फैक्ट चैक: यकीन मानें, मोदी घृणा प्रेरित कुछ भी कर सकते हैं

फैक्ट चेक: हिटलर की रोने वाली आवाज पर मत जाइए, एडिट किया हुआ है ये वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग बिना नाम लिए पीएम मोदी की तुलना हिटलर से कर रहे हैं और व्यंग कर रहे हैं कि हिटलर भी जनता के गुस्से को शांत करने के लिए अकसर रोता था.
एडोल्फ हिटलर के भाषण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
नई दिल्ली,24 मई 2021,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से कोरोना को लेकर हुई बातचीत के दौरान 21 मई 2021 को भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं. हालांकि कोरोना से निपटने को वाराणसी माडल देश भर में चर्चित हुआ है जिसमें वहां के जिलाधिकारी ने मुनाफाखोरी करते निजी अस्पतालों पर अंकुश लगाने को आयकर विभाग और जीएसटी अधिकारियों का चतुराई भरा इस्तेमाल किया तो वे बिना किसी दंडात्मक कार्यवाही के ही रास्ते पर आ गए। लेकिन मोदी कोरोना वारियर्स के जाने चले जाने का जिक्र करते भावुक हो गए। यह स्वाभाविक सा था लेकिन मोदी विरोधियों को शायद इससे अपना राजनीतिक खेल बिगड़ता लगा तो उन्होंने अपना दिमाग दौड़ाया और मोदी की विश्वसनीयता ज़ीरो करने को हिटलर के एक प्रसिद्ध भाषण के वीडियो को संपादित कर उसमें हिटलर को रूआंसा होकर भाषण देते दिखाया और उसकी मोदी के भाषण से साम्य बैठाया। लेकिन ओरिजनल वीडियो भी तो इतिहास के अध्येताओं ने सुना है ना। तो चालाकी कहां तक चलती?

बहरहाल, वाराणसी में प्रधानमंत्री के इस भावुक होने वाले इस वाकये के बाद से ही विपक्ष उन पर हमलावर हो गया और बहुत सारे लोग ‘#CrocodileTears’ जैसे हैशटैग्स के साथ उनके आंसुओं को नकली बताने लगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर तंज कसते हुए ट्वीट​ किया, “मगरमच्छ निर्दोष हैं”.

इन घटनाक्रमों के बीच सोशल मीडिया पर जर्मनी के तानाशाह शासक एडोल्फ हिटलर के भाषण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिटलर को रूआंसी आवाज में अंग्रेजी भाषा में कहते दिखाया जा रहा है, “मैं अपने दिल की गहराइयों से अभी भी तुमसे प्यार करता हूं.” वीडियो में इस भाषण को सुनने के बाद दर्शकदीर्घा में मौजूद लोगों को जोरदार तालियां बजाते देखा जा सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग बिना नाम लिए पीएम मोदी की तुलना हिटलर से कर रहे हैं और व्यंग कर रहे हैं कि हिटलर भी जनता के गुस्से को शांत करने के लिए अकसर रोता था.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “हिटलर भी रोया था तब हिटलर वाले नेतृत्व के तत्कालीन जर्मनी के क्या हाल हुए थे! हिटलर अपने हर नाकामयाबी और जनता के आक्रोश को शांत और दबाने के लिए बार बार रोता था !”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर हिटलर के भाषण का जो वीडियो वायरल है, वो एडिट किया हुआ है. उसमें हिटलर की असली आवाज हटाकर अलग से रूआंसी आवाज जोड़ी गई है.

ट्विटर पर भी बहुत सारे लोग हिटलर के कथित तौर पर रोने के इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “हिटलर 56 साल में 6 बार रोया था… लेकिन सुधरा अंत तक कभी नहीं.”

क्या है सच्चाई

वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने से हमें इसका एक लंबा वर्जन एक रूसी वेबसाइट पर मिला. यहां मौजूद वीडियो की शुरुआत में अंग्रेजी वॉयसओवर है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “10 फरवरी को हिटलर ने बतौर चांसलर अपना पहला भाषण दिया था.” वायरल वीडियो वाला हिस्सा इस वीडियो में 1 मिनट 25 सेकंड पर शुरू होता है. यहां इसके नीचे अंग्रेजी सबटाइटल लिखकर आता है, “हम झूठ नहीं बोलेंगे, धोखा नहीं देंगे. मैं कभी लोगों से सस्ते वादे नहीं करूंगा.” इस वीडियो में कहीं भी हिटलर की रूआंसी आवाज नहीं सुनाई दे रही, न ही वो अंग्रेजी में बोल रहा है.

वीडियो से जुड़े कुछ अहम सुराग मिलने पर हमने कीवर्ड सर्च किया तो पता चला कि वायरल वीडियो वाकई 10 फरवरी 1933 का है, जब हिटलर ने जर्मनी के चांसलर के तौर पर ‘बर्लिन स्पोर्टप्लास्ट ऑडीटोरियम’ में अपना पहला भाषण दिया था. जर्मन भाषा में दिए गए इस भाषण का अंग्रेजी अनुवाद यहां पढ़ा जा सकता है. इसमें वायरल वीडियो वाले हिस्से का भी जिक्र है, जहां हिटलर कह रहा है, “हम झूठ नहीं बोलना चाहते और लोगों को मूर्ख नहीं बनाना चाहते. यही वजह है कि मैं लोगों से कभी भी सस्ते वादे नहीं करूंगा.”

इस भाषण के वीडियो का आर्काइव्ड वर्जन नीचे देखा जा सकता है. इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा 28 मिनट 12 सेकंड पर आता है.

https://archive.org/details/HitlerSpeechSportpalast1933EntireSpeechMissingPartsReAdded

ऐतिहासिक वीडियो और तस्वीरें संजोने वाली वेबसाइट ‘क्रिटिकल पास्ट’ में भी हिटलर के 10 फरवरी 1933 वाले भाषण का वायरल हिस्सा देखा जा सकता है. इससे पहले ‘फैक्ट क्रेसेंडो’ वेबसाइट भी इस वीडियो की सच्चाई बता चुकी है.

हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि हिटलर के कथित तौर पर रोने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, उसे एडिट करके उसमें रूआंसी आवाज अलग से जोड़ी गई है.

Hitler Speech
Subject: Reparations! Goyim!
“In ourselves alone, lies the future, of the German people. If we raise ourselves, these German people, we can rise too! Just like our grandparents before! Germany was not a gift, they made it themselves!”. Hitler says for the last half of this clip. Doesnt sound so evil now, dods it?

फैक्ट चेक
सोशल मीडिया यूजर्स
दावा
जर्मनी का तानाशाह शासक एडोल्फ हिटलर भाषण देने के दौरान रोने लगा.
निष्कर्ष
हिटलर के रोने का ये वीडियो एडिट किया हुआ है. इसमें रूआंसी आवाज अलग से जोड़ी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *