अब एक्स रोड़ीज निहारिका तिवारी को गला काटने की धमकी

एक्स रोडीज को गला काटने की धमकी:निहारिका तिवारी से इंस्टाग्राम यूजर्स बोले- अब तेरी बारी; भिलाई के युवक को भी धमकी
जगदलपुर02जुलाई।मशहूर रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर कहा है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है। दरअसल, निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी। जिसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। वहीं भिलाई के एक युवक को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।

निहारिका शूटिंग के लिए इस समय इंडोनेशिया में हैं।

अभी इंडोनेशिया में हैं निहारिका

निहारिका तिवारी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली हैं। अभी शूटिंग के लिए वे इंडोनेशिया में हैं। निहारिका ने फो पर बातचीत कर उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में बताया। एक्स रोडीज ने कहा कि बहुत कम इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर होते हैं जो इस तरह के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। उदयपुर की घटना निंदनीय थी। इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, सिर्फ दर्जी कन्हैयालाल की जिस तरह से हत्या कि गई है उसका विरोध किया है।

इंस्टाग्राम में मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है।

निहारिका ने वीडियो पोस्ट कर ये कहा था…

निहारिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि, खुलेआम मर्डर हो रहा है। हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते। यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिंदू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया हो। हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा।

नूपुर को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन उनका अब क्या जिन्होंने हमारे शिवजी को लेकर गलत बोला।

इंस्टाग्राम में निहारिका को अलग-अलग ID से धमकियां मिली है।

इस तरह की धमकी दी गईं

इंस्टाग्राम में निहारिका को अलग-अलग ID से धमकियां मिली हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि, तेरा गला भी ऐसे ही कटेगा, तू रुक। एक यूजर ने कहा कि, गिनती चालू कर ले। जो तेरा काम है उसी पर ध्यान दे। वरना लेने के देने पड़ जाएंगे। एक यूजर ने लिखा कि इसे भी 4 कंधे पर लेकर जाओ। हालांकि, कइयों ने निहारिका का सपोर्ट भी किया है। कहा कि हम आप के साथ हैं। तो कइयों ने अपना ख्याल रखने की सलाह दी है।

इधर, लगातार मिल रही धमकियों को लेकर निहारिका ने कहा कि मैं इन सब चीजों से डरने वाली नहीं हूं। जिसे जो बोलना है बोलने दो।

नेहारिका ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था।

कुम्हारी के युवक को भी मिली धमकी

नूपुर शर्मा के समर्थन में कुम्हारी के एक 22 साल के युवक ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसके बाद युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। युवक ने इसकी कुम्हारी थाने में FIR भी दर्ज करवाई है। युवक ने पुलिस को बताया कि, वो रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काम करता है। इंस्टाग्राम पर रायपुर के कासिफ समेत 2 लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। युवक ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

BJP बोली- हमारे कार्यकर्ता परिवार को सुरक्षा देने में सक्षम

कुम्हारी के युवक को धमकी मिलने के बाद भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने भी अपना बयान जारी किया है। गौरीशंकर ने कहा कि, जो लोग धमकियां दे रहे हैं वे ये न समझें कि उदयपुर जैसी घटना यहां दोहराई जाएगी। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उस परिवार को सुरक्षा देने में सक्षम है। राज्य सरकार ने FIR तो कर दी है लेकिन, परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *