कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर डेढ़ लाख के चालान

*बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही का विवरण*

देहरादून 30 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी के तहत भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण के पर्यवेक्षण में जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आज दिनाँक 30/04/21 को बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही का विवरण।

*थाना कोतवाली नगर*

कुल चालान- 91
बिना मास्क : 02
सोशल डिस्टेंस: – 89
कुल संयोजन शुल्क -9900/- ₹

*थाना पटेलनगर*

कुल चालान- 77
बिना मास्क : 49
सोशल डिस्टेंस: – 28
कुल संयोजन शुल्क -12600 /- ₹

*थाना डालनवाला*

कुल चालान- 112
बिना मास्क : 06
सोशल डिस्टेंस:- 106
कुल संयोजन शुल्क-13300/- ₹

*थाना कैंट*

कुल चालान- 45
बिना मास्क : 02
सोशल डिस्टेंस: – 43
कुल संयोजन शुल्क-5300/- ₹

*थाना वसंत विहार*

कुल चालान- 30
बिना मास्क : 10
सोशल डिस्टेंस: – 20
कुल संयोजन शुल्क-4000/- ₹

*थाना प्रेम नगर*

कुल चालान- 49
बिना मास्क : 01
सोशल डिस्टेंस: – 48
कुल संयोजन शुल्क-5000/- ₹

*थाना नेहरू कॉलोनी*

कुल चालान- 142
बिना मास्क : 02
सोशल डिस्टेंस: – 140
कुल संयोजन शुल्क-14400/- ₹

*थाना रायपुर*

कुल चालान- 150
बिना मास्क : 00
सोशल डिस्टेंस: – 141
कुल संयोजन शुल्क-18600/- ₹

*थाना क्लेमेनटाउन*

कुल चालान- 67
बिना मास्क : 02
सोशल डिस्टेंस: – 65
कुल संयोजन शुल्क-7500/- ₹

*थाना मसूरी*

कुल चालान- 22
बिना मास्क : 02
सोशल डिस्टेंस: – 20
कुल संयोजन शुल्क-2400/- ₹

*थाना राजपुर*

कुल चालान- 55
बिना मास्क : 07
सोशल डिस्टेंस:- 48
कुल संयोजन शुल्क-8300/- ₹

*थाना ऋषिकेश*

कुल चालान-27
बिना मास्क : 01
सोशल डिस्टेंस: – 26
कुल संयोजन शुल्क-2800 /- ₹

*थाना डोईवाला*

कुल चालान- 65
बिना मास्क : 01
सोशल डिस्टेंस: -64
कुल संयोजन शुल्क-6900/- ₹

*थाना रानीपोखरी*

कुल चालान- 43
बिना मास्क : 4
सोशल डिस्टेंस: – 39
कुल संयोजन शुल्क-4700 /- ₹

*थाना विकासनगर*

कुल चालान- 44
बिना मास्क : 14
सोशल डिस्टेंस: – 30
कुल संयोजन शुल्क-5800/- ₹

*थाना सहसपुर*

कुल चालान- 83
बिना मास्क : 68
सोशल डिस्टेंस: – 15
कुल संयोजन शुल्क-15100/- ₹

*थाना सेलाकुई*

कुल चालान- 30
बिना मास्क : 25
सोशल डिस्टेंस: – 05
कुल संयोजन शुल्क- 5500/- ₹

*थाना रायवाला*

कुल चालान- 55
बिना मास्क : 15
सोशल डिस्टेंस: -40
कुल संयोजन शुल्क-7000/- ₹

*थाना चकराता*

कुल चालान- 08
बिना मास्क : 02
सोशल डिस्टेंस: – 06
कुल संयोजन शुल्क- 1000/- ₹

*थाना कालसी*

कुल चालान- 16
बिना मास्क : 02
सोशल डिस्टेंस: – 14
कुल संयोजन शुल्क-1800/- ₹

*आज किए गए कुल चालान -1211*

*बिना मास्क : 224*
*सोशल डिस्टेंस : 987*
*कुल संयोजन शुल्क:- 1,51,900/- ₹*

*नोट :- उक्त सूचना साँय : 19:30 बजे तक की है।
*कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून दिनांक 30.4.2021*
——————————————–
*लॉकडाउन में कोरोना-19 संक्रमण के बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों उल्लघंन करने पर महामारी एक्ट में 03अभियोग पंजीकृत*
**************************
* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * के निर्देशन में *क्षेत्राधिकारी विकासनगर * के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर* ने लॉकडाउन में कोरोना-19 संक्रमण के बचाव हेतु उत्तराखण्ड शासन के आदेश के आलोक में जिला मजिस्ट्रेट,देहरादून के आदेश निर्देशों का उल्लघंन कर लॉकडाउन के दौरान कंगन स्टोर बिना अनुमति के खोलकर जानबूझकर विधिपूर्वक आदेश का उल्लंघन करने पर कोतवाली विकासनगर बाजार क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त विजय राजन (पुत्र सोमप्रकाश निवासी जैन मंदिर वाली गली मुख्य बाजार विकासनगर) को धारा 188 आईपीसी व 51 आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 में गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त गोपाल मल्होत्रा (पुत्र किशनलाल मल्होत्रा निवासी 14 फीट रोड विकास नगर) द्धारा लहंगा स्टोर खोलकर व अभियुक्त अनुराग माहेश्वरी (पुत्र नरेंद्र महेश्वरी निवासी जैन मंदिर वाली गली) द्वारा पूजा स्टोर खोलकर जानबूझकर विधि पूर्वक आदेश का उल्लंघन करने पर कोतवाली विकासनगर पर उपरोक्त के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

*अभियुक्त गण का नाम पता*
=================
1- *विजय राजन (पुत्र स्वर्गीय सोम प्रकाश निवासी निकट जैन मंदिर गली मेन बाजार विकासनगर)*
2- *गोपाल मल्होत्रा (पुत्र किशनलाल मल्होत्रा निवासी 14 फीट रोड विकास नगर)*
3- *अनुराग माहेश्वरी (पुत्र नरेंद्र माहेश्वरी निवासी जैन मंदिर वाली गली विकासनगर जनपद)

वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज दिनाँक 30/04/21 को पुलिस ने जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमते हुए संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले कुल 370 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिसमे कुल 311 वाहनों को सीज किया गया तथा 59 वाहनों के न्यायालय के चालान किये गए। वर्तमान समय में संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही परंतु कुछ व्यक्तियों इसे गंभीरता से न लेते हुए अनावश्यक रूप से शहर में कई स्थानों पर विचरण कर रहे है, इस दौरान मुख्य मार्गो पर पुलिस बैरियर लगाकर लगातार चेकिंग कर रही है, परंतु उक्त व्यक्ति मुख्य मार्गो से बचते हुए गली कूचों व अन्य लिंक मार्गो का प्रयोग कर अनावश्यक विचरण कर संक्रमण की संभावना बढ़ा रहे है, जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 30/04/21 की देर साँय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घंटाघर देहरादून में सीपीयू व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे कोई भी व्यक्ति जो इस तरह की हरकतों से संक्रमण के फैलने की संभावना प्रबल कर रहे हैं,के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *