आईआईटी रुड़की ने घोषित किए 14 पूर्व छात्रों को पुरस्कार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के पूर्व विशिष्ट विद्यार्थियों के लिए सालाना पुरस्कारों की घोषणा

रुड़की, 29 सितंबर 2021ः आईआईटी रुड़की ने साल 2021 के लिए अपने विशिष्ट पूर्व विद्यार्थी पुरस्कार (डीएए), उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार (ओएसए) और विशिष्ट युवा पूर्व विद्यार्थी (डीवाईएए) की घोषणा की। आईआईटी रुड़की अपने पूर्व विद्यार्थियों को उनके चुने हुए करियर में उत्कृष्ट योगदान के लिए हर वर्ष ये सम्मान देता है। गौरतलब है कि पहली बार ओएसए संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों को अल्मा मेटर की उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया गया।
डीएए, डीवाईएए और ओएसए के लिए पूरी दुनिया से नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं और इस वर्ष क्रमशः डीएए एवं डीवाईएए 2021 के लिए 163 और 37 नामांकनों पर विचार किया गया। बीते वर्षों में संस्थान के स्नातकों ने उद्योग, व्यवसाय, सरकार, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में उत्कृष्टता और प्रतिष्ठा प्राप्त करने के साथ-साथ सफल उद्यमी बन कर या समाज सेवा में योगदान देकर संस्थान का नाम ऊंचा किया है।

2021 के डीएए पुरस्कार विजेता हैंः
अनुसंधान में उत्कृष्टताः
1. प्रोफेसर.ओ.पी. मलिक (1962 एमई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), प्रोफेसर एमेरिटस, कैलगरी विश्वविद्यालय, कनाडा
2. प्रोफेसर राजीव आहूजा (1986 एमएससी, भौतिकी), निदेशक आईआईटी रोपड़ और प्रोफेसर, उप्साला विश्वविद्यालय, उप्साला, स्वीडन
प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट नवाचार :
1. डॉक्टर दिनेश श्रीवास्तव (1982 बीई मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग), अध्यक्ष और सीईओ, परमाणु ईंधन परिसर, हैदराबाद
2. डॉक्टर एस.एस.वी. रामकुमार (1984 एम एससी, रसायन विज्ञान), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निदेशक (शोध एवं विकास) और बोर्ड के सदस्य
सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के नेतृत्व में उत्कृष्टताः
सरकारी क्षेत्रः
1. डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जोशी (1981 बीई इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग), सेवानिवृत्त मुख्य सचिव, तेलंगाना सरकार।
सार्वजनिक क्षेत्रः
2. डॉक्टर दिनेश कुमार लिखी (1981 बीई मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग), सेवानिवृत्त अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, मिधानी।
निजी क्षेत्र के नेतृत्व में उत्कृष्टताः
1. श्री सौरभ अग्रवाल (1982 बीई केमिकल इंजीनियरिंग), ग्रुप सीएफओ और निदेशक, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड।
2. श्री सुमित धवन (1996 बीई कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), प्रेजिडेंट वीएमवेयर, पालो ऑल्टो, कैलिफोर्निया, यूएसए।
उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार (ओएसए)ः
श्रेणी 1ः आईआईटीआर के लिए संसाधन संवर्धन
1. श्री पीताम्बर शिवनानी (1986 बीई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), एमडी और सीईओ जीई, टीएंडडी इंडिया लिमिटेड
ऽ श्रेणी 2ः शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना
1. डॉक्टर किरण पनेसर (1989 बीई कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, गूगल इंक. सीए, यूएसए।
2. श्री प्रदीप कुमार भटनागर (1970 बीई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट टेक्निकल।
विशिष्ट युवा पूर्व विद्यार्थी पुरस्कार (डीवाईएए)ः
1. डॉक्टर राजू कुमार गुप्ता (2005 बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग), एसो. प्रोफेसर, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी कानपुर।
2. श्री अंकित गर्ग (2010 बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग), सीईओ और सह-संस्थापक, वेकफिट।
3. श्री मुकुल रुस्तगी (2013 बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग), सीईओ और सह-संस्थापक, क्लासप्लस।
मीडिया को यह जानकारी देते हुए प्रोफेसर ए.के. चतुर्वेदी, निदेशक, आईआईटी रुड़की ने कहा, ‘‘आईआईटी रुड़की का सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ये पुरस्कार पाने में निस्संदेह काफी प्रतिस्पर्धा रही है। इस वर्ष हमें अपने 14 पूर्व विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देने की बहुत खुशी है। मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।‘‘
ये पुरस्कार आईआईटी रुड़की के स्थापना दिवस यानी 25 नवंबर, 2021 को प्रदान किए जाएंगे।
कृपया पुरस्कार विजेताओं के लिंक नीचे देखें
https://awards.iitr.ac.in/web/daa-2021.php

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *