जोशी ने मसूरी में किया विकसित भारत यात्रा का स्वागत

 

*मसूरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।*

मसूरी 13 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की आई०ई०सी० वैन पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया । बुधवार को गांधी चौक मसूरी में मसूरी मंडल के आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी  मुख्य अतिथि थे। इस दौरान मंत्री ने विभिन्न विभागों की लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ- साथ वंचित लोगों को योजना का लाभ दिया गया। बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी की गई तथा आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी बनाए गए। मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिछले 09 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा हुआ है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी योजना बनायी है, सभी  गरीबों को केन्द्रित कर बनायी है जिसमें आयुष्मान योजना,जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आवास योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्टार्ट-अप योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, सौभाग्य योजना, मातृ वंदना योजना, डिजिटल भारत योजना शामिल है।
मंत्री ने कहा कि अभी सबने देखा ही है कि सिलक्यारा में हुई दुर्घटना में 17 दिन के बाद सभी मजदूरों का सुरंग से बाहर निकाला गया। यह आज तक का सबसे लम्बा रेस्क्यू आपरेशन हुआ है, जिसमें किसी भी मजदूर को खरोंच तक नहीं आयी। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के कुशल निर्देश तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर बन कर यहां के उत्पादों को अर्न्तराष्ट्रीय पहचान दिलवा रहे हैं। अभी तक प्रदेश के 18 उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित कर संतृप्तीकरण  है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2023 को जनपद देहरादून एवं ऊधमसिंह नगर के जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायतों से किया गया। तदोपरांत  25 नवम्बर से उत्तराखण्ड के समस्त विकासखण्डों में यह यात्रा प्रारंभ हुई। जनपद देहरादून में संकल्प यात्रा का उद्घाटन राजभवन से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जनपद ऊधम सिंह नगर में जनपद के स्वयं मैंने हरी झंडी दिखाकर आई०ई०सी० वैन रवाना की थी । आई०ई०सी० वैन से ऑडियो विजुवल ऐड, ब्रोशर, पम्फलेट, बुकलेट आदि से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा से जनपद देहरादून की 401 ग्राम पंचायतों व राज्य के 7795 ग्राम पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सतत कृषि प्रयास के माध्यम से कृषकों में भी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। राज्य में अभी तक लगभग 793 ड्रोन प्रदर्शन तथा 911 मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदर्शन किए गए हैं। लगभग 1101 लाभार्थी कृषकों को केसीसी के लिए नामांकन किया गया है। मंत्री ने कहा कि निश्चित ही यह यात्रा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान उन्होंने पीएम उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की लाभार्थियों को किट वितरित की ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता दायित्वधारी कैलाश पंत, जिला संयोजक रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, गीता कुमाई, पुष्पा पडियार, मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र कर्णवाल, अनीता सक्सेना, उपजिलाधिकारी दीपक सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *