चंद्रशेखर रावण के चारों बावले सहारनपुर के ही बावले

बोले- इस कारण किया था हमला
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विपिन ताडा का कहना है कि चार युवकों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। अभी चारों से पूछताछ चल रही है। रविवार को मामले का पूरा राजफाश किया जाएगा। दरअसल पिछले कई दिनों से चार युवकों की तलाश में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विपिन ताडा ने पांच टीमों का गठन किया था। इन चारों युवकों के नाम पुलिस के पास काफी पहले आ चुके थे लेकिन वह फरार चल रहे थे

चंद्रशेखर पर हमला करने वाले कौन हैं ये 4 युवक, बोले- इस वजह से किया था हमला

तीन युवक देवबंद के रहने वाले हैं, जबकि एक हरियाणा के करनाल जिले के गांव गोंदर का रहने वाला है।

सहारनपुर 01 जुलाई । आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर पर हमला करने के मामले में सहारनपुर पुलिस ने अंबाला से चार युवकों को गिरफ्तार किया है। चारों में से तीन युवक देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंड़ी के रहने वाले हैं, जबकि एक युवक हरियाणा के करनाल जिले के गांव गोंदर का रहने वाला है। देर शाम एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल सहारनपुर पहुंचे और आरोपितों से पूछताछ की।

 

Close PlayerUnibots.in

चारों युवकों से चल रही पूछताछ
एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि चार युवकों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। अभी चारों से पूछताछ चल रही है। रविवार को मामले का पूरा राजफाश किया जाएगा। दरअसल, पिछले कई दिनों से चार युवकों की तलाश में एसएसपी विपिन ताडा ने पांच टीमों का गठन किया था। इन चारों युवकों के नाम पुलिस के पास काफी पहले आ चुके थे, लेकिन वह फरार चल रहे थे। शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि चारों युवक हरियाणा की अंबाला कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं, जिसके बाद सहारनपुर पुलिस ने अंबाला सीआइए की मदद से शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे चारों आरोपितों को सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया।

 

दोपहर के दो बजे सहारनपुर पुलिस आरोपितों को पुलिस लाइन में लेकर पहुंची। तभी से आरोपितों से एसएसपी विपिन ताडा खुद पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, देर शाम करीब छह बजे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल भी पहुंचे और उन्होंने भी आरोपितों से पूछताछ की। बता दें कि प्रशांत, विकास, लविश निवासीगण रणखंड़ी थाना देवबंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। इसके अलावा हरियाणा के करनाल जिले के गांव गोंदर निवासी विकास को भी गिरफ्तार किया हुआ है।

चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक, बोले- सच की लड़ाई लड़ने वालों पर हो रहे हमले

होना चाहते थे फेमस, बोले- चंद्रशेखर को देखकर खौलता था खून
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपितों से जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर को देखकर उनका खून खौलता था। इसलिए उन्होंने रणखंड़ी गांव में ही प्लान बनाया कि वह चंद्रशेखर की हत्या करेंगे। इसके बाद चारों आरोपितों ने एक कार को अपने रिश्तेदार से मांगी और उस कार में सवार होकर हमला किया। हालांकि, आरोपितों का कहना है कि उनके पास तमंचा ही था। बड़ा हथियार होता तो वे उसका उपयोग करते।

र‍व‍िवार को लगेगा पता 
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया क‍ि चार युवकों को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। वह पुलिस को लगातार गुमराह कर रहे हैं। हमला करना तो उन्होंने स्वीकार कर लिया, लेकिन कारण ठीक से नहीं बता रहे हैं। इसलिए रविवार को इस मामले का राजफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *