बलिदान दिवस: छोटे साहिबजादों,माता गुजरी और गुरु तेग बहादुर को किया याद

मठारू सेवा सिंह: श्रद्धा पूर्वक मनाया माता गुजर कौर एवं छोटे साहिबजादों का शहीदी पर्व
देहरादून । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों एवं माता गुज़र कौर जी का शहीदी दिवस पूर्ण श्रद्धा पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया l
प्रात: नितनेम के पश्चात भाई सतवन्त सिंह ने आसा दी वार का शब्द “सुरा सो पहचानिये जो लड़े दीन के हेत ” का गायन किया l श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने कहा माता गुज़र कौर जी ने दोनों छोटे साहिब जादों को धर्म की शिक्षा ठंडे बुर्ज में बैठ कर दी, बाबा मोती राम मेहरा ने दूध पिलाने की सेवा की, तीन दिन तक सूबे सरहंद की कहचरी में पेश किया गया पर उन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया एवं आज के दिन छोटे साहिबजादों को दीवार में चिनवा दिया गया तथा माता गुज़र कौर ने शहादत प्राप्त की ।
भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द “इन्हीं की कृपा के सजे हम हैं “तथा भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द ” जो तोह प्रेम खेलन का चाओ, सिर धर तली गली मोहे आओ ” का गायन किया ।
कार्यक्रम के पश्चात संगतों ने गुरु का लंगर छका l इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, लीगल एडवाइज़र देविंदर सिंह मान एवं गुरदीप सिंह टोनी, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह नॉटी, देविंदर सिंह भसीन,, विजय पाल सिंह, राजिंदर सिंह राजा आदि उपस्थित थे ।

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु तेग बहादर जी का शहीदी पर्व

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब, गाँधी ग्राम, देहरादून के तत्वावधान में नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादर साहिब का शहीदी पर्व पूर्ण श्रद्धापूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया।
प्रात: श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के बाद हज़ूरी रागी जत्थे ने शब्द “शूरा सो पहचानिये जो लड़े दीन के हेत ” भाई हरी सिंह जी ने शब्द “तिलक जंजू राखा प्रभ ताका, कीनो बडे कल मेह साका “एवं भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द ” साधो मन का मान त्यागो “का गायन किया । गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की नई बनी कमेटी को गुरु घर से सरोपे देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम के पश्चात संगतों ने गुरु का लंगर छका । मंच का संचालन करतार सिंह ने किया ।
इस अवसर पर बीबी हरजिंदर कौर, प्रधान, लवजीत सिंह सतनाम सिंह बल्ली, जथेदार दलबीर सिंह कलेर, अमनदीप सिंह रंधावा, बलबीर सिंह, के एस रनोत्रा, हाकम सिंह, आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *