इंग्लैंड बना है भारत और हिंदू विरोधी अड्डा , एशियाई कप में पाकी हार पर मंदिरों पर हमले

क्या भारत के खिलाफ बवाल जानबूझकर नहीं रोकता ब्रिटेन? पाक प्रेम है वजह!

लीसेस्‍टर का बवाल बढ़ गया है। भारतीय उच्‍चायोग ने यहां हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 28 अगस्‍त को एशिया कप मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को हराया था। तभी से यह भारतीयों पर सिलसिलेवार हमले हुए हैं। एक धर्मस्‍थल में तोड़फोड़ भी हुई। यह और बात है कि ब्रिटेन चुप है।

नई दिल्‍ली 20 सितंबर: हिंदू- मुस्लिम विवाद (Hindu-Muslim Tension) अब ब्रिटेन तक पहुंच गया है। ताजा हिंसा की जड़ें भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप मैच (Asia Cup Match) से जुड़ी हैं। तब से पूर्वी ब्रिटेन के लीसेस्‍टर (Leicester Tension) में दोनों समुदायों में तनाव है। यहां तक एक धर्मस्‍थल में तोड़फोड़ और हिंदू धर्म प्रतीकों का अपमान करने की बात भी सामने आई है। 28 अगस्‍त को एशिया कप मैच में भारत से पाकिस्‍तान हार गया था। इसी के बाद से हिंसा और तनाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। छह सितंबर को शहर में पाकिस्‍तानी मुसलमानों ने हिंदुओं को निशाना बनाया था। तब से यह सिलसिला जारी है। यह और बात है कि भारत के खिलाफ इतना बवाल होने के बावजूद ब्रिटेन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जो वीडियो वायरल हुए हैं उनमें देखा जा सकता है कि हंगामा पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है। हालांकि, इन्‍हें रोकने के लिए वह कुछ खास नहीं कर रही है। लीसेस्‍टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ अभद्रता की भारत ने कड़ी निंदा की है। आखिर ब्रिटेन चुप क्‍यों है?
लंदन में भारतीय दूतावास ने लीसेस्‍टर में भारतीयों के खिलाफ हुई हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उसने कहा है कि शहर में हिंदू प्रतीकों और धर्मस्‍थल में तोड़फोड़ निंदनीय है। उसने ब्रिटेन के प्राधिकरणों के सामने यह मामला उठाया है। इसमें इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है। भारतीयों को सुरक्षा देने का मुद्दा भी उठाया गया है।

पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्‍बल ने भी इस पूरे मामले पर अपना नजरिया रखा है। उन्‍होंने कहा है कि यह अभद्रता पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई है। स्थानीय पुलिस के बयान टालमटोल करते नजर आते हैं। उन्‍होंने भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि ब्रिटेन के अधिकारी भारत के खिलाफ प्रदर्शनों को बर्दाश्त करते हैं। यह उसी का नतीजा है।

ब्रिटेन में भारत के खिलाफ प्रदर्शनों को छूट!

ब्रिटेन में भारत के खिलाफ प्रदर्शनों की खबरें पहले भी आती रही हैं। कश्‍मीर के मुद्दे पर आए दिन ब्रिटेन में प्रदर्शन होते हैं। खालिस्‍तान के समर्थन में भी भारत के खिलाफ प्रदर्शनों की अनुमति दी जाती रही है। पिछले साल लंदन में भारतीय उच्‍चायोग के सामने कश्‍मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तानियों ने ब्‍लैक डे का आह्वान किया था। यह भले फ्लॉप शो साबित हुआ था। लेकिन, ब्रिटेन सरकार ने इसे रोकने के प्रयास नहीं किए थे। इसी तरह खालिस्‍तान के समर्थन में प्रदर्शनों को भी रोका नहीं गया था। देखने में आया है कि ऐसे प्रदर्शनों को लेकर ब्रिटेन का रवैया ढुलमुल रहा है। पिछले महीने की ही बात है। जब 15 अगस्‍त के दिन भारत ने अपनी आजादी का जश्‍न मनाया था। तब पूरे ब्रिटेन में अलग-अलग जगहों पर कश्‍मीर की आजादी और खालिस्‍तान की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों के दौरान भारत विरोधी नारे लगे थे। कश्‍मीर में मानवाधिकार उल्‍लंघन के आरोप लगाए गए थे।
ब्रिटेन भारत से तमाम मुद्दों पर सहयोग तो चाहता है। लेकिन, अपनी बारी आने पर वह ऐसा करते हुए नजर नहीं आता है। उसकी संसद में भी कश्‍मीर का मुद्दा उठता रहा है। कई सांसद इसे लेकर पाकिस्‍तान के साथ हमदर्दी जताते रहे हैं। तब ब्रिटेन भूल जाता है कि यही वह पाकिस्‍तान है जिसने सालों साल उसकी और अमेरिका की आंखों में धूल झोंकी है। अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तान की दोगली पॉलिसी के कारण नाटो की फौजें तालिबान को शिकस्‍त नहीं दे पाईं।

लीसेस्‍टर में कैसे शुरू हुई हिंसा?

28 अगस्‍त को एशिया कप मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को हराया था। जब भारतीय समुदाय इसका जश्‍न मना रहा था तब पाकिस्‍तानी मुस्लिमों की भीड़ ने इन पर हमला बोला था। लीसेस्‍टर में यह बवाल हुआ था। एक हफ्ते बाद 4 सितंबर से हिंदुओं पर सिलसिलेवार हमले होने लगे। पाकिस्‍तानियों ने हिंदुओं के प्रतीकों को भी निशाना बनाया है। इसके उलट मीडिया में हिंदुओं को आक्रामक दिखाने की कोशिश की जा रही है।

Leicester Violence: इंग्लैंड के लीसेस्टर में पाकिस्तानियों और भारतीयों में झड़प, मंदिरों पर हमले के बाद दंगे, ऐक्शन में पुलिस

ब्रिटेन के लीसेस्टर में पाकिस्तानियों और भारतीयों में झड़प के बाद अशांति बनी है। पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मुसलमानों  को सड़कों पर  देखा जा सकता है।

हाइलाइट्स
इंग्लैंड के लीसेस्टर में पाकिस्तानियों और भारतीयों में झड़प बाद तनाव
मंदिर पर मुसलमानों  ने किया हमला

इंग्लैंड के लीसेस्टर में पाकिस्तानी और भारतीयों में झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इस झड़प की शुरुआत करीब एक हफ्ते पहले ही हो गई थी। तब मुसलमानों ने हिंदुओं के धार्मिक प्रतीक उखाड़ दिये थे। रविवार रात को दोबारा मुसलमानों ने सड़कों पर उतरकर मंदिरों  में तोड़फोड़ की। घटना के बाद लीसेस्टर समेत ब्रिटेन के कई हिस्सों में तनाव दोबारा बढ़ गया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मुसलमानों  को सड़कों पर देखा जा सकता है। भीड़ ने मंदिरों  को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की।

धार्मिक संगठनों ने शांति की अपील की

इस घटना के बाद हिंदुओं के प्रवक्ता ने कहा कि कल बेलग्रेव रोड पर मुसलमानों को प्रदर्शन, हिंसा और आतंक फैलाते देखा गया। इन लोगों ने मंदिरों में तोड़फोड़ भी की। हम इस तरह के व्यवहार को देखकर हैरान और दुखी हैं। कृपया सुरक्षित रहें, हम अपने समुदाय से व्यवस्था बनाए रखने, एकता में रहने और शांति की आशा करते हैं।

Two policemen stabbed near Leicester Square in London.
पूरे शहर में भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती

लीसेस्टर के पुलिस प्रमुख ने भी एक वीडियो जारी कर लोगों से इस हिंसा में शामिल न होने का आग्रह किया। कल रात जारी वीडियो में चीफ कांस्टेबल रॉब निक्सन ने कहा: ‘हमें शहर के पूर्वी लीसेस्टर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अव्यवस्था के फैलने की कई रिपोर्टें मिली हैं। सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की तैनाती  है। उन्हें लोगों को खदेड़ने और किसी को भी रोककर जांच करने की शक्तियां दी गई हैं। कृपया कोई भी ऐसे प्रदर्शनों में शामिल न हों। हम सभी से शांति बनाए रखने की मांग कर रहे हैं।

दो लोग गिरफ्तार, जांच जारी

लीसेस्टरशायर के पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार रात और रविवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को हिंसा और संपत्तियों को पहुंचे नुकसान के कई घटनाओं की सूचना दी गई है और जांच की जा रही है। हम लीसेस्टर के मेल्टन रोड पर एक मंदिर के बाहर एक आदमी को झंडा खींचते हुए एक वीडियो के बारे में जानते हैं। हम स्थानीय समुदाय के नेताओं के समर्थन से बातचीत और शांति का आह्वान जारी रखेंगें। हम शहर में हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Britain Leicester Violence Reason Police Call For Calm After Outbreak Between Groups Outside Religious Centre In Leicester

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *