दून, हरिद्वार एस एस पी, निदेशक यातायात समेत 20 आईपीएस इधर से उधर

उत्तराखंड में 20 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, देहरादून और हरिद्वार के SSP भी बदले गए

योगेंद्र सिंह रावत को अब हरिद्वार एसएसपी बनाया गया है. वहीं, जन्मेजय खंडूरी को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है. वहीं, नीलेश आनंद भरणे को डीआईजी कुमाऊं की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 20 IPS अधिकारियों के तबादले किये हैं. सबसे बड़ा बदलाव देहरादून और हरिद्वार जिले में हुआ है. इन दोनों ही जिलों के एसएसपी को बदला गया है. उत्तराखंड में काफी लंबे समय से आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया.

शनिवार देर रात शासन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार का एसएसपी बनाया है. वहीं, जन्मेजय खंडूरी को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है. वहीं, नीलेश आनंद भरणे को डीआईजी कुमाऊं की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

इसके साथ ही अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता की जिम्मेदारी दी गई है. एपी अंशुमन को कार्मिक और मुख्यालय का बड़ा दायित्व दिया गया है. जबकि अब तक इस जिम्मेदारी को संभाल रहे पुष्पक ज्योति को कारागार और एसडीआरएफ दिया गया है.केवल खुराना से निदेशक यातायात की जिम्मेदारी वापस लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना बनाया गया है. रिद्धिम अग्रवाल को अब अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्तार मोहसीन को निदेशक यातायात बनाया गया है.

अरुण मोहन शर्मा से पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता की जिम्मेदारी भी वापस ले ली गई है. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को हरिद्वार एसएसपी से हटाकर प्रभारी पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएएम बनाया गया है. लोकेश्वर सिंह को एसपी चंपावत से हटाकर पिथौरागढ़ का एसपी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *