सनातन पर टिप्पणी के जवाब से भड़के कट्टरपंथियों का हिंदू छात्र पर धावा

हिंदू धर्म पर पहले किया विवादित पोस्ट, प्रतिक्रिया में एक बच्चे ने लिखा कॉमेंट… सजा देने जुटी हजारों की कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़… पुलिस के साथ भी गाली-गलौच
बरेली में हजारों मुस्लिमों ने घेरा हिन्दू किशोर का घर
बरेली 21 अगस्त । उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम लड़के की भड़काऊ पोस्ट पर टिप्पणी करने के बाद हिंदू छात्र के घर पर हमला कर दिया गया। कट्टरपंथी भीड़ ने पहले थाना घेरा, फिर हिन्दू छात्र के घर पर पथराव किया। हजारों उग्र मुस्लिम हिंदू छात्र को घर से निकाल मारने पर उतारू थी।

हालाँकि, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुँच गए।  उपद्रवी भीड़ ने उनसे भी धक्का मुक्की कर गाली-गलौज की। मामला बिगड़ता देखकर पीलीभीत सहित कई थानों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई। घटना शुक्रवार (18 अगस्त 2023) है।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र का है। नौवीं क्लास में पढ़ने वाले मुस्लिम और हिन्दू दो छात्रों ने एक-दूसरे के धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की थी। कहा जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के छात्र ने इंस्टाग्राम पर हिन्दू धर्म को लेकर सबसे पहले आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसके जवाब में हिन्दू किशोर ने उस पर टिप्पणी की।

हिंदू किशोर की जवाबी टिप्पणी पर कट्टरपंथी मुस्लिम  भड़क गए और हजारों की संख्या में श छात्र के घर पर हमला कर दिया। इससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। हालाँकि, पोस्ट में क्या लिखा गया था, यह बात सामने नहीं आई है। दोनों छात्र एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।

हिन्दू किशोर पर कार्रवाई की माँग को लेकर 18 अगस्त दिन शुक्रवार की रात करीब 9 बजे भारी संख्या कट्टरपंथी मुस्लिम थाने पहुँच गए। उनका आरोप था कि हिंदू किशोर ने उनके मज़हब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, इसलिए तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस ने जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

करीब आधे घंटे तक थाने का घेराव करने के बाद भी मुस्लिम भीड़ शांत नहीं हुई। फिर वहाँ से निकली हजारों की भीड़ ने हिन्दू किशोर के घर के सामने बवाल काटना शुरू कर दिया। उसके घर पर जूते-चप्पल फेंके और पथराव किया। भीड़ हिन्दू किशोर को घर से बाहर निकालने पर आमादा थी।

रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ मुस्लिम भीड़ अड़ी थी कि कमेंट करने के आरोपित हिन्दू छात्र को सभी के सामने घर से निकालकर सजा दी जाए। कहा जा रहा है कि कार्रवाई की माँग पर अड़ी मुस्लिम भीड़ किशोर के घर से कुछ दूर रामलीला मैदान में  बैठ माँग करने लगी कि जब तक उसे घर से बाहर नहीं निकाला जाएगा, तब तक धरना खत्म नहीं होगा।

वहीं, हिन्दू किशोर के पिता का कहना था कि मुस्लिम छात्र ने हिन्दू धर्म पर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उसकी प्रतिक्रिया में उनके बेटे ने टिप्पणी कर दी। यदि उसने गलती की तो पुलिस कार्रवाई करे। हिंदू छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि मुस्लिम भीड़ इकट्ठा कर उन्हें डरा रहे हैं।

वहीं, देर रात पुलिस हिंदू किशोर औऱ उसके पिता को अपने साथ ले गई, तब मुस्लिमों की भीड़ वहाँ से हटी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मुस्लिम किशोर को भी देर रात हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई पर शांत हुई भीड़

इस बवाल की खबर लखनऊ पहुँची। मामले की गंभीरता देख आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान मौके पर पहुँच गए। इसके बाद आसपास के थानों से पुलिस फोर्स बुलाकर इलाके को छावनी बना दिया गया।

आइजी राकेश सिंह ने बताया कि दोनों छात्रों पर कार्रवाई होगी। शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी दशा में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। तनाव देखते हुए इलाके में पुलिस और PAC तैनात कर दी गई है।

TOPICS:Bareilly Hindu Muslim Conflict UP Police Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश पुलिस बरेली मुस्लिमों की हिंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *