‘सोफा ट्रेक्टर’ ने निकाला राहुल का जूलूस, लोगों ने बताया मिस्टर बीन

Farm Bills: ट्रैक्टर में लगे ‘सोफे’ पर बैठ राहुल गांधी ने भरी हुंकार, मजे ले लोग बताने लगे ‘भारत का मिस्टर बीन’
कुछ यूजर्स ने तो मिस्टर बीन के सोफे वाले फोटो के साथ राहुल के ट्रैक्टर पर सोफे वाली तस्वीर से जुड़ा मीम शेयर कर चुटकी ली। यही वजह थी कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सोमवार को Mr.Bean ट्रेंड करने लगा था।
पंजाब के मोगा जिले में रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी। वह उस दौरान नए कृषि बिलों के विरोध में ‘Kheti Bachao Yatra’ की अगुवाई कर रहे थे।
Farm Bills के विरोध में रविवार को पंजाब में ‘Kheti Bachao Yatra’ निकाली गई। मोगा जिले में इस यात्रा की अगुवाई पूर्व Congress चीफ राहुल गांधी कर रहे थे। वह उस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ट्रैक्टर पर सवार थे। ट्रैक्टर पर किनारे जहां पर बैठे थे, वहां सीट की जगह पर एक सोफा सेट किया गया था। इसी सोफे पर राहुल के बैठने की तस्वीरों और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया गया। टि्वटर पर लोग उन्हें भारत का मिस्टर बीन (विदेशी हास्य पात्र) बताने लगे। कुछ यूजर्स ने तो मिस्टर बीन के सोफे वाले फोटो के साथ राहुल के ट्रैक्टर पर सोफे वाली तस्वीर से जुड़ा मीम शेयर कर चुटकी ली। यही वजह थी कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सोमवार को Mr.Bean ट्रेंड करने लगा था।
@iamvenkatesh012 ने मीम शेयर करते हुए कहा, “यह मिस्टर बीन का भारतीय वर्जन है, पर मैं अभी भी असमंजस में हूं कि इनमें से कौन बेहतर है? रॉवन एटकिंसन – मिस्टर बीन। राहुल गांधी – मिस्टर पप्पू।” @Manojkumar18877 ने इसी मीम को शेयर करते हुए लिखा- मिस्टर बीन और मिस्टर डस्टबिन।

@pradeep274011 ने कहा, “कॉमेडी में बेहतर कौन है? मिस्टर बीन के लिए लाइक करें। राहुल के लिए रीट्वीट करें।” @Archana_says_ के हैंडल से कहा गया- मिस्टर बीन कम से कम मनोरंजन तो कर रहे थे। हम इसकी निंदा करते हैं।

@ChhoroMarwadi ने बताया, “मिस्टर बीन- द ऐक्टर। मिस्टर राहुल- द ओवररिएक्टर।” @noblenishant ने लिखा- मिस्टर बीन बनाम मिस्टर बीन प्रो। @hum_bolega ने कहा कि पप्पू के इस ड्रामे को देखकर मिस्टर बीन भी शर्म और गुस्सा महसूस कर रहे होंगे।src=”https://www.harinayak.in/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_2020-10-06-16-25-40-39_0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb-138×300.jpg” alt=”” width=”138″ height=”300″ class=”alignnone size-medium wp-image-64701″ />

राहुल गांधी की ‘ट्रैक्टर रैली’ पर भड़के अमृतसर के किसान,गौर से देखिए आप भी ये क्या हैं
रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में किसान कानून के विरोध में एक ट्रैक्टर रैली में भाग लिया था। यह रैली पंजाब के मोगा में आयोजित की गई थी। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने किसान कानून को लेकर कहा कि, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो तीनों कानूनों को कूड़ेदान में फेंक देंगे। फिलहाल राहुल गांधी भले ही किसानों के हित को लेकर दौड़भाग कर रहे हों और खुद किसान के दर्द को समझने की वकालत कर रहे हों लेकिन पंजाब के किसान राहुल की ट्रैक्टर रैली को लेकर भड़के उठे हैं। बता दें कि अमृतसर के देविदासपुर गांव में किसानों का कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन जारी है। ऐसे में जब इन किसानों से राहुल की कल की रैली को लेकर पूछा गया तो वो भड़क गए। उन्होंने साफ कह दिया कि राहुल की इस रैली से हमारा कोई वास्ता नहीं है। पंजाब के लोग इस रैली को कभी भी पसंद नहीं करेंगे।

बता दें कि अमृतसर के देविदासपुर गांव में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी का रेल रोको आंदोलन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “हमने आंदोलन 8 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। राहुल गांधी जी ने कल जो ट्रैक्टर रैली निकाली वो लग्जरी ट्रैक्टर रैली थी जिसे पंजाब के लोग कभी पसंद नहीं करेंगे।”
अमृतसर के देविदासपुर गांव में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी का रेल रोको आंदोलन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “हमने आंदोलन 8 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। राहुल गांधी जी ने कल जो ट्रैक्टर रैली निकाली वो लग्जरी ट्रैक्टर रैली थी जिसे पंजाब के लोग कभी पसंद नहीं करेंगे।” #Farmlaws pic.twitter.com/RmKQtkY6fe

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2020

वहीं राहुल की ट्रैक्टर रैली को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी फजीहत भी कर रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर पर बैठे थे उसपर उनके बैठने के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे। उस ट्रैक्टर पर अलग से सोफे की सीट लगाई गई थी, जिससे उन्हें परेशानी ना हो। ऐसे में लोगों का कहना है कि राहुल इस तरह से किसानों का दर्द कैसे समझेंगे।

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसको लेकर ट्विटर एक राहुल गांधी फोटो शेयर किया है, जिसमें राहुल के कुर्ते को मलमल का और सोफा दिखाया गया है।

A good picture goes viral on its own… pic.twitter.com/Mi3yx0dJA3

— Amit Malviya (@amitmalviya) October 4, 2020

देखिए राहुल को लेकर लोगों ने किस तरह किए ट्वीट

क्या आज तक किसी ने सोफा वाला ट्रैक्टर देखा है, अगर नहीं देखा है तो देख लिजिए। देश के सबसे ग़रीब किसान राहुल गांधी सोफा वाले ट्रैक्टर पर घूम रहें हैं? क्या यह ट्रैक्टर कहीं राबर्ट वाड्रा का तो नहीं हैं क्योंकि उससे गरीब किसान तो भारत में कोई है ही नहीं…?😛😜 pic.twitter.com/cTEeiR2PWK

— Alok kumar mishra (@alokkumar3251) October 5, 2020

राहुल ग़ांधी पार्टी का लोबो शायद ट्रैक्टर रखने वाले है ! आलीशान सोफासेट वाला ट्रैक्टर ! नई ब्रांड कांग्रेस -ट्रैक्टर ! @diptisingh7812 @_Pb_swain_ @Brand_Anuj pic.twitter.com/6DP3yUKTv8

— Deepak Chaudhary (@DeepakC48354371) October 4, 2020

ये सोफा सीट वाला ट्रैक्टर में राहुल गाँधी जी किसानो के मसीहा बन रहे है।
ये जनता सब जानती है।राहुल जी@GautamGambhir @BJP4Delhi @BJP4India @adeshguptabjp @ShyamSJaju @JPNadda @AmitShah @RahulGandhi pic.twitter.com/MbIgAxcaHp

— Ravinder Singh Negi (Ravi Negi) (@ravinegi4bjp) October 4, 2020

राजनीति चमकाने के लिए सोफा कम ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर फ़ोटो खिंचवाकर किसान का दर्द समझेंगे?

हरियाणा में गरीब किसानों की जमीन लूटकर रोबर्ट वाड्रा ने जो ट्रैक्टर लिया था आज राहुल गांधी जी शायद वही ट्रैक्टर लेकर आए हैं। pic.twitter.com/XHnyOsgDha

— Babita Phogat (@BabitaPhogat) October 4, 2020

कल राहुल गांधी की पंजाब में होने वाली ट्रैक्टर रैली से पहले कांग्रेसी ट्रैक्टर की ब्रेक चैक करते हुए।
कल भी देखने को मिलेगा ‘लाईट-कैमरा-स्टंट’

😂😂 pic.twitter.com/w9diiQDy3K

— Arundeep Singh Majhail (@arundeepbjp) October 2, 2020

वहीं अपनी ट्रैक्टर रैली में राहुल गांधी ने कहा कि, ”मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, हम तीनों काले कानूनों को खत्म कर देंगे और उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसान इन कानूनों से खुश हैं तो वे देशभर में विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? पंजाब में सभी किसान विरोध क्यों कर रहे है।

‘उद्योगपतियों के कहने पर किसानों किए जा रहे बर्बाद’: राहुल ने रविवार को कहा कि केंद्र की सत्ता में उनकी पार्टी के लौटने पर नए कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के कहने पर किसानों को “बर्बाद” करने के लिए काम कर रही है। कृषि अधिनियमों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली की अगुवाई करते हुए कांग्रेस नेता गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए सवाल किया कि महामारी के समय में नए कानून लाने की क्या जरूरत आन पड़ी थी?

उन्होंने कहा, “ उनका लक्ष्य एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और खाद्यान्न खरीद प्रणाली को खत्म करना है। वे जानते हैं कि जिस दिन यह हो गया, पंजाब और हरियाणा के किसान खत्म हो जाएंगे।’’ मोगा और लुधियाना जिलों से ट्रैक्टर रैली की अगुवाई करने से पहले यहां बढनी कलां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, “ कांग्रेस यह नहीं होने देगी। हम आपके पीछे दृढ़ता से खड़े हैं। हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।’’ गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार “ एक कुठपुतली’’ की तरह काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *