कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ की कमाई 156 करोड़ तो तमिल फिल्म ‘पीएस-1’ की 256 करोड़

Kantara Vs Ponniyin Selvan: बॉक्स ऑफिस पर 23 दिन बाद कैसा है कांतारा और पोन्नियिन सेल्वन का हाल, जानिए सब कुछ
‘कांतारा’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 23 दिन बीत चुके हैं। 23 दिन बाद इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई है और अब तक कितना कलेक्शन किया है, यहां सारी डीटेल दे रहे हैं। ‘कांतारा’ को हिंदी में भी कुछ दिन पहले रिलीज किया गया।

हाइलाइट्स
‘पोन्नियिन सेल्वन’ और ‘कांतारा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
‘पोन्नियिन सेल्वन’ ने 23 दिनों में 255.97 करोड़ कमाए
‘कांतारा’ ने 155.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

kantara vs ps 1 collection
कांतारा और पोन्नियिन सेल्वन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में लगातार पिट रही हैं, वहीं साउथ की फिल्मों की चांदी हो रही है। दिवाली आ चुकी हैं, लेकिन पिछले 23 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर टिकी साउथ की दो फिल्में ताबड़तोड़ नोट छाप रही हैं। हर कोई इन दो फिल्मों की परफॉर्मेंस से हैरान है। ये दो फिल्में हैं ‘कांतारा’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1’। इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर ‘थैंक गॉड’ और ‘राम सेतु’ जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएंगी, इस पर तो हम बाद में बात करें। पर पहले ‘कांतारा’ और PS-1 की बात कर लेते हैं, जो 23 दिन बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
Kantara ने जहां 23 दिनों में 155.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं Ponniyin Selvan Part 1 ने 255.97 करोड़ रुपये कमाए हैं। लेकिन इन दोनों फिल्मों ने 23वें दिन कितनी कमाई की है और मूल भाषा व हिंदी में कितना बिजनस किया है, यह यहां विस्तार से जानते हैं।
‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ की 23 दिन की कमाई
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1’ की। मणिरत्नम की यह फिल्म खूब जोर-शोर के साथ 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, जायम रवि और कार्ति जैसे बड़े स्टार्स से सजी इस फिल्म से फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ लोगों को बेहद उम्मीदें थीं। यह फिल्म उन उम्मीदों पर खरी भी उतरी। तभी तो पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करने वाली ‘पोन्निनियन सेल्वन 1’23 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी है। वहीं ‘गुडबाय’,’कोड नेम: तिरंगा’ और ‘गॉडफादर’ जैसी फिल्में कमाई को ‘फड़फड़ाती’ ही रह गईं।

‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने 22वे दिन तमिल में 42 लाख तो तेलुगू भाषा में 1 लाख की कमाई की थी। वहीं हिंदी भाषा से इस फिल्म ने 8 लाख रुपये कमाए थे। जबकि 23वें दिन इस फिल्म ने करीब 1.50 करोड़ की कमाई की है। इन 23 दिनों में ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की कमाई 255.97 करोड़ हो चुकी है।

‘कांतारा’ की 23 दिन की कमाई

अब बात करते हैं ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ की। इस फिल्म की कन्नड़ भाषा में पॉपुलैरिटी और सफलता को देखते हुए 14 अक्टूबर को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया। इस फिल्म ने 22 दिनों में 146.30 करोड़ की कमाई की थी। 23वें दिन ‘कांतारा’ ने सभी भाषाओं से 9.65 करोड़ रुपये कमाए। इसमें से कन्नड़ भाषा से 4.85 करोड़ रुपये, हिंदी भाषा से 2.55 करोड़ रुपये और तेलुगू भाषा से 1.5 करोड़ रुपये कमाए। इसी तरह इसने तमिल से 25 लाख और मलयालम भाषा से 5 लाख रुपये की कमाई की।

23 दिनों में कन्नड़ भाषा से ‘कांतारा’ की कमाई

‘कांतारा’ 23 दिनों में सभी भाषाओं से देशभर में 155.95 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इन 23 दिनों में मूल भाषा यानी कन्नड़ में इस फिल्म ने 113.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सबसे कमाल बात यह है कि इसका क्रेज हिंदी बाजार में जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इसकी कमाई हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जमकर देखने को मिल रही है। महज 16 करोड़ के बजट में बनी ‘कांतारा’ ने 23 दिनों में 170 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करके ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया है।

23 दिनों में ‘कांतारा’ की कुल कमाई – 146.3 करोड़ रुपये

हिंदी में – 19.06 करोड़ रुपये
तेलुगु में- 19.05 करोड़ रुपये
तमिल में- 2.15 करोड़ रुपये
मलयालम में – 1.2 करोड़ रुपये
कन्नड़ में- 113.95 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *