कांग्रेस को 48 घंटे की क्राऊड फंडिंग में मिले 2.81 करोड़ चंदा

राहुल गांधी ने क्राउड फंडिंग में दिया खड़गे बराबर चंदा, जानें कांग्रेस को क‍िस राज्‍य के लोगों ने द‍िया सबसे ज्‍यादा डोनेशन

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ‘डोनेट फॉर देश’ क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया है. इस अभियान में राहुल गांधी ने भी 1.38 लाख रुपयों का डोनेशन दिया है. कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के दिन इस अभियान की शुरुआत की थी. कांग्रेस ने पोस्ट कर बताया है कि अब तक कितना चंदा उन्हें मिल चुका है।
इस अभियान में पूरे देश के लोगों से चंदा ले रही है. बीते 48 घंटों के भीतर उसे 1.13 लाख से अधिक लोगों ने कुल 2.81 करोड़ रुपये का चंदा दिया.

मुंबई 20 दिसंबर । अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. कांग्रेस ने भी इस चुनाव के लिए कमर कस ली है. कांग्रेस ने हाल ही में ‘क्राउड फंडिंग’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान में पूरे देश के लोगों से चंदा ले रही है. बीते 48 घंटों के भीतर उसे 1.13 लाख से अधिक लोगों ने कुल 2.81 करोड़ रुपये का चंदा दिया. इसकी जानकारी कांग्रेस ने शेयर की है. कांग्रेस पार्टी का ‘क्राउड फंडिंग’ अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ गत सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 1.38 लाख रुपये के अंशदान के साथ शुरू किया था.

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर यह अभियान शुरू किया गया है. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस अभियान में अंशदान दिया है. राहुल गांधी ने 1.38 लाख रुपये का चंदा पार्टी को दिया है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी को 48 घंटों में मिले कुल चंदे की 80 प्रतिशत की राशि यूपीआई के माध्यम से मिली.

सूत्रों ने बताया कि इस बीच कांग्रेस के ऐप पर 20,000 से अधिक साइबर हमले हुए और ज्यादातर साइबर हमले विदेशों से हुए, साथ ही डेटा चोरी के उद्देश्य से भी 1,340 हमले हुए. सूत्रों के अनुसार अभियान के पहले 48 घंटों में 1,13,700 से अधिक लोगों ने अंशदान दिया, जिससे पार्टी को कुल 2.81 करोड़ रुपये मिले. अधिकतम अंशदान देने वाले राज्यों में महाराष्ट्र (56 लाख रुपये), राजस्थान (26 लाख रुपये), दिल्ली (20 लाख रुपये), उत्तर प्रदेश (19 लाख रुपये) और कर्नाटक (18 लाख रुपये) शामिल हैं.

अजय माकन ने पोस्ट कर दी जानकारी

कांग्रेस पार्टी के इस अभियान की जानकारी राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दी थी. इसके बाद अजय माकन ने भी पोस्ट कर अपनी डोनेट राशि का खुलासा किया है. अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने क्राउड फंडिंग अभियान के लिए 1 लाख 38 हजार रुपये का चंदा दिया है. साथ ही मैं लोगों से भी अपील करता हूं कि जो भी हमारी विचारधारा में विश्वास रखते हैं, उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए मैं आमंत्रित करता हूं.’ बीते रोज राहुल गांधी ने इस क्राउड फंडिंग में डोनेट कर पोस्ट शेयर किया था. इसका एक वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने इसकी जानकारी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *