नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ से कर रहे थे नकल, 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार
17 candidates arrested for cheating in Navodaya Vidyalaya lab attendant exam using Bluetooth
Dehradun news : नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ से कर रहे थे नकल, 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार
देहरादून 18 मई 2025। सीबीएसई बोर्ड की ओर से पटेलनगर क्षेत्र में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और डालनवाला में दून इंटरनेशनल स्कूल में नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी। पहली पाली की परीक्षा में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ दिखाई दिया है।
नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से देहरादून के दो स्कूलों में दो पालियों में आयोजित हुई थी। आरोपितों के पास से 17 ब्लूटूथ डिवाइस मिली हैं। इनके खिलाफ दो मुकदमे पटेलनगर और एक डालनवाला में लिखा गया है। नकलची अभ्यर्थियों के सॉल्वर गैंग के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का बताया जा रहा है। इनकी तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से पटेलनगर क्षेत्र में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और डालनवाला में दून इंटरनेशनल स्कूल में यह परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी। पहली पाली की परीक्षा में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ दिखाई दिया है। उसकी जांच की गई तो पता चला कि यह ब्लूटूथ डिवाइस है जिसे उसने जूते में छिपाया हुआ था। स्कूल पहुंची पुलिस ने आजमगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी अभ्यर्थी सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शाम की पाली में भी यहां परीक्षा होनी थी। पुलिस ने केंद्र अधीक्षक के साथ मिलकर चेकिंग की तो यहां से सात और अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए।
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने दूसरे केंद्र में भी पड़ताल की। डालनवाला थाने से एक टीम ने दून इंटरनेशनल स्कूल में छापा मारा। यहां से कुल नौ अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपितों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इनका सॉल्वर कौन था और कहां से इनके साथ ऑनलाइन होना था, इसकी जांच भी की जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला कि यह सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का है। इसमें उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी पकड धकड के लिए टीमें भेजी गई हैं। सभी आरोपितों से मिले ब्लूटूथ डिवाइस को जांच के लिए भेजा जा रहा है।
सोशल बलूनी स्कूल से गिरफ्तार
1- सौरभ यादव निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
2- अमन निवासी हिसार, हरियाणा
3- रोबिन निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश
4- अक्षय मान निवासी सिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश
5- नीरज मान निवासी सिनौली, बागपत उत्तर प्रदेश
6-मोहित कुमार निवासी ग्राम बड़कला, जींद, हरियाणा
7- अंकुश निवासी हिसार, हरियाणा
8- मनीष मलिक निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश
दून इंटरनेशनल स्कूल से गिरफ्तार
1- इलू माला वेंकटेश
2- राकेश
3- विशाल भर
4- ज्योति
5- पवन
6- अखिल
7- साहिल
8- अंकुर ग्रेवाल
9- कपिल