खैरीकला में विस अध्यक्ष ने बांटा सौ असहायों को राशन

ऋषिकेश 15 अक्टूबर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरीकला ग्राम सभा में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 100 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री के किट वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी कहीं भी टला नहीं है । फिर भी लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि हमें सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सम्पूर्ण मानवता के सम्मुख खड़े कोरोना वायरस की महामारी के संकट से हम सभी आपस में एकजुट होकर दुनिया के सामने मानवता की रक्षा की एक अनूठी मिसाल कायम कर रहे है और देश को सेहतमंद बनाने में अपनी भूमिका अदा करें।
अग्रवाल ने कहा कि अपने सामर्थ्य के हिसाब से हर कोई इस लड़ाई को लड़ रहा है। अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के कारण कई सकारात्मक बदलाव, हमारे काम करने के तरीके, हमारी जीवन-शैली और हमारी आदतों में भी स्वाभाविक रूप से अपनी जगह बना रहे हैं। इनमें मास्क पहनना और अपने चेहरे को ढ़ककर रखना एवं साफ़ सफ़ाई रखना हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने खैरी कला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान व्यास गद्दी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर खैरीकला के ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल, मंडल मंत्री विजेंद्र राणा, जसविंदर राणा, मंगल रावत, बलवीर सिंह राणा, रणवीर सिंह राणा, कमलेश राणा, प्रमिला राणा, जगदंबा राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *