डायल112 पर योगी को हत्या की चौथी धमकी

UP News: डायल 112 पर सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा -‘चार दिन में जो कर सकते हो कर लो’
Threatened to CM Yogi: बीते कुछ महीनों से लगातार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार जान से मारने की धमकी मिलती जा रही हैं। इसी बीच एक बार फिर यूपी पुलिस की आपातकाल सेवा डायल 112 पर मेसेज के माध्यम से किसी संदिग्ध ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है, जिसे लेकर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम सर्विलांस की मदद से आरोपित की तलाश में जुट गई है।

हाइलाइट्स:
यूपी 112 कंट्रोल रूम के वाट्सएप नंबर पर मैसेज कर उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई
112 के ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की लिखित शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई
पिछले साल मई, सितंबर और दिसंबर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का फोन डायल-112 पर क‍िया गया है
लखनऊ 03 मई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के मामले सामने आते रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्स एप नम्बर पर किसी संदिग्ध ने संदेश भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीम अलर्ट जारी करते हुए नम्बर की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।

‘चार दिन में मेरा जो कर सकते हो कर लो’

जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार यानि 29 अप्रैल को देर शाम उत्तर प्रदेश पुलिस के आपातकाल सेवा डायल 112 व्हाट्स एप नंबर पर किसी संदिग्ध व्यक्ति ने संदेश भेजते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी। आरोपित ने अपने धमकी भरे मेसेज में लिखा था कि वह मुख्यमंत्री योगी को 5 वें दिन जान से मार देगा, इसके साथ ही आरोपित ने मैसेज में यह भी लिखा कि अगले चार दिन में मेरा जो कर सकते हो कर लो’।

नम्बर ट्रेस कर आरोपित की तलाश कर रही पुलिस

सूबे के मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरा मेसेज मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में धमकी देने वाले नम्बर की जांच करने के साथ सर्विलांस टीम की मदद से नम्बर को ट्रेस किया गया, लेकिन अभी तक आरोपित से जुड़ी कोई खास जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। हालांकि, संदिग्ध के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में कंट्रोल रूम डायल 112 के आपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जो सर्विलांस सेल की मदद लेकर आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई हैं।

डायल 112 में 29 अप्रैल की शाम 7.58 मिनट पर मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप नम्बर पर एक मैसेज आया था। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें नुकसान पहुँचाने की धमकी दी गई।

मैसेज में योगी को पाँचवे दिन जान से मार देने की धमकी दी गई थी। मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा कि चार दिन के अंदर मेरा जो कुछ कर सकते हो कर लो। यह मैसेज पढ़ते ही ड्यूटी पर तैनात कॉल टेकर अंकित दूबे सन्न रह गए। उन्होंने धमकी भरा मैसेज आने की सूचना ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार को दी।

जिसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मोबाइल धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मुख्यमंत्री के लिए भेजे गए मैसेज को गम्भीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल की मदद से जाँच जारी है। अभी तक संदिग्ध नम्बर की लोकेशन का सही पता नहीं चल सका है।

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 पर फोन कॉल कर के धमकी दी गई थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को AK-47 से मार डाला जाएगा। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज कर के कार्रवाई शुरू की।

मोबाइल नंबर 8874028434 से आए व्हाट्सप्प मैसेज में लिखा था “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 24 घंटों के भीतर AK-47 से भून दूँगा। ढूँढ सको तो ढूँढ लो।” इसके बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। तुरंत ही 112 में तैनात ऑपरेंशंस कमांडर सहेंद्र यादव ने इस मामले की FIR दर्ज करवाई थी।

वहीं सीआरपीएफ के मुंबई कार्यालय को मंगलवार (अप्रैल 6, 2021) की सुबह एक ई मेल भेजा गया। रिपोर्टों के मुताबिक इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी गई।

जानकारी के मुताबिक, मेल में धार्मिक स्थान जैसी जगह पर हमले की बात थी। यह भी लिखा था कि योगी आदित्यानाथ और अमित शाह को फिदायीन हमले में मारा जाएगा। इंडिया टुडे के अनुसार, मेल में उल्लेख था कि ‘हम 11 फिदायीन हमलावर हैं”, जो योगी आदित्यनाथ और अमित शाह को मारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *