चमोली आपदा:अब तक मिले 56 शवों में 30 की ही पहचान

 

चमोली आपदा Live : अब तक बरामद 56 शवों में से 30 की हुई पहचान, बचाव अभियान जारी

चमोली आपदाः सुरंग के अंदर मलबा हटाने का कार्य जारी
बीते रविवार आई जल प्रलय के एक हफ्ते बाद रविवार को तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग समेत पूरे आपदा प्रभावित इलाके से 13 शव मिले। इनमें से विद्युत परियोजना की सुरंग में से पांच, ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल के आसपास छह, रैणी गांव में मलबे में एक और एक शव रुद्रप्रयाग में अलकनंदा किनारे से मिला। आज नौवें दिन भी सुरंग से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

चमोली आपदा: 56 शवों में रुका आंकड़ा,लापता श्रमिकों की तलाश जारी

तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में दूसरे दिन तीन और शव मिले। इन्हें मिलाकर दो दिन में इस सुंरग से नौ शव मिल चुके हैं। जबकि एक शव श्रीनगर डैम और मैठाना में एक धड़ भी बरामद हुआ है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में अब तक 56 शव मिल चुके हैं जिनमें 30 की पहचान हो पाई है। इस बीच बचाव दल ने पावर प्रोजेक्ट के दूसरी तरफ ओर भी मलबे की सफाई को तेजी से करना शुरू कर दिया है। बीते रोज सुरंग में बचाव दल ने कीचड़ में दबे छह शव बरामद किए थे। उसके बाद आधी रात के बाद 1.30 बजे और फिर सुबह सात बजे दूसरा शव बरामद हुआ।

कुछ देर बार एक शव तक बचाव दल पहुंच गया था। आज मिले शवों में दो उत्तराखंड के लोगों के हैं। जबकि एक की शिनाख्त मध्यप्रदेश निवासी गजेंद्र के रूप में हुई है। सुरंग के भीतर खोज अभियान अब भी जारी है। आपदा के वक्त इस सुरंग में 25 से 35 लोग काम कर रहे थे। दोपहर डीएम स्वाति भदौरिया और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने एनडीआरएफ-एसडीआरएफ अधिकारियों के साथ तपोवन बैराज क्षेत्र का मुआयना किया।

बैराज में नदी का प्रवाह रोका

सुरंग में खोज और बचाव अभियान को सुचारु रखने के लिए आज नदी का प्रवाह के बैराज में आने से रोका गया है। पौकलेंड की मदद से मलबे की सफाई करते हुए प्रवाह को दूसरी दिशा में किया गया। नदी का पानी बार बार सुरंग में आने से कीचड़ बढ़ रहा था। एनडीआरएफ ओर एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोज अभियान में लगी हैं।
आज सुरंग में मिले शव:
– गजेंद्र (40 वर्ष) पुत्र राम सिंह, धमकन, रायपुर, शिवपुरी, मध्यप्रदेश
– सत्यपाल ( 38 वर्ष) पुत्र मदन सिंह, मसोली, पोस्ट आफिस-पोखरी, चमोली
– सलदार ( 32 वर्ष )पुत्र जुईयां दास, समल्टा, थाना कालसी, देहरादून

अब तक 56 शव और 22 मानव शव पाए जा चुके हैं। इनमें 29 शव और एक मानव अंग की पहचान कर ली गई है। जिन शवों की पहचान नहीं हो पाई है, उनका डीएनए सुरक्षित रख लिया गया है। जोशीमठ थाने में अब तक 179 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। आपदा में लापदा परिजनों की तलाश में आए 55 लोगों के डीएनए सैंपल भी भविष्य में जांच-पहचान के लिए सुरक्षित रख लिए गए हैं।

मुआवजा देना जल्द शुरू करेगा एनटीपीसी

एनटीपीसी के जीएम आरपी अहिरवार ने बताया कि प्रोजेक्ट एरिया और सुरंग में खोज-बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। आपदा का शिकार बने लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा बचाव कार्य में तैनात कार्मिक उच्च मनोबल के साथ काम कर रहे हैं। सुरखा के उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


चमोली त्रासदी: सुरंग की छत पर चिपके हुए मिल रहे फंसे लोगों के शवचमोली त्रासदी: सुरंग की छत पर चिपके हुए मिल रहे फंसे लोगों के शव

चमोली आपदा: 56 शवों में रुका आंकड़ा,लापता श्रमिकों की तलाश जारी
तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में दूसरे दिन तीन और शव मिले। इन्हें मिलाकर दो दिन में इस सुंरग से नौ शव मिल चुके हैं। जबकि एक शव श्रीनगर डैम और मैठाना में एक धड़ भी बरामद हुआ है।

तपोवन परियोजना की अंधेरी सुरंग में फंसे लोगों के शव सुरंग की छत पर चिपके मिले। बुरी तरह फूले शवों को निकालने में बचाव कर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। सभी मृतकों की उम्र 30 से 35 उम्र के बीच है।

उत्तराखंड में चमोली जल प्रलय में लापता लोगों की तलाश में यूपी शासन की टीम ने उत्तराखंड में डेरा डाल रखा है। टीम सिर्फ कागजी कार्रवाई तक सीमित नहीं है। शासन ने ग्राउंड जीरो पर जाकर अपडेट करने को कहा..

उत्तराखंड त्रासदी : लापता 129 कर्मचारियों और श्रमिकों के परिजनों को 20-20 लाख का मुआवजा देगी NTPC
ऋषिगंगा और तपोवन आपदा से गायब 129 कर्मचारियों, श्रमिकों के परिजनों को एनटीपीसी प्रति व्यक्ति 20- 20 लाख रुपए का मुआवजा देगी। प्रोजेक्ट में करने वाले सभी स्थायी अस्थायी कर्मियों

– एसडीआरएफ के अनुसार, आपदा के बाद अब तक कुल 56 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमे से 30 की पहचान हो चुकी है। रेस्क्यू अभियान जारी है।

– ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना के जीएम बसरत अहमद पुत्र अली अहमद (50) जिला श्रीनगर, जम्मू कश्मीर का शव चमोली जिला प्रशासन ने जम्मू कश्मीर भेज दिया है। साथ ही मुआवजा राशि भी प्रभावित परिवार को भेज दी गई है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि परियोजना के जीएम का शव मलबे में शनिवार को मिला था। शव जम्म-कश्मीर भेज दिया गया है।

– शाम करीब 5:30 बजे एक और शव श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। इसके बाद अब आपदा में मृतकों की संख्या 56 हो गई है। 148 लोग अभी भी लापता हैं।

– एनटीपीसी ने प्रोजेक्ट निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ेने कहा कि तपोवन सुरंग में 135 मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है। शवाें को सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है।

– उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित रैणी गांव में पानी के स्तर में वृद्धि का पता लगाने के लिए एक अलार्म सिस्टम लगा दिया है।

– सूचना विभाग के अनुसार आज एक शव मैठाणा बगड़ में बरामद किया गया है। आज दोपहर तक तपोवन सुरंग से तीन और मैठाणा से एक शव बरामद हो चुका है। अब कुल मृतकाें की संख्या 56हाे गई है।

– उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक आपदा के बाद जितने शव मिले हैं उनमें से 29 शवों की पहचान कर ली गई है। 25 की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

– उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार आज तपोवन सुरंग से तीन शव मिलने की पुष्टि की है। रैणी गांव से आज कोई शव नहीं मिला है। अगले तीन-चार दिन तक राहत बचाव कार्य जारी रहेगा।

– अब तक कुल 56 परिजनों के डीएन सैम्पल शवों की शिनाख्त में सहायता के लिए गए हैं।

– चमोली पुलिस का कहना है कि आज अभी तक सुरंग से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। अब मृतकों की कुल संख्या 56 हो गई है। वहीं अभी तक जोशीमठ पुलिस थाने में 179 लापता लोगों के नाम रजिस्टर किए गए हैं।

– एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक सुरंग से आठ शव निकाले जा चुके हैं। आपॅरेशन अभी भी जारी है। हम 24 घंटे काम कर रहे हैं।

– उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकाें में दो दिन आज और कल बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल चमोली जिले सहित तपोवन में मौसम साफ है।

– पुलिस और प्रशासन ने अब तक मिले कुल 53 शवों में से 32 शवों और 11 मानव अंगों का अंतिम संस्कार कराया है।

– तपोवन सुरंग तथा रैणी क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। आपदा में लापता 206 लोगों में से 53 शव बरामद हुए हैं। अभी भी 151 लापता हैं।

– सुरंग के अंदर आज भी मलबा हटाने का कार्य जारी है। आज सोमवार को तपोवन सुरंंग से दो और शव बरामद हुए हैं। अब सुरंग से आठ शव निकाले जा चुके हैं

– राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का कहना है कि तपोवन सुरंंग सहित आपदाग्रस्त क्षेत्रों से अब तक कुल 53 शव बरामद हाे चुके हैं। जोशीमठ, चमोली में तपोवन सुरंग पर बचाव अभियान जारी है।

सात फरवरी को ऋषि गंगा में आई बाढ़ के बाद 35 लोग तपोवन सुरंग में फंस गए थे, जबकि बैराज, ऋषिगंगा जल विद्युत परियोजना स्थल व अन्य नदी किनारे सैकड़ों लोग मलबे में दब गए थे। तब से सुरंग और आसपास लापता लोगों की खोज की जा रही है। सुरंग से डंपर के जरिए मलबा बाहर लाया जा रहा है।

जोशीमठ में लगा वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम, समय पर मिलेगी चेतावनी

15:59 वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टमवाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम.
एसडीआरएफ ने जोशीमठ में वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम लगा दिया है. अब समय रहते बढ़ते जलस्तर की चेतावनी मिल सकेंगी, जिससे नदी के तट पर रहते लोगों को अलर्ट किया जा सकेगा.

11:40 चमोली पुलिस ने जारी की आपदा में मरने वालों की सूची

joshimath disaster.चमोली पुलिस ने जारी की मृतकों की सूची.
चमोली जिला पुलिस ने जोशीमठ आपदा में काल के गाल में समाए लोगों की सूची जारी की है.

10:52 तपोवन टनल में मिला एक और शव

तपोवन टनल के अंदर से एनडीआरएफ़ की टीम को मलबे के अंदर से एक और शव बरामद हुआ है. टनल के अंदर से अभी तक कुल 9 शव बरामद हो चुके हैं. मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

07:47 टनल से दो और शव मिले

तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात राहत बचाव दल को टनल से दो और शव मिले. अब शवों की कुल संख्या 53 हो गई है.

06:24 रविवार को मिले 13 शव

जोशीमठ जल प्रलय रेस्क्यू ऑपरेशन में तपोवन टनल से रविवार के दिन 13 शव मिले. अब तक 51 शवों की बरामदगी हो चुकी है. राहत बचाव कार्य जारी है.

06:12 चमोली जल प्रलय रेस्क्यू जारी


चमोलीः सात फरवरी को चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में नौंवे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभीतक रेस्क्यू टीम को कुल 51 शव मिल चुके हैं. रविवार को तपोवन सुरंग से 6 और रैणी गांव में ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल में जमे मलबे में 7 शव बरामद हुए हैं, जबकि 153 लोग अभी भी लापता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *