अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान उतारा बाजार में

अवीवा इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप सिग्नेचर सीरीज़ में अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान पेश किया
यह विस्तृत टर्म प्लान जीवन के तीन महत्वपूर्ण पहलुओंः बीमारी, विकलांगता, और मृत्यु का कवर प्रदान करेगा।
प्लान के चार और राईडर के तीन विकल्पों के साथ हर ग्राहक वर्ग को कस्टमाईज़ेशन के कई विकल्प प्रदान करता है।
देहरादून, 05 सितंबर, 2023: भारत की सबसे विश्वसनीय प्राईवेट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान लॉन्च किया है। यह नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत प्योर रिस्क लाईफ इंश्योरेंस प्लान ग्राहकों को विस्तृत फाईनेंशल कवर देने और उन्हें जीवन की अप्रत्याशित घटनाओंः मृत्यु, बीमारी, और विकलांगता से सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
इस प्लान में ग्राहकों को अनेक फायदे मिलते हैं। उन्हें मिलने वाले कवरेज से वो अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं, और दीर्घकाल में वित्तीय अनिश्चितताओं से अपना बचाव कर सकते हैं। प्लान के चार विकल्पों और तीन राईडर्स के साथ अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान एक बार में लंपसम या नियमित मासिक भुगतान पर लाईफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है, जिसके साथ विभिन्न वर्गों के ग्राहकों को कई कस्टमाईज़ेशन के विकल्प भी मिलते हैं।
इस फ्लैगशिप प्लान के विकल्पों में शामिल हैंः
o 3डी प्योर टर्म, यह एक प्योर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो ग्राहक को आजीवन, यानि 99 साल की उम्र तक लाईफ कवर प्राप्त करने का विकल्प देती है।
o 3डी फैमिली प्लस, इस प्लान में बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद पहली मासिक वर्षगाँठ से 10 साल तक नियमित मासिक पेआउट (आरएमपी) के साथ एश्योर्ड बेस सम का 100 प्रतिशत लंपसम भुगतान करके लाईफ कवरेज बढ़ाया जा सकता है। यह मासिक भुगतान 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष के संचित ब्याज के साथ बढ़ता रहेगा।
इस प्लान के अन्य ऑफरों में शामिल हैंः
o 3डी एक्सेलेरेटेड, जो इन-बिल्ट एक्सेलेरेटेड लाइलाज बीमारी के बेनेफिट्स के साथ आता है, और
o 3डी ट्रॉप, जिसमें बीमित व्यक्ति के मैच्योरिटी तक जीवित रहने पर पॉलिसी के लिए दिया गया प्रीमियम (जिसमें टैक्स, राईडर, और अतिरिक्त प्रीमियम शामिल नहीं) उसे वापस कर दिया जाता है।
अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप कवरेज को कस्टमाईज़ करने की क्षमता प्रदान करता है। यह प्लान तीन राईडर्स – अवीवा एक्सीडेंटल कैज़्युअल्टी नॉन-लिंक्ड राईडर, अवीवा कैंसर कार्डियो नॉन-लिंक्ड राईडर, और अवीवा न्यू क्रिटिकल इलनेस नॉन-लिंक्ड राईडर द्वारा ग्राहक का कवरेज बढ़ाता है। इसके अलावा, इसमें गंभीर या लाइलाज बीमारी के मामले में प्रीमियम में छूट की सुविधा शामिल है, जो क्रमशः अवीवा न्यू क्रिटिकल इलनेस नॉन-लिंक्ड राईडर और 3डी-एक्सेलेरेटेड प्लान विकल्प द्वारा लागू होती है।
श्री विनीत कपाही, हेड ऑफ मार्केटिंग ने कहा, ‘‘हम अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान पेश करके बहुत उत्साहित हैं। यह हमारी फ्लैगशिप सिग्नेचर सीरीज़ में एक अभूतपूर्व प्लान है। जीवन की अनिश्चितताओं को गहराई से समझकर हमने एक ऐसा प्लान तैयार किया है, जिसमें जीवन की तीन घटनाओंः बीमारी, विकलांगता और मृत्यु के लिए सुरक्षा प्रदान की गई है। स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरुकता बढ़ रही है, लोग स्वस्थ आदतें अपना रहे हैं, और संतुलित खाने के साथ नियमित तौर से शारीरिक गतिविधि कर रहे हैं।
हमने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स (https://www.facebook.com/AvivaIndia?mibextid=LQQJ4d) पर प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स द्वारा निशुल्क लाईव योगा और मेडिटेशन सत्र शुरू किए हैं, ताकि हमारे ग्राहक इनका लाभ उठाकर शारीरिक एवं मानसिक सेहत प्राप्त कर सकें एवं अन्य लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकें। लेकिन केवल शारीरिक और मानसिक सेहत पर केंद्रित होकर संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए विस्तृत समाधान नहीं मिल जाता है। इसके लिए अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान की मदद ली जा सकती है। यह ग्राहकों को जीवन की अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षा देता है और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करता है।’’
उन्होंने आगे बताया, ‘‘यह प्लान केवल एक उत्पाद ही नहीं है; यह एक पूरा कैनवास है, जिसमें लोग अपने वित्तीय उद्देश्यों का रंग भर सकते हैं। हमारे पॉलिसीधारकों को अनेक विकल्पों के साथ पर्सनलाईज़ेशन की शक्ति मिलती है, जो उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप होते हैं। हम यह विस्तृत समाधान लॉन्च करते हुए जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षणों में अपने ग्राहकों के साथ खड़े रहने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *