राष्ट्रमंडल खेल: 22 स्वर्ण समेत 61 पदकों से भारत पदक तालिका में चौथा

CWG 2022: क्लोजिंग सेरेमनी में निकहत और शरत कमल के हाथों में तिरंगा, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण

Commonwealth Games Closing Ceremony: कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉक्सर निकहत जरीन और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे।

बर्मिंघम 08 अगस्त: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल (Sharath Kamal Achanta) और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। 40वर्षीय शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर कुल चार पदक अपने नाम किये। उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया।

दूसरी तरफ जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। रविवार को निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल मैच में नॉर्दर्न आयरलैंड की कार्ली एमसी नाउल को 5-0 से हराया था। निखत पहली बार ही कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही हैं। गेम्स से पहले ही उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने निराश नहीं किया।
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे।

ल्क्क्र्क्स्मेंेेे

नीरज चोपड़ा के न आने से पाकिस्तान के अरशद नदीम ले लपक लिया मौका, कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता

पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशदी नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। यही वही पीटर्स हैं, जिन्होंने नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हराया था। अरशद नदीम ने  5वीं कोशिश में 90.18 मीटर का थ्रो किया, जो इस इवेंट में सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने इसके साथ ही ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को पछाड़ा, जिन्होंने 88.64 मीटर का थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। यह वही पीटर्स हैं, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल छीना था।

यह संयोग की बात ही है कि कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से ठीक एक दिन पहले नीरज चोपड़ा चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अगर वह यहां होते तो उनका लक्ष्य भी 90 मीटर से अधिक दूर भाला फेंकने का था। उनकी गैरमौजूदगी में माना जा रहा था कि अरशद नदीम का मेडल पक्का है, क्योंकि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में चौथे नंबर पर रहे थे।
उस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप में एंडरसन पीटर्स ने पहले ही अटेम्प्ट में 90 मीटर को पार कर लिया था। उन्होंने लगातार दो अटेम्प्ट में 90.21 और 90.46 मीटर का थ्रो करते हुए अपना मेडल पक्का कर लिया था। अरशद ने हालांकि यहां गेम पलट दिया। उन्होंने 90 मीटर से अधिक का थ्रो करते हुए खास रिकॉर्ड भी बनाया। वह उपमहाद्वीप से इस टारगेट को भेदने वाले पहले जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं।
उल्लेखनीय है कि नीरज ने डायमंड लीग में 89.94 मीटर का थ्रो किया था, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी ओर, अरशद लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। तोक्यो ओलिंपिक में अरशद काफी पीछे थे, जबकि नीरज ने गोल्ड जीता था। उस समय नीरज का भाला पकड़ने को लेकर अरशद विवादों में आ गए थे। हालांकि, नीरज ने उनका बचाव किया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स का 11वां दिन:बैडमिंटन में भारत की गोल्डन हैट्रिक, सिंधु और लक्ष्य सिंगल्स में जीते, सात्विक-चिराग ने डबल्स में जीता सोना

कॉमनवेल्थ गेम्स के 11वें दिन भारत को बैडमिंटन में तीन गोल्ड मिले। पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स में और लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स में सुनहरी कामयाबी हासिल की। लक्ष्य का मेडल भारत का इस मेगा इवेंट में 20वां गोल्ड है। इसके बाद मेंस डबल्स में सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी फाइनल मुकाबला जीत लिया। गोल्ड मेडल मैच में भारतीय जोड़ी ने सीन वेंडी और वेन लेन की इंग्लैंड की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया।

20 साल के लक्ष्य ने फाइनल में मलेशिया के जेई यंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में 19-21, 21-9, 21-16 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 19-21 से गंवा दिया। लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने जोरदार वापसी की और इसे 21-9 से जीतकर मैच में बराबरी हासिल कर ली है। तीसरे गेम में लक्ष्य ने 21-16 से जीत हासिल की। लक्ष्य सेन से पहले बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में पी कश्यप ने 2014 में गोल्ड मेडल जीता था।

बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर गोल्ड अपने नाम किया है। भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी ने यह मुकाबला 21-15, 21-13 के अंतर से जीता।

टेबल टेनिस में भारत को ब्रॉन्ज

टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में साथियान गणानाशेखरन ने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

इससे पहले पीवी सिंधु ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया। कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल्स मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है। इससे पहले 2018 में सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ में विमेंस सिंगल्स का गोल्ड जीता था। फाइनल में उन्होने सिंधु को ही हराया था। इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में भारत के नाम अब तक 56 मेडल हो गए हैं। इनमें 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

सिंधु ने पहले गेम में कनाडाई खिलाड़ी को बिल्कुल संभलने का मौका नहीं दिया और आसानी से जीत हासिल कर ली।

आप सिंधु का करियर ग्राफ नीचे देख सकते हैं।

कॉमनवेल्थ सिंगल्स 2022 में कैसा रहा सिंधु का प्रदर्शन

विमेंस सिंगल्स में सिंधु का पहला मुकाबला मालदीव की फतिमा अब्दुल रज्जाक के साथ था। सिंधु ने फातिमा को 21-4, 21-11 के अंतर से मात दी थी।
सिंधु ने दूसरे मुकाबले में युगांडा की हुसीना कुबुगाबे को 21-10, 21-9 के अंतर से हराया था। इसी के साथ उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
तीसरे मुकाबले में सिंधु का सामना मलेशिया की जिन वेई गोह के साथ था। इस मुकाबले में भी सिंधु ने 19-21, 21-14, 21-18 के अंतर से जीत हासिल की। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह पहला मौका था, जब पीवी सिंधु कोई गेम हारीं। हालांकि, यह मैच भी जीतकर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सेमीफाइनल में सिंधु का सामना सिंगापुर की जिया मिन येओ के साथ था। सिंधु ने यह मैच 21-19, 21-17 के अंतर से जीता हैं

India Medal Winners CWG: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिले 61 मेडल, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

 

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 मेडल जीते, जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज हैं। पहला मेडल संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग और आखिरी पुरुष हॉकी टीम ने जीता। यहां देखें सभी मेडल विजेताओं की लिस्ट.

मीराबाई चानू ने उम्मीद के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स की वेटलिफ्टिंग की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में दबदबा बनाते हुए अपना खिताब बरकरार रखा और भारत को बर्मिंघम खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। ओलिंपिक रजत पदक विजेता चानू ने कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर दबदबा बनाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पहले प्रयास के वजन को हालांकि बदलकर 84 किग्रा किया। चानू प्रतियोगिता में 88 किग्रा के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा के विश्व रिकॉर्ड सहित कुल 207 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरी थीं।

अचिंता शुली को गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत ने तीसरा गोल्ड जीता। यह कुल छठा मेडल है। वेटलिफ्टिंग के पुरुष 73 किलोग्राम कैटिगरी में 20 के अचिंता शुली ने देश को गोल्ड दिलाया। उन्होंने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के तीसरी कोशिश उन्होंने 170 किलो का वजन उठाया। अचिंता शुली ने कुल 313 किलो का वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया।

​संकेत सरगर ने दिलाया सिल्वर

चार साल पहले खुद से किया वादा पूरा करने वाले भारत के युवा संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 55 किलो स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला। महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सागर स्वर्ण पदक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए। उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो) वजन उठाकर रजत पदक जीता।

जेरेमी लालरिनुंगा ने दिलाया गोल्ड

युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने खेलों के दो नए रिकॉर्ड के साथ दूसरा गोल्ड मेडल जीता। जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबे से कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया। उन्होंने समोआ के वेइपावा नीवो इयोन 293 किग्रा (127 किग्रा और 166 किग्रा) और नाइजीरिया के इडिडियोंग जोसेफ उमोआफिया 290 किग्रा (130 किग्रा और 160 किग्रा) को पछाड़ा जिन्हें क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला।

बिंदियारानी देवी को सिल्वर मेडल

महिला वेटलिफ्टिंग की 55 किग्रा कैटिगरी में बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 86 किलो का वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड वजन उठाया। उन्होंने 116 किलो का भार उठाया और सिल्वर मेडल जीत लिया। उन्होंने कुल 202 किग्रा का वजन उठाया। भारत को पहले चारों मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं।

अमित पंघाल बॉक्सिंग में गोल्ड

अमित पंघाल ने पुरुष बॉक्सिंग के फ्लाइवेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। वह टोक्यो में पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए थे।

भाविना पटेल टेटे में गोल्ड

पैरा एथलीट भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता। तोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता भाविना ने यहां फाइनल में नाईजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई को 12-10, 11-2, 11-9 से मात दी।

दीपक नेहरा- रेसलिंग में ब्रॉन्ज

भारतीय पहलवान दीपक नेहरा ने पुरुषों के 97 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में पाकिस्तान के तैयब रज़ा अवान को 10-2 से हराया था। उन्होंने अपने नाम ब्रॉन्ज मेडल किया।

टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड

भारत को अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया।

महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर

भारत को महिला क्रिकेट में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रनों से हार मिली।

किदांबी श्रीकांत बैडमिंटन में ब्रॉन्ज

किदांबी श्रीकांत ने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सेमीफाइनल में हार के बाद श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को हराया।

दीपिका-सौरभ को ब्रॉन्ज

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने स्क्वॉश के मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के मैच में ऑस्ट्रेलिया के लोबन डोना और कैमरून पिले की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-8, 11-4 से शिकस्त दी।

शरत कमल और जी साथियान को सिल्वर

शरत कमल और साथियान ने पुरुष डबल्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। शरत कमल और साथियान को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हार मिली।

अनु रानी- भाला फेंक में ब्रॉन्ज

नीरज चोपड़ा के नहीं होने के बाद भी भारत को भाला फेंक में मेडल मिला। महिला इवेंट में अनु रानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

संदीप कुमार- वॉक में ब्रॉन्ज

पुरुषों की 10 हजार मीटर वॉक रेस में भारत को संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

अब्दुल्ला अबूबकर- ट्रिपल जंप में सिल्वर

अब्दूल्ला अबूबकर ने पुरुष ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 17.02 मीटर की सबसे लंबी छलांग लगाई ।

एल्धोस पॉल- ट्रिपल जंप में गोल्ड

एल्धोस पॉल ने भी ट्रिपल जंप में ही गोल्ड जीता। उन्होंने 17.03 मीटर की छलांग लगाई थी। इस इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर दोनों मिला।

लक्ष्य सेन- बैडमिंटन में गोल्ड

लक्ष्य सेन ने मलेशियाई शटलर को हरा गोल्ड जीता। पहला गेम गंवाने के बाद लक्ष्य ने फाइनल मुकाबला 19-21, 21-9, 21-16 से अपने नाम किया।

​नीतू घनगस बॉक्सिंग में गोल्ड

नीतू ने महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग के फाइनल में विश्व चैंपियनशिप 2019 की कांस्य पदक विजेता रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से पराजित किया।

भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रॉन्ज

भारत की महिला हॉकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को हारकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले सेमीफाइनल में विवादित तरीके से टीम को हार मिली थी।

सोनलबेन पटेल- टेटे में ब्रॉन्ज

24 साल की सोनलबेन ने पैरा टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज मेडल  के लिए प्ले-ऑफ में इंग्लैंड की सू बेली को 11-5, 11-2, 11-3 से हराया।

रोहित टोकस- बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज

रोहित टोकस बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में हार गए। पुरुषों की 67 किलोग्राम कैटेगरी में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

मोहम्मद हुसामुद्दीन- बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज

बॉक्सिंग में पुरुषों के 57 किग्रा फेदरवेट कैटेगरी सेमी फाइनल में मोहम्मद हुसामुद्दीन को हार मिली। उन्हें घाना के जोसेफ कॉमी ने 4-1 से हराया। हुसामुद्दीन को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

पूजा सिहाग- रेसलिंग में ब्रॉन्ज

महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा कैटेगरी में  पूजा सिहाग ने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रूइन को हराकर कांस्य पदक पाया।

​विनेश फोगाट- रेसलिंग में गोल्ड

विनेश फोगाट ने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिया। विनेश ने 53 किग्रा कैटेगरी फाइनल मैच में श्रीलंका की पहलवान को हराया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका लगातार तीसरा गोल्ड था।

​रवि कुमार दहिया- रेसलिंग में गोल्ड

टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया ने57किलोग्राम श्रेणी में आसानी से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कोई रेसलर उन्हें टक्कर भी नहीं दे पाया।

​नवीन- रेसलिंग में गोल्ड

नवीन ने पुरुषों की 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में स्वर्ण जीता।

पूजा गहलोत, रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल

पूजा गहलोत ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

शरत कमल- टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में गोल्ड

भारत के अचंता शरत कमल ने टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स का फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड अपने नाम किया।

सात्विक और चिराग- पुरुष बैडमिंटन डबल्स में गोल्ड

सात्विक सैराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी से जीता।

जी साथियान- टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में ब्रॉन्ज

टेबल टेनिस का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला जी साथियान ने  इंग्लैंड के पॉल ड्रिकहॉल को 4-3 से हराकर जीता।

पीवी सिंधु- बैडमिंटन सिंगल्स में गोल्ड

पीवी सिंधु का महिला बैडमिंटन सिंगल्स में गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला व्यक्तिगत गोल्ड भी है। उन्होंने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया।

सागर- बॉक्सिंग में सिल्वर

पुरुष सुपर हेवीवेट कैटेगरी में सागर ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।

जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद- बैडमिंटन में ब्रॉन्ज

बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मिला। जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर मेडल जीता।

पुरुष हॉकी में सिल्वर

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। गोल्ड मेडल मैच में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7-0 की करारी हार मिली।

वेटलिफ्टिंग विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल

भारत के हैवीवेट भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने 96 किग्रा वर्ग में रजत पदक के साथ एक और पदक अपने नाम किया। अनुभवी ठाकुर ने कुल 346 किग्रा (155 किग्रा और 191 किग्रा) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल कर अपने लगातार तीसरे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता। ठाकुर का राष्ट्रमंडल खेलों में यह दूसरा रजत पदक है। वह 2014 ग्लास्गो खेलों में भी दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि गोल्ड कोस्ट में 2018 में उन्होंने कांस्य पदक जीता था।

​भारत ने महिला फोर्स लॉन बॉल में ऐतिहासिक स्वर्ण

भारतीय लॉन बॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया और पूरे देश को यह गुमनाम सा खेल देखने को प्रेरित भी किया। भारत की लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकंड), नयनमोनी सैकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्लिप) की चौकड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 17-10 से हराया। प्रतियोगिता की महिला फोर स्पर्धा में भारत पहली बार उतरा था।

​टेबल टेनिस में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही क्योंकि उसने 2018 में गोल्ड कोस्ट सीडब्ल्यूजी में फाइनल में नाइजीरिया पर 3-1 से जीत से स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने गोल्ड कोस्ट 2018 में भारत की स्वर्ण पदक जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर ने जीता सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन  मुरली श्रीशंकर ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता। मोहम्मद अनीस याहिया पांचवें स्थान पर रहे। श्रीशंकर कॉमनवेल्थ गेम्स की पुरुष लंबी कूद स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। गोल्ड के प्रबल दावेदार श्रीशंकर ने अपने पांचवें प्रयास में 8.08 मीटर की दूरी से रजत पदक अपने नाम किया।

वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह को ब्रॉन्ज मेडल

भारत के धाकड़ वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 163 किलोग्राम वजन उठाया था, जबकि क्लीन एंड जर्क में 192 किलोग्राम वजन उठया। इस तरह 355 किलो वजन उठा मेडल जीता। भारत का यह 14वां मेडल है।

अंशु मलिक कुश्ती में सिल्वर

अंशु मलिक को महिलाओं की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वें फाइनल में नाइजीरिया की रेसलर से हारी।

नहीं चले श्रीकांत, मलेशिया से हारा भारत, रजत पदक मिला

भारत को किदांबी श्रीकांत और युगल जोड़ी के निराशाजनक प्रदर्शन से राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में मलेशिया से 1-3 की हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत के खिलाड़ी अपने से कम रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे भारत स्वर्ण पदक जीतने से चूक गया।

मोहित ग्रेवाल, कुश्ती में ब्रॉन्ज

मोहित ग्रेवाल ने पुरुषों के 125 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने ब्रॉन्ज मुकाबले में जमैका के जॉनसन को हराया।

गुरुराजा पुजारी ने जीता ब्रॉन्ज

पुरुष 61 किग्रा वर्ग में गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता गुरुराजा ने 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) के कुल वजन से कांस्य जीता।

लॉन बॉल- मेंस फोर्स, सिल्वर मेडल

सुनील बहादुर, नवनीत सिंह, चंद्र कुमार और दिनेश कुमार की टीम ने लॉन बॉल ने सिल्वर मेडल दिलाया। भारतीय टीम को मेंस फोर्स के फाइनल मुकाबले में आयरलैंड से हार मिली।

रवि दहिया- कुश्ती में गोल्ड

टोक्यो ओलिंपिक में मेडल से चूकने वाले दीपक दहिया ने यहां कसर पूरी कर फाइनल में पाकिस्तान के रेसलर को हराकर भारत को 9वां गोल्ड मेडल दिलाया।

दिव्या काकराण, कुश्ती में ब्रॉन्ज

महिला पहलवान दिव्या काकरान ने विरोधी पहलवान को महज 30 सेकेंड में पटखनी देकर महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

साक्षी मलिक- कुश्ती में गोल्ड

रियो ओलिंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में गोल्ड जीता। उन्होंने फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस को चित  किया।

प्रियंका गोस्वामी, 10 हजार मीटर वॉक, सिल्वर

10 हजार मीटर पैदल वॉक प्रियंका गोस्वामी ने 43 मिनट और 38 सेकेंड में  पूरा कर रजत जीता।

बजरंग पूनिया कुश्ती में गोल्ड

रेसलिंग में पुरुषों की 65 किग्रा कैटेगरी में भारत को बजरंग पूनिया ने गोल्ड दिलाया। यह उनका कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड है। उन्होंने फाइनल में कनाडा के लाचलान मैकनील को 9-2 से हराया।

अविनाश साबले, 3000 मी स्टीपलचेज में सिल्वर

अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपल चेज इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। अविनाश ने 8:11.20 का समय ले पदक जीता।

जैस्मिन, बॉक्सिंग- ब्रॉन्ज

जैस्मिन महिलाओं की 60 किलोग्राम कैटेगरी (लाइटवेट) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के गेम्मा पेज रिचर्डसन से हारी । इससे उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना होगा।

सुधीर ने पैरा पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सातवां दिन भारत के शानदार रहा। सातवें दिन भारत के लिए सुधीर ने पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के पुरुष हैवीवेट फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। सुधीर कॉमनवेल्थ गेम्स की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक से गोल्ड जीता। सुधीर हालांकि अपने अंतिम प्रयास में 217 किग्रा वजन नहीं उठा पाए।

सुशीला देवी ने जीता सिल्वर

भारतीय जूडो खिलाड़ी एल सुशीला देवी को कॉमनवेल्थ गेम्स के महिलाओं के 48 किलोवर्ग के फाइनल में साउथ अफ्रीका की जूडोका मिशेला वाइटबुल ने हरा रजत को संतोष करने को विवश किया। सुशीला ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लासगो में भी सिल्वर जीता था।

हरजिंदर कौर को मिला ब्रॉन्ज मेडल

महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने महिलाओं की 71 किलोग्राम वेट कैटिगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने 212 kg वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 93 kg वजन उठाया था, जबकि क्लीन एंड जर्क में 119 kg वजन उठाया।

विजय कुमार यादव

पुरुषों के 60 किग्रा में मेंस जूडो में विजय कुमार यादव ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जूडो में 1990 से अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में अब 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

तेजस्विन शंकर, हाई जंप में ब्रॉन्ज

कॉमनवेल्थ में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत का खाता खुला। हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर की सबसे ऊंची कूद के साथ मेडल जीता। यह कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में भारत का हाई जंप में पहला मेडल है।

सौरव घोषाल: ब्रॉन्ज मेडल, स्क्वॉश

कॉमनवेल्थ खेलों के इतिहास में पहली बार सौरव घोषाल ने 2018 के चैपियन इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को 11-6, 11-1, 11-4 से हराया।

तूलिका मान, जूडो में सिल्वर

भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने महिलाओं के 78 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन के खिलाफ से रजत पदक जीता। तूलीका फाइनल में अधिकांश समय आगे थी लेकिन एडलिंगटन ने  ‘इपोन’ (प्रतिद्वंद्वी को पीठ के बल जोर से पटकना) से स्वर्ण पदक जीता।

गुरदीप सिंह, वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज

गुरदीप सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में 109 प्लस किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 26 वर्ष के गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलो समेत कुल 390 किलो वजन उठाया।

india medal winners in commonwealth games 2022 watch full list

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *