फैक्ट चैक: बागेश्वर धाम के पंख. धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी मुस्लिम से नहीं, ब्राह्मण से हुई है

फैक्ट चेक
फैक्ट चेक: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी मुस्लिम से होने की बात बेबुनियाद
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि वो आम हिंदू लड़कियों को तो लव जिहाद से बचकर रहने की सलाह देते हैं, पर उनकी खुद की बहन की शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से हुई है.

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी मुस्लिम से होने की बात बेबुनियाद बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी मुस्लिम से होने की बात निराधार

ज्योति द्विवेदी

नई दिल्ली,07 मार्च 2023,.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि वो आम हिंदू लड़कियों को तो लव जिहाद से बचकर रहने की सलाह देते हैं, पर उनकी खुद की बहन की शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से हुई है.

ऐसा कहने वाले लोग एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिस पर लिखा है, ‘बागेश्वर बाबा ने बहनों को दिया धोखा’. वीडियो के शुरुआती हिस्से में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रवचन देते नजर आते हैं. वो कहते हैं, “तुम मर जाना बिना विवाह के, काना, कुबड़ा, लंगड़ा, लूला- इसको स्वीकार कर लेना बहन. भूल करके भी दूसरे धर्म के व्यक्ति के ऊपर भरोसा मत करना. दूसरे धर्म का व्यक्ति रिफाइंड ऑयल के तेल में हाथ डाल दे, फिर तिल के बोरा में हाथ डाल दे, जितने हाथ में तिल छप जाएं, उतनी बार भी कोई सौगंध खाए तब भी तिल बराबर विश्वास मत करना.”

इसके बाद टीवी शो ‘आप की अदालत’ का एक वीडियो आता है. इसमें पत्रकार रजत शर्मा सवाल करते हैं, “मैंने तो ये भी सुना है कि आपकी बहन की शादी एक मुसलमान से पैसे लेकर आपने करवाई?” इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, “आज भी हमारा मित्र है, अभी पांच दिन पहले ही मिला.”

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बहन की शादी मुस्लिम व्यक्ति से की और शादी करने के पैसे भी लिए खुद करे तो प्रेम और आम आदमी करे तो लव जिहाद ये कैसा दोगलापन है.”

फैक्ट चेक में निकला  कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बहन रीता गर्ग की शादी किसी मुसलमान से नहीं बल्कि कमलेश चौरहा नाम के एक हिंदू ब्राह्मण से हुई थी. कमलेश ने खुद  बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर पंडित धीरेंद्र का वो इंटरव्यू मिल गया जिसका एक हिस्सा वायरल वीडियो में शेयर किया जा रहा है. इस इंटरव्यू में 33 मिनट 40 सेकंड पर रजत शर्मा पूछते हैं, “मुसलमानों से कुछ परेशानी है आपको? ” इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, “बिल्कुल भी नहीं, हमारे तो मित्र भी हैं.” फिर रजत पूछते हैं, “मैंने तो ये भी सुना है कि आपकी बहन की शादी एक मुसलमान से पैसे लेकर आपने करवाई थी.

इस पर धीरेंद्र कहते हैं, “आज भी हमारा मित्र है, अभी पांच दिन पहले ही मिला था. चाय भी पी. और हमारा लगभग 500-600 मुसलमान परिवार हैं जो आत्मा से जुड़े हैं.” इस इंटरव्यू में कहीं भी धीरेंद्र ऐसा कुछ नहीं कहते हैं कि उनकी बहन की शादी किसी मुसलमान से हुई थी. वो सिर्फ अपने एक मुसलमान दोस्त का जिक्र करते हैं जिसने उनकी बहन की शादी के वक्त उनकी आर्थिक मदद की थी.

धीरेंद्र शास्त्री के मुस्लिम दोस्त का क्या कहना है?

शेख मुबारक नामक धीरेंद्र शास्त्री के इस दोस्त का जिक्र कई मीडिया रिपोर्ट्स में है.

‘बीबीसी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बहन का नाम रीता गर्ग है.’एमपी तक’ को दिए गए एक इंटरव्यू में शेख मुबारक बताते हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी बहन की शादी के वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उस वक्त शेख मुबारक ने उनकी करीब बीस हजार रुपये की मदद की थी.

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने शेख मुबारक से संपर्क किया. उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी किसी मुस्लिम से होने की बात को झूठ बताया. शेख खुद धीरेंद्र की बहन रीता गर्ग की शादी में मौजूद थे. उन्होंने कहा, “रीता धीरेंद्र के साथ-साथ मुझे भी राखी बांधती थीं. उनकी शादी छतरपुर के देवरा गांव में हुई थी. उनके पति कमलेश चौरहा एक ब्राह्मण हैं.”

हमने बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी को भी वायरल वीडियो भेजा. उन्होंने भी इसे बेबुनियाद बताया और कहा कि पंडित धीरेंद्र की बहन का विवाह कमलेश चौरहा से हुआ था जो कि एक हिंदू हैं. अंत में हमने धीरेंद्र शास्त्री की बहन रीता गर्ग के पति कमलेश चौरहा को कॉल किया. उन्होंने बताया कि वो ब्राह्मण हैं और रीता से उनकी शादी 27 अप्रैल, 2015 को हुई थी. कमलेश के मुताबिक, रीता, धीरेंद्र शास्त्री की इकलौती सगी बहन हैं. उनकी दूर के रिश्ते की बहनों में से भी किसी की शादी मुस्लिम व्यक्ति से नहीं हुई है.

कमलेश ने हमें अपनी पत्नी रीता के साथ तस्वीरें भी भेजी जिन्हें नीचे देखा जा सकता है.

 

साफ है, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बहनोई के मुस्लिम होने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है.

(छतरपुर से लोकेश चौरसिया के इनपुट के साथ )

 

फैक्ट चेक
सोशल मीडिया यूजर्स
दावा
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बहन की शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से हुई है.

निष्कर्ष
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बहन रीता गर्ग की शादी कमलेश चौरहा नाम के व्यक्ति से हुई थी जो एक हिंदू है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *