दून विवि बनेगा सेंटर अॉफ एक्सलेंस, 93 स्वर्ण पदकों में 65 छात्रायें

दून विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह, 93 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने पदक से किया सम्मानित

दून विवि के दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने स्नातक और स्नातकोत्तर इंटीग्रेटेड के मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा। स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं का सभी विद्यार्थियों एकेडमिक काउंसिल और एक्सक्यूटिव काउंसिल ने स्वागत किया।

दून विवि दीक्षांत समारोह: डिग्री पाकर खिले चेहरे, राज्यपाल ने कहा- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा विवि

समारोह में दून विश्विद्यालय के 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 बैच के छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। वहीं 2017, 2018, 2019, 2020 बैच के स्वर्ण पदक विजेताओं को डिग्री प्रदान की गई।

दून विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह

देहरादून 15 दिसंबर में दून विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2017-18,19 और 20 के 93 मेधावियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विवि ने वरिष्ठ समाजसेवी माता मंगला और श्रीमहंत देवेंद्र दास को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट.जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने कहा कि दून विवि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा।

राज्य की महिलाओं ने हमेशा खुद को सिद्ध किया
बुधवार को विवि परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि मेरे सामने जो युवा बैठे हैं, इन्होंने ही भविष्य में देश को लीडरशिप देनी है। इन युवाओं में असीमित संभावनाएं हैं। इन युवाओं का हौसला, साहस, लगन और ऊर्जा भारत को विश्व में प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान दिलाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बालिकाओं की शिक्षा का प्रतिशत अधिक है। बालिकाएं हर क्षेत्र में खुद को सिद्ध कर रही हैं। राज्य की महिलाओं ने हमेशा खुद को सिद्ध किया है।

 

राज्य के पर्वतीय क्षेत्री की परिश्रमी व आत्मविश्वासी महिलाएं पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। मुझे सुनकर अच्छा लगा कि दून विवि में छात्र कई विदेशी भाषाएं सीख रहे हैं। हमें संस्कृत, पाली, प्राकृत, गुरुमुखी समेत 300 अन्य भाषाओं को भी प्रोत्साहित करना। राज्य के सुदूर क्षेत्रों में महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक सशक्तीकरण का नया अध्याय लिख रही हैं। देहरादून एक उत्कृष्ट एजुकेशन हब है। यहां के विश्वविद्यालयों को स्वायत्त के साथ ही जवाबदेह भी बनना होगा। विश्वविद्यालयों को रिसर्च और एजुकेशन में लीडरशिप देनी होगी।

हंस फाउंडेशन की प्रणेता माता मंगला ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने आयोजन की थीम सशक्त महिला, सशक्त समाज बनाई है। यह उन सभी महिलाओं के लिए समर्पित है, जिन्होंने अपने दम पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया के तमाम हिस्सों में समाजसेवा कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।

कई शिक्षाविद रहे कार्यक्रम में मौजूद

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो्फेसर हेमचंद, आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो्फेसर सुनील जोशी, संस्कृत विवि के कुलपति प्रो्फेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी, भरसार विवि के कुलपति प्रो्फेसर. अजीत कर्नाटक, एसजीआरआर विवि के कुलपति प्रो. यूएस रावत, उत्तराखंड हिमालय विवि के कुलपति प्रोफेसर जेपी पचौरी, मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर. ओपीएस नेगी, जबलपुर विवि के पूर्व कुलपति प्रोफेसर. पीडी जुयाल, रूसा के सलाहकार प्रोफेसर एमएसएम रावत, आरसी डंगवाल, प्रोफेसर केडी पुरोहित, पद्मश्री पीसी शर्मा, डाक्टर बीके संजय समेत अन्य मौजूद रहे।

दून विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षा समारोह में कुलाधिपति, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने 93 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। समारोह में वर्ष 2017 से 2020 तक के स्नातक व परास्नातक (इंटीग्रेटेड) के 2102 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 65 छात्राएं शामिल थीं। जिन्होंने विवि के दीक्षा समारोह की थीम ‘सशक्त नारी’ को चरितार्थ किया।

बुधवार को विवि के खेल मैदान में दीक्षा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने दीप जलाकर किया। कुलसचिव डाक्टर एमएस मंदरवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की। सभी विभागों में स्नातक एवं परास्नातक में वर्ष 2017, 2018, 2019 व 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 93 विद्यार्थियों को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। समारोह में विवि के फाइनेंस आफिसर सुनील कुमार रतूड़ी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एससी पुरोहित, प्रोफेसर कुसुम अरुणाचलम, प्रोफेसर आरपी ममगाईं, प्रोफेसर चेतना पोखरियाल, प्रोफेसर हर्ष डोभाल, डाक्टर अरुण कुमार, डाक्टर नितिन कुमार, डाक्टर राशि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

दो विभूतियों को मिली डी-लिट की उपाधि

दीक्षा समारोह में हंस फाउंडेशन की संस्थापक व समाज सेवी माता मंगला व श्रीगुरु राम राय मिशन के श्रीमहंत देवेंद्र दास को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने डाक्टर आफ लेटर्स (डी-लिट) की मानद उपाधि से अलंकृत किया। श्रीमहंत देवेंद्र दास की ओर से उपाधि एसजीआरआर विवि के कुलपति डा. यूएस रावत ने ग्रहण की।

इस तरह प्राप्त की उपाधि

स्नातक के 1269 विद्यार्थी

परास्नातक के 802 विद्यार्थी
शोधार्थी 29
पीएचडी दो
सीडीएस को दी श्रद्धांजलि

दून विवि के दीक्षा समारोह में सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी और हादसे में दिवंगत हुए अन्य वीर सैन्य अधिकारी व कर्मचारियों श्रद्धांजलि दी गई।

दीक्षा समारोह में महिलाओं को समर्पित: कुलपति

दून विवि की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विवि में दीक्षा समारोह की थीम इस वर्ष सशक्त नारी है। उन्होंने कहा कि दून विवि के दीक्षा समारोह के बैनर, आमंत्रण पत्र को उत्तराखंड की एपण कला से सजाया गया था। समारोह महिलाओं को समर्पित है। दून विवि ने उत्तराखंड की 40 महिलाओं को अपनी ही दून कैंटीन में रोजगार दिया गया है।

 इन्हें मिला गोल्ड मेडल

वर्ष 2020: मृणालिनी राजोरा, मानसी महरोत्रा, राहुल खंतवाल, अनिल चौहान, शिखर उनियाल, मोहत कुमार मौर्य, अब्दुल कादिर, सारंगी चमोली, निशा सिंह, उज्ज्वल शर्मा, नेहा पंवार, कंचन शाही, ईशान रयाल, अर्चना बिष्ट, अशोक खंडूड़ी, अंशुल डोभाल।
वर्ष 2019: दीप्ति नेगी, रिचा, रैना सिंह, रश्म भंडारी, अदिति कुमारी, शैलजा शर्मा, इंदिरा कुलहारी, मेघा बहुगुणा, अंकित बेलवाल, रविंद्र भट्ट, स्वाती रावत,अभिषेक चंद, ईना रयाल, अभिषेक भट्ट, ज्योति चक्रवर्ती, कोमल सजवाण।
वर्ष 2018: ऐश्वर्य आनंद, अदिति बिष्ट, श्रुति काला, नेंसी मोर्य, सीवी सक्सेना, प्रिया नौटियाल, भव्या डावर, शिवानी सेमवाल, सच्चितानंद, अनुपमा त्यागी, शिवांगी ढौंडियाल, अभिषेक भट्ट, आशीष शर्मा, अंशी असवाल, आर्य वर्मा, एंजला जैन, प्रिया त्यागी, विवेक पंवार, दीप्ति शर्मा, सुखविंदर सिंह रावत, आंचल शर्मा, रीना कुमारी, निवेदिता नेगी, आकृति शर्मा, सुमेंद्र भंडारी।
वर्ष 2017 : स्वाति अग्निहोत्री, शैली वर्मा, आंचल क्षेत्री, रिधिमा अग्रवाल, कार्मिका कुमारी, आशीष वत्स, स्नेहदीप, राखी, कृतिका बिष्ट, शांतनु ढौंडियाल, नेहा राणा, स्वाति, हिमाद्रि कुमारी, आयुषी नेगी, वैभव बहुगुणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *