अंकिता हत्या: पुलकित पर गैंगस्टर एक्ट की तैयारी, संपत्तियां जब्ती भी

Ankita Bhandari Murder Case: Gangster Will Imposed On All Three Accused Including Pulkit
पुलकित समेत तीनों आरोपितों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्तियां होंगु जब्त

पुलकित के कई और कारनामों के बारे में भी पुलिस को पता चल रहा है। इसके लिए एक अलग से टीम बनाई गई है। यह टीम उससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।

आरोपित पुलकित आर्य

अंकिता भंडारी के हत्यारोपित पुलकित पर पुलिस और अधिक शिकंजा कसने की तैयारी में है। उसका यह अकेला अपराध नहीं है। इससे पहले उस पर धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज हैं। इनमें से एक हरिद्वार में दर्ज है। ऐसे में अब पुलिस गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई करेगी।

मुकदमे में अन्य दोनों आरोपितों को भी शामिल किया जाएगा। फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि एसआईटी पुलकित व अन्य दो आरोपितों के खिलाफ सुबूत जुटाने में लगी हुई है।

पुलकित के कई और कारनामों के बारे में भी पुलिस को पता चल रहा है। इसके लिए एक अलग से टीम बनाई गई है। यह टीम उससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा कि उसका व्यवहार अपने साथ वाले लोगों के साथ ठीक नहीं रहता था। उस पर हरिद्वार में एक धोखाधड़ी का मुकदमा भी विचाराधीन है।

ऐसे में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। दोनों आरोपितों को भी इसकी गैंग का सदस्य बनाया जाएगा। फिलहाल जो जानकारी मिल रही, उनको इस मुकदमे की विवेचना में शामिल किया जा रहा है।

पुलकित के रिजॉर्ट के बारे में भी जानकारी इकट्ठा हो रही है। उसने कितनी अवधि में किस स्रोत से पैसा इकट्ठा किया, यह भी पता लगाने की कोशिश है। यदि उसकी अवैध संपत्तियां सामने आती हैं, तो गैंगस्टर में उन पर भी कार्रवाई होगी। जहां तक रिजॉर्ट की बात है तो इसकी कई विभाग भी जांच में जुटे हुए हैं।

अंकिता हत्याकांड पर उत्तराखंड सरकार का क्या बना एक्शन प्लान? CM पुष्कर सिंह धामी ने किया खुलासा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्यांकाड की तह तक जाएगी। इस मामले में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्यांकाड की तह तक जाएगी। इस मामले में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री कैंप आफिस के मुख्य सेवक सभागार में नंदा गौरा देवी योजना में छात्राओं को धनराशि वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जब बेटियों के साथ दुर्व्यहार होता है तो मन में ग्लानि होती है। बेहद दुख होता है।

बेटियों का अपमान हमारा अपना अपमान है। सरकार प्रदेश में एक नजीर स्थापित करना चाहती है कि प्रदेश में बालिकाएं निर्भय होकर जी सकें। अपने काम करें। बेटियों के साथ अन्याय करने वालों को न तो समाज में ही कोई जगह है और न ही उत्तराखंड में कोई जगह है। इसीलिए अंकिता भंडारी के प्रकरण में सरकार ने तत्काल निर्णय लिया। आज आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनके अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण भी किया गया है।

ऐसा नहीं है कि गिरफ्तारियां हो गईं और केस खत्म हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की आखिरी तह तक जाया जाएगा कि आखिरकार इसमें कौन कौन लोग शामिल थे। एसआईटी इसकी जांच कर रही है। किस किस की संलिप्तता है और कौन कौन सहभागी है, सबको देखा जाएगा। हर दोषी को सजा मिलेगी।

हरीश रावत बोले- कौन हैं वे VIP जिसके लिए अंकिता पर बनाया जा रहा था दबाव, मृतका अंकिता भंडारी के परिवार से मुलाकात की। वीडियो

उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी देवभूमि की संस्‍कृति को कलंकित करने का प्रयास किया गया है। उन्‍होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी से बात की।

उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मृतका अंकिता भंडारी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि वीआइपी गेस्‍ट को एस्‍कार्ट करने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था।

अंकिता के परिवार से मिले हरीश रावत

आज सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पौड़ी जनपद के श्रीकोट गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक अंकिता भंडारी के मां और पिता से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता भी की।

अंक‍िता को जरूर मिलेगा न्‍याय

पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुछ सत्ताधारी नेताओं की शह पर यहां की भोली भाली बच्चियों को देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है। उन्‍होंने कहा कि अंकिता भंडारी पूरे प्रदेश की बेटी थी, उसे न्याय जरूर मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को पौड़ी के श्रीकोट गांव पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता की मां और पिता से की मुलाकात की। इस दौरान पीड़ि‍त परिवार ने हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता भी की। तथा वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पौड़ी के श्रीकोट गांव पहुंच मृतका अंकिता भंडारी के मां और पिता से मुलाकात की। उनसे पीड़ि‍त परिवार ने अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीड़ि‍त परिवार व ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

पिता बोले, राजस्व पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने को करवाया इंतजार

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि उन्हें बेटी की रिपोर्ट लिखाने के लिए राजस्व पुलिस ने ढाई घंटे तक तक इंतजार करवाया। मां सोनी देवी ने हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की।

ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें ग्रामीणों ने निम्‍न मांग की।

1-अंकिता के हत्यारों का मुदकमा फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।
2-पीड़ि‍त परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए।
परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में लिया जाए।
3-आरोपित पुलिकत आर्य के पिता विनोद आर्य को जांच होने तक कस्टडी में रखा जाए।
4-ग्राम मल्ली से बरसूड़ी वाली रोड का विस्तारीकरण पीड़ि‍त परिवार के घर तक किया जाए। साथ ही मार्ग को अंकिता भंडारी के नाम पर करवाया जाए।
5-सार्वजनिक स्थानों पर अंकिता भंडारी के नाम स्मारक बनाया जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की जांच पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजस्व विभाग की जांच पर सवाल भी उठाया। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में पहले पटवारी को जानकारी होने पर वह अवकाश पर चले गया और दूसरे पटवारी को कार्य सौंपा गया।

इस घटना ने देवभूमि को किया कलंकित

उन्‍होंने कहा कि ये सभी तथ्य जांच के हैं। उन्होंने दुखद घटना को देवभूमि को कलंकित करने वाला बताया। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डाक्टर को शामिल न किए जाने को भी दुर्भाग्य पूर्ण बताया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मिली अंकिता के माता-पिता से, बोली- मैं मां का दर्द समझ सकती हूं

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य सोमवार सायं को मृतका अंकिता के गांव श्रीकोट पहुंची। उन्‍होंने अंकिता के स्वजनों से की मुलाकात। कहा जो संदेह के घेरे में होंगे उन्हें सरकार भी पाताल लोक से ढूंढ निकालेगी।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्या मामले में कुछ आरोपित जेल के सलाखों के पीछे हैं और जो भी संदेह के घेरे में होंगे, वो पाताल लोक में हो तब भी नहीं पहुंचेंगे।

मैं भी एक मां हूं, मां का दर्द समझ सकती हूं

इसके लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही है। मैं भी एक मां हूं, मां का दर्द समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि श्रीकोट गांव में स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को उच्चीकृत आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की दिशा में कार्य होगा।

अंकिता सबकी बेटी थी

सोमवार सायं को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या मृतका अंकिता भंडारी के गांव श्रीकोट पहुंची। उन्होंने मृतका अंकिता के माता-पिता से मुलाकात कर कहा कि अंकिता सबकी बेटी थी।

-हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सजा दिलाने को सरकार जुटी है ताकि देवभूमि में कोई ऐसा दुस्साहस आइंदा न कर सके।

जल्द ही अंकिता के स्वजनों से मिलने आएंगे मुख्यमंत्री

उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी जल्द ही अंकिता के स्वजनों से मिलने आएंगे। रिसार्ट से पुलिस ने सारे सबूत एकत्रित कर लिए थे। उसी के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई।

ग्रामीण क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस की जरूरत

कबीना मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस की आवश्यकता दिख रही है। इसकी व्यापकता बढ़नी चाहिए। लेकिन कई बार लोग पुलिस थाने, चौकियां खोलने के विरोध में आ जाते है।

जो सहायता बनेगी वो होगी

उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस की आवश्यकता की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होने कहा कि मृतका अंकिता की मां मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। एक विभागीय मंत्री होने के नाते जो सहायता बनेगी वो होगी।

आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी

उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भेजा गया है। हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट से लेकर एसआइटी गठन सभी लिहाज से कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

कांग्रेस ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस का अंकिता हत्याकांड पर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, रिसार्ट पर बुलडोजर चला कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। उन्‍होंने अंकिता की रिसार्ट में हत्या का अंदेशा जताया। कहा यह बताया जाए कि किस रसूखदार व्यक्ति को अतिरिक्त सेवा देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया। उन्‍होंने पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल भी उठाए।

अंकिता की मां की तबीयत बिगड़ी

आज प्रदर्शन के दौरान अंकिता भंडारी की मां बेहोश हो गई थीं। इस पर मेडिकल कॉलेज से डाक्टर को बुलाया गया। उपचार के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *