पकड़ा गया काली मंदिर में पेशाब, पथराव करने वाला सद्दाम, पुलिस ने बताया मंदबुद्धि

POLICE ARRESTED ACCUSED WHO ATTEMPT TO DEFILE RELIGIOUS PLACE IN HARRAWALA OF DOIWALA
देहरादून में धार्मिक स्थल पर गलत गतिविधि करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बताया मानसिक रूप से कमजोर
Saddam Arrest in Dehradun
Attempt to Defile Religious Place in Harrawala डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के हर्रावाला में काली मंदिर में गलत हरकत करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो आरोपित मानसिक विक्षिप्त है, जिसका इलाज सेलाकुई स्थित मानसिक अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, पुलिस आरोपित के वास्तविक मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी जुटा रही है.

धार्मिक स्थल पर गलत गतिविधि करने वाला आरोपित सद्दाम गिरफ्तार
देहरादून 13 दिसंबर । हर्रावाला काली मंदिर में अवांछनीय गतिविधि करने वाले आरोपित सद्दाम को पुलिस ने मेहूंवाला से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में भी पेश कर दिया है. पुलिस की मानें तो आरोपित मानसिक रूप से कमजोर है. जिसका वर्तमान में मानसिक अस्पताल सेलाकुई में इलाज चल रहा है. आरोपित के घर वाले भी कई बार उसे बांध के रखते हैं. फिलहाल, पुलिस ने मानसिक अस्पताल का सर्टिफिकेट लेकर आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है.
ध्यान रहे कि बीती 12 दिसंबर को विनोद कुमार पार्षद वार्ड नंबर 97 निवासी हर्रावाला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति काली मंदिर हर्रावाला में घुसा. साथ ही मंदिर का दरवाजा तोड़कर गलत गतिविधि की. जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है.

पार्षद की लिखित शिकायत के आधार अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो गया. ऐसे में सभी थाना क्षेत्र और जिले में शांति कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई. उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए.

जिसके बाद थाना डोईवाला के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की तलाश की. इस दौरान करीब 200 से 250 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. इसी कड़ी में आज पुलिस की टीम ने आरोपी सद्दाम को देहरादून के मेहूंवाला से गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपित के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला है कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वर्तमान में मानसिक अस्पताल सेलाकुई में उसका इलाज चल रहा है. आरोपित की वास्तविक मानसिक स्थिति के संबंध में जानकारी ली जा रही है. इसके अलावा आखिर क्यों इस व्यक्ति ने यह कृत्य किया है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.-अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *