गौहत्या संरक्षण में पूरा थाना निलंबित, अलवर के जंगल में चल रही थी गौमांस की मंडी

हरियाणा में गोमांस की होम डिलीवरी, SHO सहित 40 कर्मचारियों का पूरा थाना सस्पेंड
राजस्थान में भाजपा सरकार बने अभी सिर्फ दो महीने का समय हुआ है लेकिन सरकार अपने चुनाव में किए गए वादे को पूरा करती हुई दिखाई दे रही है। इसी के मद्देनजर गोतस्करों पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने अलवर के जंगलों में पहाड़ी क्षेत्र के बीच बसे इलाकों में छापामारी कर बड़े पैमाने पर गोमांस की तस्करी करने वाले को धर दबोचा है।
मुख्य बिंदु
हरियाणा में गोमांस की होम डिलीवरी, पुलिस पर गिरी गाज।
राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद गोतस्करों पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई।
विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बना था गोतस्करी।
भाजपा ने कहा था सरकार बनने के बाद जेल में होंगे गोतस्कर।

रेवाड़ी 20 फरवरी 2024। राजस्थान में भाजपा सरकार (Rajasthan BJP) बने दो महीने ही बीते हैं मगर गोतस्करों पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। राजस्थान पुलिस ने अलवर में जंगलों में पहाड़ी क्षेत्र के बीच बसे क्षेत्रों में छापामारी कर बड़े पैमाने पर गोमांस तस्करी के अड्डों को पकड़ा है। यह कार्रवाई किशनगढ़ बास क्षेत्र के रूंध गिदावड़ा क्षेत्र में की गई है।

जयपुर आइजी रेंज उमेश चंद्र दत्ता और खैरतल-तिजारा एसपी सुरेंद्र सिंह आर्य भी मौके पर पहुंचे और गाेवंश के अवशेष देखकर दंग रह गए। आइजी ने गोतस्करी को संरक्षण देने के आरोप में किशनगढ़ बास थाना के एसएचओ दिनेश मीणा सहित पूरे 40 कर्मचारियों के स्टाफ को निलंबित (40 police suspended in rajasthan) कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में गोवंश का वध कर नूंह और आसपास के क्षेत्रों में गोवंश की होम डिलीवरी तक की जाती थी। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ गोकशी का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने होम डिलीवरी करने वाली 12 से अधिक बाइक और गोवंश को पकड़कर लाने वाली एक पिकअप गाड़ी भी पकड़ी है।

मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदु परिषद सहित अन्य संगठनों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद पूरा थाना निलंबित कर दिया है। वहीं जयपुर पुलिस महानिरीक्षक ने पूरे की जांच कोटपूतली बहरोड पुलिस अधीक्षक नमीचंद को सौपी है।

राजस्थान चुनाव में मुद्दा बना था गोतस्करी
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में गोतस्करी बड़ा मुद्दा बना था। अलवर के सांसद रहे महंत बालकनाथ भी गोतस्करी के मुद्दों को उठाते रहे हैं। उन्होंने तिजारा विधानसभा से चुनाव लड़ते वक्त रैलियों में भी गोतस्करों को चेताया था और पुलिस को भी चेताया था। मगर अब भाजपा सत्ता में है। इसके बाद गोतस्करों पर एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई दिख रही है।

जहां से कांग्रेस विधायक जीते वहीं गोतस्करी ज्यादा
जहां कांग्रेस भाजपा के राज में गोतस्करी बढ़ने के आरोप लगा रही है वहीं भाजपा का भी कहना है कि नूंह के साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस जीती है और कांग्रेस ही गोतस्करी को बढ़ावा दे रही है। अलवर ग्रामीण से जहां नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली विधायक हैं तो रामगढ़ विधानसभा से जुबेर खान और किशनगढ़ बास विधानसभा में भी कांग्रेस के दीपचंद खैरिया विधायक हैं। इसलिए भाजपा अब इसे लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा विषय बनाएगी।

अलवर : जंगल में बीफ की मंडियां! CM भजनलाल का बड़ा एक्शन, 42 पुलिसकर्मी पर हुई कार्रवाई

राजस्थान के अलवर और खैरथल जिले में गांवों में गोकशी और गौ मांस बेचने के मामले में यहां चल रही बीफ की मंडियों से 50 गांवों में गौ मांस सप्लाई हो रहा था.
गौ तस्करी और गोकशी को लेकर एक बार फिर दिल्ली से सटा राजस्थान का जिला अलवर और खैरथल बदनाम हुआ है. खैरथल और अलवर जिले के मेवात इलाके में बीफ (गौ मांस) की मंडी खुलेआम लगने और सोशल मीडिया से होम डिलीवरी के अनावरण के बाद पुलिस चेती है. बताया जा रहा है कि रामगढ़ विधानसभा के बलरामपुर व रूंध गांवों में खुलेआम बीफ की मंडी चलती दिखाई दी. यहां से लगभग 50 गांवों तक रोज होम डिलीवरी दी जा रही थी. हर रोज करीब 20 गायें काटकर गौमांस बेचा जा रहा था.

सोशल मीडिया पर गौमांस की होम डिलीवरी की जानकारी वायरल होते ही राजस्थान पुलिस और प्रशासन हरकत में आया. राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ जंगलों में पहुंचे. वहां  7 गोवंश को मुक्त कराया गया. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

38 पुलिसकर्मियों हुए लाइन हाजिर
इधर वनमंत्री ने बीफ मंडियों की जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी. भजनलाल शर्मा के निर्देश पर आईजी उमेश चंद्र दत्त ने तीन-चार अलग-अलग जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में रूंध, गीदावड़ा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया. रात करीब 9 बजे तक पुलिस कॉम्बिग हुई. आईजी ने किशनगढ़बास थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर किया. मौके पर मिले गौहत्या के प्रमाणों का वैज्ञानिक परीक्षण हो रहा है. मामले की जांच बाद इसमें शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

मामले में प्रारंभिक तौर पर संलिप्त पाए जाने पर चार पुलिसकर्मी ASI ज्ञानचंद,हेड कांस्टेबल रघुवीर,बीट कांस्टेबल स्वयं प्रकाश और रविकांत निलंबित किए गए. शेष कार्रवाई मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप से हुई। मामले की निष्पक्ष जांच को कोटपुतली-बहरोड़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नेमीचंद को जांच सौंपी गई है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मौके से 12 बाइक और एक पिकअप पकड़ी. इसके अलावा गौवंश भी बीहड़ से मिला है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था Video
सोशल मीडिया पर गौहत्या का वीडियो वायरल होने पर प्रदेश में हड़कंप मच गया. कांग्रेस नेता बलराम यादव ने मामला सामने आते ही इसे मीडिया तक पहुंचा सरकार के साथ ही पुलिस की मंशा पर सवाल उठा दावा किया कि इस कारोबार की सूचना पर वे इस पर  15 दिनों से नजर बनाए थे। मामला सही मिलने पर इसका अनावरण कर दिया.

मौके पर मिले थे रेतीले टीले और गहरे गड्‌ढे
जानकारी मिलने पर शाम को जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद दत्ता किशनगढ़बास पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक खैरथल सुरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी योगेश दाधीच, उपाधीक्षक सुरेश कूड़ी, तिजारा उपाधीक्षक मुनेश मीना ने पुलिस के भारी दल के साथ क्षेत्र का जायजा लिया. मौके पर बीहड़ में रेतीले टीले और गहरे गड्ढे दिखे. यहां कई गड्ढों में मिट्टी का ताजा भराव मिला. पता चला कि इसमें साक्ष्य को दफन किया गया है.पुलिस टीम ने बृसंगपुर गांव में दबिश दी, जहां घरों में सिर्फ महिलाएं ही मिली हैं. पुलिस ने एक लड़के और 2 बुजुर्गों से मामले को लेकर गहन पूछताछ की है.

बिजली विभाग ने दिया इन मंडियों को कनेक्शन!
वनमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जंगल में सरकारी जमीन पर खुलेआम गौमांस मंडी चल रही है. यहां विद्युत निगम से बिजली के कनेक्शन हैं.  सरकारी जमीन पर विद्युत कनेक्शन देने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी.  वो किसी को भी नहीं बख्शेंगे.यह गंभीर मामला है, इस संबंध में अधिकारियों की मीटिंग लेकर जिन अधिकारियों की मिलीभगत से यह पूरा खेल चल रहा था, उन सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सरकार इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *