बेटी ने किया मुस्लिम से निकाह, अपमानित पिता ने किया पिंडदान, मृत्यु भोज

Madhya Pradesh Jabalpur Father Punished Daughter For Married With Muslim Boy Pinddan Instead Of Kanyadan

Jabalpur News: बेटी ने मुस्लिम लड़के से किया निकाह, पिता ने कन्यादान की जगह पिंडदान किया, मृत्युभोज भी दिया

: पुलिस के पहरे में हिंदू युवक से मुस्लिम युवती की हुई शादी, घरवाले नहीं थे तैयार

जबलपुर में एक पिता ने निकाह करने पर अपनी बेटी को सजा दी है। पिता ने निकाह करने पर बेटी का पिंडदान किया है। इसके साथ ही शोक संदेश छपवाया है। वहीं, लोगों को मृत्युभोज के लिए घर बुलाया है।

जबलपुर 12 जून: मध्य प्रदेश के जबलपुर  में पिछले दिनों एक लड़की ने घर से भागकर निकाह कर लिया था। परिवार के लोगों ने समझाइश दी। इसके बाद भी बेटी मानने को तैयार नहीं हुई है। इसके बाद परिवार के लोगों ने नर्मदा नदी के किनारे जाकर बेटी का पिंडदान कर दिया है। इसके लिए शोक संदेश भी छपवाया गया है। साथ ही पिंडदान के बाद रविवार 11 जून को लोगों को मृत्युभोज में बुलाया गया ।

परिवार ने कहा कि पिता चाहते थे कि हम अपनी प्यारी बेटी का कन्यादान करें। उसने उनकी बाद नहीं मानी और जाकर निकाह कर लिया। इसके बाद पिंडदान किया है। दरअसल, पूरा मामला जबलपुर जिला स्थित गोहलपुर के अमखेरा गांव की है। गांव की रहने वाली एक अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मोहम्मद अयाज से अप्रैल 2023 में कोर्ट मैरिज कर ली।

इसके बाद मुस्लिम रिवाज के साथ निकाह का आयोजन किया गया । निकाह का कार्ड वायरल हुआ जिसमें युवती का नाम बदल दिया गया था। निकाह के कार्ड पर उजमा फातिमा नाम लिखा हुआ था। साथ ही नीचे में उसके पिता का सही हिंदू नाम लिखा था। इससे परिवार बहुत आहत हुआ। परिवार का कहना था कि हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा  धूमिल में मिलाने को जानबूझकर ऐसा कार्ड प्रिंट करवाया गया था।

पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

इस मामले ने हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे। मुस्लिम युवक पर धर्मांतरण समेत लव जिहाद का आरोप भी लगाया। मैरिज सर्टिफिकेट में दो गवाह हिंदू थे। उनके दस्तावेज और बयानों में भी मेल नहीं है। वहीं, पुलिस की अब तक की कार्रवाई से लड़की के घर वाले संतुष्ट नहीं हैं।

पिंडदान किया

वहीं, युवती के परिवारवालों ने जबलपुर में ही नर्मदा किनारे जाकर युवती का पिंडदान किया है। पिंडदान करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। इसके साथ ही परिवार ने कहा कि हमारा अब उससे कोई नाता नहीं है। शादी से पहले उसने परिवार के लोगों से बात तक नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *