी छात्रों आपस में उलझ गये. दो गुटों में बंटे छात्रों ने आपस में मारपीट करते हुए जमकर पत्थरबाजी की. झगड़े में सात युवक घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अबतक 36 विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार यूनिवर्सिटी कैंपस के मेस छात्र खाने को लाइन में लगे थे. तभी स्थानीय और कश्मीरी छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े में एक पक्ष के छात्रों ने दूसरे पक्ष के छात्र को पीट दिया. इसी बीच एक युवक पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. झगड़े की सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंचने पर वे लोग भी यूनिवर्सिटी पहुंच गये.

एक छात्र की हालत नाजुक

लोगों की भीड़ देख कश्मीरी छात्रों ने पथराव किया, जिसके बाद स्थानीय युवकों ने भी पथराव किया. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई,स्थिति नियंत्रित करने को मौके पर पुलिस है.गंभीर घायल दो युवक जिला चिकित्सालय में इलाज को भर्ती हैं.मामले में पुलिस ने 36 लोगों को हिरासत में लिया है। घायल छात्र आयुष की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उसे बेहतर इलाज को उदयपुर रेफर किया गया है.मामले की गंभीरता को देख शनिवार (26 अगस्त) को भी यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस बल तैनात है.युनिवर्सिटी प्रबंधन ने एक कमेटी गठित की गई है,जिसकी जांच बाद मामले में उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है.

पुलिस ने क्या कहा?

घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक श्रवणदास संत ने कहा कि, हॉस्टल में बच्चे लाइन लगकर खाना खा रहे थे. खाना पहले लेने को लेकर दो बच्चे आपस में उलझ गए और उन दोनों में फीजिकल फाइटिंग हुई. मौके पर मौजूद बच्चों ने दोनों का झगड़ा छुड़ा दिया. इस लड़ाई के बाद सभी अपने रुम में चले गये. जब ये बात छात्रों ने अपने ग्रुप में फैलाई, तो दोनों ही गुट इकट्ठा होकर कैंपस के खुले में आ गये. इस दौरान दोनों गुटों में आमने सामने से पत्थरबाजी हुई, जिसमें लगभग 7 से 8 बच्चे चोटिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति काबू में कर ली है. शांतिभंग में 36 बच्चे हिरासत में हैं. इस घटना में दो प्रकरण दर्ज किये गये हैं.

स्टूडेंट्स का आरोप- यूनिवर्सिटी प्रशासन नहीं लेता एक्शन

स्टूडेंट्स के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रशासन से कई बार शिकायत की गई कि कश्मीरी स्टूडेंट के पास हथियार रहते हैं, लेकिन चेकिंग नहीं होती। यूनिवर्सिटी में यह पहली घटना नहीं है। मेवाड़ निजी यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप का लालच देकर बाहरी स्टूडेंट को अधिकाधिक एडमिशन देती है,जबकि लोकल स्टूडेंट्स हतोत्साहित किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *