शोक:भाजपा नेता भास्कर नैथाणी मष्तिष्काघात से दिवंगत

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री भाष्कर नैथानी का निधन, भाजपा में शोक
देहरादून 09 अक्तूबर । भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री भाष्कर नैथानी का निधन हो गया है। वह 58 वर्ष के थे।
ब्रेन हेमरेज के कारण उन्हें कल सीएमआई अस्पताल हरिद्वार रोड में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने भाष्कर नैथानी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व संगठन मंत्री श्री भास्कर नैथानी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने श्री भास्कर नैथानी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

भाष्कर नैथानी पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और पूर्व भाजपा सरकार में राज्य मंत्री स्तरीय दायित्वधारी भी रहे हैं। आजकल वे एक संस्कृत विद्यालय का संचालन कर रहे थे और राज्य में संस्कृत के राजकीय भाषा बनाये जाने के बाद भी संस्कृत शिक्षा नीति न होने से परेशान थे। इसके लिए वे विद्यालयी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से कई बार मिले । हर बार आश्वासन तो मिला पर नीति नहीं बनी।
आजकल नैथाणी जैसे कार्यकर्ता खुद को पार्टी संगठन और पार्टी की सरकार में अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। नैथाणी भी उसी श्रेणी में थे। गृहस्थी भी अभी कच्ची ही थी। प्रचारक जीवन से गृहस्थी में लौटे तो बच्चे भी अभी छोटे ही हैं।
प्रेमचंद अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भास्कर नैथानी के निधन पर शोक प्रकट किया और श्री नैथानी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया ।
श्री अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि भास्कर नैथानी ने विद्यार्थी परिषद से अपने कार्य की शुरुआत की और भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्व का निर्वहन करते हुए अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे । वह सरकार में पूर्व राज्य मंत्री भी रहे।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्गीय श्री नैथानी जी ने राष्ट्र विचारों को हमेशा महत्व दिया है और उन्हीं पर जीवन भर चलने का निश्चय किया ।
स्वर्गीय श्री नैथानी का निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है । श्री अग्रवाल ने स्वर्गस्थ आत्मा को की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *