फैक्ट चैक: कपिल मिश्रा की बहन का मुस्लिम से शादी का दावा है झूठा

इस आशय की पोस्ट पिछले साल से रह-रह कर अलग अलग नामों से आ रही है। झूठी साबित हो चुकी है लेकिन झूठ फैलाने वालों का अभियान समाप्त नहीं हो रहा है। इनमें राजनीतिक प्राणियों से लेकर जिहादी मुसलमान तक शामिल हैं

Quick Fact Check : कपिल मिश्रा की बहन की शादी नहीं हुई मुस्लिम लड़क से, वायरल पोस्‍ट फर्जी है
हमारी जांच में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। तस्‍वीर में कपिल मिश्रा की बहन नहीं है।
नई दिल्‍ली 12 सितंबर। भाजपा नेता कपिल मिश्रा की बहन के नाम पर सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक फर्जी पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें एक तस्‍वीर को वायरल करते हुए दावा किया गया कि कपिल मिश्रा की बहन ने शहजाद अली से शादी कर ली है। हमने एक बार पहले भी ऐसी ही एक पोस्‍ट की जांच की थी। तब हमें पता चला कि वायरल तस्‍वीर 2016 की है। मैसूर की इस तस्‍वीर का दिल्‍ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा से कोई संबंध नहीं है। वायरल पोस्‍ट पूरी तरह फर्जी साबित हुई।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर पुष्‍पेंद्र शाक्‍या ने 31 अगस्‍त को एक तस्‍वीर को अपलोड करते हुए दावा किया : “दिल्ली में हिन्दू #मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले #कपिल मिश्रा की बहन ने की #शहज़ाद अली से शादी। कपिल मिश्रा और भक्तों को नया जीजा मुबारक_हो।”

पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। वायरल पोस्‍ट का आर्काइव्‍ड वर्जन यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

पड़ताल

हमने वायरल पोस्‍ट की पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स इमेज टूल का इस्‍तेमाल किया। इससे हमें ओरिजनल तस्‍वीर एक वेबसाइट पर 2016 को पब्लिश मिली। इसमें बताया गया कि कर्नाटक के मैसूर में हुई एक शादी की पार्टी की यह तस्‍वीर है। यह शादी शकील अहमद और अशिता के बीच हुई थी। दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण स्‍थानीय स्‍तर पर काफी विरोध हुआ था। अशिता ने धर्म बदलकर अपना नाम शाइस्‍ता सुल्‍तान रख लिया था। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।

इससे जुड़ा वीडियो हमें द क्विंट के यूट्यूब चैनल पर 19 अप्रैल 2016 को अपलोड मिला। इसे आप यहां देख सकते हैं।

पड़ताल के दौरान हमने कपिल मिश्रा से भी संपर्क किया था। उन्‍होंने बताया कि उनकी किसी भी बहन की शादी मुस्लिम से नहीं हुई। वायरल पोस्‍ट बेतुकी है।
जांच के अंत में हमने फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि यूजर के चार हजार से ज्‍यादा फ्रेंड हैं।

निष्कर्ष: हमारी जांच में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। तस्‍वीर में कपिल मिश्रा की बहन नहीं है।

CLAIM REVIEW : कपिल मिश्रा की बहन की तस्‍वीरCLAIMED BY : फेसबुक यूजर पुष्‍पेंद्र शाक्‍या
FACT CHECK : False

Fact Check By
Ashish Maharishi
ashishmaharishi

Re-Checked By
Pallavi Mishra
pallavimishraa_

ऐसा नहीं है कि कपिल मिश्रा को राजनीति में पछाड़ने में विफल तत्वों ने छल-कपट का यह दांव पहली बार इस्तेमाल किया हो, पिछले साल किसी पूजा सिंह नाम से चल रहे फेसबुक एकाउंट से यह फेक न्यूज वायरल हुई थी

पिछले साल का Fact Check : दिल्‍ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा की बहन की नहीं हुई किसी मुस्लिम से शादी, फेक है वायरल पोस्‍ट
सोशल मीडिया पर दिल्‍ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा को लेकर एक फर्जी पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें एक शादीशुदा जोड़े की तस्‍वीर को कुछ लोग वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि कपिल मिश्रा की बहन ने शहजाद अली नाम के एक शख्‍स से शादी कर ली। इस पोस्‍ट को दूसरे यूजर्स भी तेजी से वायरल कर रहे हैं।

हमने वायरल पोस्‍ट की जांच की। हमें पता चला कि 2016 में कर्नाटक में हुई एक चर्चित शादी की तस्‍वीर को अब कुछ लोग कपिल मिश्रा की बहन के नाम से वायरल कर रहे हैं।

क्‍या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर पूजा सिंह ने 30 अगस्‍त 2020 को एक तस्‍वीर को अपलोड करते हुए दावा किया भाजपा नेता कपिल मिश्रा की बहन ने एक मुसलमान से शादी कर ली। इस दावे को लेकर पूजा ने अपनी पोस्‍ट में लिखा : ‘#दिल्ली में हिन्दू #मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले कपिल #मिश्रा की बहन ने की #शहज़ाद #अली से की शादी।’ यह पोस्‍ट फेसबुक के अलावा ट्विटर और वॉट्सऐप पर भी खूब वायरल हो रही है।

पड़ताल

हमने तब भी सबसे पहले वायरल हो रही तस्‍वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया था। यह तस्‍वीर हमें coastaldigest.com नाम की एक वेबसाइट पर एक खबर के साथ मिली। 18 अप्रैल 2016 को पब्लिश खबर से पता चला कि तस्‍वीर कर्नाटक के मैसूर की एक शादी की पार्टी की है। यह शादी शकील अहमद और अशिता के बीच हुई थी। दोनों का अलग – अलग धर्म होने के कारण इस शादी का काफी विरोध भी हुआ था। इसीलिए पुलिस का तगड़ा इंतजाम देखने को मिला। अशिता ने धर्म बदलकर अपना नाम शाइस्‍ता सुल्‍तान रख लिया। यह शादी काफी चर्चा में रही थी। पूरी खबर यहां पढ़ें।

पड़ताल के दौरान हमें The Quint के Youtube चैनल पर हमें एक खबर मिली। इसमें विस्‍तार से पूरे इश्‍यू के बारे में बताया गया। वीडियो को 19 अप्रैल 2016 को अपलोड किया गया था। आप इसे यहां देख सकते हैं।

वायरल तस्‍वीर को लेकर हमने कपिल मिश्रा से संपर्क किया। उन्‍होंने इसे बेतुका बताते कहा कि उनकी किसी भी बहन की शादी किसी मुस्लिम से नहीं हुई है। वायरल तस्‍वीर में दिख रही युवती का उनसे कोई संबंध नहीं है।

अंत में हमने फर्जी पोस्‍ट करने वाली यूजर की जांच की। हमें पता चला कि पूजा सिंह नाम की यह यूजर लखनऊ की रहने वाली है। इसे 3764 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: हमारी जांच में कपिल मिश्रा की बहन के नाम से वायरल मैसेज फर्जी निकला। वायरल तस्‍वीर में कपिल मिश्रा की बहन नहीं हैं।

CLAIM REVIEW : कपिल मिश्रा की बहन ने की शहज़ाद अली से की शादी
CLAIMED BY : फेसबुक यूजर पूजा सिंह
FACT CHECK : False

Fact Check By
Ashish Maharishi
ashishmaharishi

Re-Checked By
Pallavi Mishra
pallavimishraa_

रिपीट फैक्ट चेक: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की बहन की शादी को लेकर भ्रामक पोस्ट वायरल

कपिल मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया अब एक पोस्ट वायरल हो रही है. पोस्ट में एक तस्वीर के जरिये दावा किया जा रहा है कि कपिल मिश्रा की बहन ने शहजाद अली नाम के व्यक्ति से शादी कर ली है।
फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा निशाने पर थे। कपिल मिश्रा पर आरोप था कि उनके भड़काऊ भाषण ने लोगों को उकसाया, जिससे हिंसा भड़की. कपिल मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले साल एक पोस्ट वायरल हुई. पोस्ट में एक तस्वीर के जरिये दावा किया जा रहा है कि कपिल मिश्रा की बहन ने शहजाद अली नाम के व्यक्ति से शादी कर ली है. तस्वीर में एक लड़का और लड़की को शादी के कपड़ों में देखा जा सकता है.

हमने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर चार साल पुरानी है और इसमें दिख रही लड़की कपिल मिश्रा की बहन नहीं है. ये तस्वीर अशिता और शकील नाम के एक दंपति की है, जिनकी शादी 2016 में कर्नाटक के मैसूर में हुई थी.

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं, “#दिल्ली में हिन्दू #मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले #कपिल #मिश्रा की बहन ने की #शहज़ाद #अली से की शादी.” इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक पर हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

कैसी की पड़ताल?

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें coastal digest. com नाम की एक वेबसाइट की एक खबर मिली, जिसमें ये तस्वीर मौजूद थी.खबर कर्नाटक के मांड्या के रहने वाले अशिता बाबू और शकील अहमद की शादी के बारे में थी. अशिता और शकील की शादी इसलिए चर्चा में आ गई थी क्योंकि कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने इस शादी को ‘लव जिहाद’ का नाम देकर विरोध किया था. अशिता हिन्दू हैं और शकील मुस्लिम.दोनों 12 साल से प्रेम संबंध में थे. शुरुआत में दोनों के परिवार भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन बाद में वे मान गए थे.

अशिता और शकील की शादी मैसूर में 17 अप्रैल, 2016 को हुई थी. शादी के विरोध से शादी में पुलिस का पहरा भी था. खबरों के मुताबिक, शादी के कुछ पहले अशिता ने इस्लाम अपना नाम शाइस्ता सुलतान कर लिया था. द इंडियन एक्सप्रेस और एनडीटीवी ने भी इस शादी को लेकर खबर की थी.

वायरल पोस्ट को लेकर कपिल मिश्रा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ये भ्रामक है. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट बूम लाइव से बात में कपिल ने कहा कि उनकी तीन बहनें हैं,जिनमें से दो की शादी हो चुकी है.कपिल के मुताबिक,उनकी सगी या दूर के रिश्ते की किसी बहन की शादी मुस्लिम से नहीं हुई है.

यहां पर हमारी पड़ताल में ये बात साबित होती है कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात गलत है. इस तस्वीर का कपिल मिश्रा और उनकी बहन से कोई लेना देना नहीं है.

फैक्ट चेक

सोशल मीडिया यूजर्स

दावा

दिल्ली में हिन्दू-मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले कपिल मिश्रा की बहन ने शहजाद अली नाम के शख्स से शादी की.

निष्कर्ष

तस्वीर में दिख रही लड़की कपिल मिश्रा की बहन नहीं हैं. ये तस्वीर अशिता और शकील नाम के एक दंपति की है, जिनकी शादी 2016 में कर्नाटक में हुई थी. कपिल मिश्रा के मुताबिक, उनकी किसी भी बहन की शादी मुस्लिम से नहीं हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *