बरेली की अस्मत अली बनी नेहा सिंह,योगी से मांगी सुरक्षा

असमत अली से बनी नेहा… बरेली की शिक्षिका ने अपनाया सनातन धर्म, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई सुरक्षा की गुहार
उत्तर प्रदेश में बरेली की असमत अली ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया. लेकिन यह उसके परिवार को सहन नहीं है. वें असमत अली को धमका रहे हैं. असमत ने वीडियो बनाकर बरेली के जिलाधिकारी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

बरेली ,14 दिसंबर 2023। उत्तर प्रदेश के बरेलीवासी मुस्लिम लड़की सनातन धर्म अपना असमत अली से नेहा सिंह बन गई.  नेहा (अस्मत) ने कहा कि तीन तलाक, हलाला जैसी चीजों से डरकर मैंने सनातन धर्म अपनाया है. हालांकि, इससे उसका परिवार नाराज है. इसलिए उसने परिवार से अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन-पुलिस से सुरक्षा मांगी है.

शिक्षिका नेहा (असमत) जिले के थाना बारादरी क्षेत्रवासी है.उसने कहा कि मैं शुरू से भगवान शिव को अपना आराध्य मानती आई हूं.महाकाल के दरबार में भी हाजिरी लगा चुकी हूं.हाल ही में परिजनों ने उसके अपहरण की झूठी रिपोर्ट कराई थी,जिसके बाद नेहा ने सामने आकर सबको सच्चाई बताई.

कौन है असमत से नेहा बनी लड़की?

असमत का कहना है कि उसने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म स्वीकारा है. उसके पिता स्वर्गीय असगर अली बीज विकास निगम में लेखाकार थे. नेहा ने बताया कि शुरू से ही उसको सनातन धर्म से प्रेम था.

बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद अभी वह बीएड  कर रही है. साथ ही साथ अध्यापन भी करती है. वह पढ़ी-लिखी और नौकरीपेशा वाली है.

नेहा ने कहा कि बहन, बहनोई और मां उसकी शादी ऐसे व्यक्ति से करा रहे थे, जो अपनी पत्नी को तलाक दे उसका हलाला करा चुका था. परिवार का ऐसा खराब फैसला मुझे मंजूर नहीं था. मैंने इसका विरोध किया तो परिवार वाले अनावश्यक दबाव बनाने लगे. आखिर में मैंने स्वेच्छा से घर और इस्लाम त्यागकर वैदिक रीति से सनातन धर्म अपना लिया.

मर्जी से घर छोड़ा, एफआईआर झूठी

नेहा के अनुसार, उसके इस्लाम छोड़ने से परिवार गुस्से में है. षडयंत्र रच उन्होने मेरे सहकर्मी मोहित सिंह के खिलाफ बरेली के थाना बारादरी में अपहरण की रिपोर्ट करा दी.जबकि, अपहरण की कहानी में दूर-दूर तक कोई सच्चाई नही हैं. मैंने अपनी मर्जी से घर छोड़ बगैर किसी दबाव के सनातन धर्म अपनाया है.

सुरक्षा की गुहार लगाई

नेहा ने यह भी कहा कि मुझे परिवार के लोगों से जान का खतरा है. नेहा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बरेली के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर उसे सुरक्षा संबंधी कोई भी परेशानी हुई तो उसके जिम्मेदार परिवारवाले होंगे.

ससुराल से किडनैप हुई खुशबू, धर्म बदलकर हिंदू युवक से की थी शादी लेकिन फिर बाद में पलट गई कहानी

बरेली में खुशबू बानो नाम की लड़की ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू युवक से शादी की थी. कुछ दिन तो सबकुछ ठीक रहा. लेकिन दुल्हन के परिजन के उसे अपने साथ उठा ले गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की।

उत्तर प्रदेश के बरेली में डेढ़ माह पहले भदोही की खुशबू बानो ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म अपना विशाल नाम के युवक के साथ फेरे लिए थे. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन दुल्हन के परिजन उसे उठा ले गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

खुशबू के पति विशाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही अनहोनी की आशंका जताते हुए अपनी पत्नी को जल्द ढूंढने का आग्रह किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपित ससुरालजनों की तलाश शुरू की.

फेसबुक पर हुआ था परिचय 

संत रविदासनगर की निवासी खुशबू बानो की फेसबुक पर विशाल सक्सेना से दोस्ती हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. अक्टूबर को वह विशाल के साथ बरेली आई और अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार के सामने उसने धर्म परिवर्तन कर विशाल से शादी कर ली.

इस्लाम छोड सनातन अपना खुशबू बानो ने अपना नाम खुशबू सक्सेना रख लिया था. उसने कहा था कि वह आजीवन सनातनी बनकर रहेगी. उसका कहना था कि उसकी सनातन के प्रति बचपन से आस्था है. सनातन अपनाने के बाद तीन तलाक व हलाला जैसी कुरीतियां से मुक्ति मिलने को उसने सनातन अपनाने की वजह बताया.

अधिकारियों ने दिए कार्रवाई के निर्देश

विशाल ने पुलिस को बताया कि वह काम पर गया था. माता-पिता भी घर नहीं थे. भाभी बीमार हैं, तभी खुशबू की मां और भाई उनके घर में घुस गए. वह खुशबू को जबरन ऑटो में बैठा ले गए. विशाल ने खुशबू के भाई से फोन पर बात की तो उसने धमकी दी.

युवती ने पहले ही जताया था जान का खतरा

खुशबू ने शादी के समय ही पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर जान का खतरा जताया था. उसके परिजन धर्म परिवर्तन और प्रेम विवाह पर उसे लगातार धमकी दे रहे थे.

­ खुशबू बानो का नहीं हुआ था अपहरण ! मामले में आया नया मोड

उल्लेखनीय है कि संत रविदास नगर की मुस्लिम लड़की खुशबू बानो बरेली के युवक विशाल सक्सेना से शादी रचाने से चर्चा में आई थी। इससे  कट्टरपंथी नाराज चल रहे हैं। इससे उसने अपनी जान—माल का खतरा जताया था।

गत दिनों वह अचानक ससुराल से गायब मिली जिससे हड़कंप मच गया। विशाल ने खुशबू की मां और भाई पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शुक्रवार को अचानक वह कोतवाली पति संग पहुंच गई। उसने पुलिस को बयान दिया कि उसका अपहरण नहीं हुआ। वह अपना बीमार भाई देखने गई थी।

मामले में बरेली के भोजीपुरा थाने में मां और भाई पर अपहरण की रिपोर्ट थी। अब वह ससुराल लौट आई है जिससे पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि खुशबू बानो 11 अक्टूबर 2023 को फेसबुक फ्रेंड विशाल के साथ बरेली के अगस्त मुनि आश्रम पहुंची जहां पंडित केके शंखधार के सामने उसने धर्म परिवर्तन कर विशाल से शादी कर ली। अपना नाम बदल खुशबू सक्सेना कर लिया।

लापता हुई तो पति ने कराई रिपोर्ट दर्ज
विवाह के कुछ समय बाद 25 नवंबर को वह अचानक घर से गायब हो गई और विशाल ने खुशबू के भाई और मां पर अपहरण का आरोप लगा रिपोर्ट करा दी। उसने पति विशाल सक्सेना के साथ भोजीपुरा थाने पहुंच अपहरण की बात नकार दी। उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ ही जीवन भर रहेगी।

कोर्ट में देना होगा बयान, तब वापस होगा मुकदमा
इधर इस मामले में प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है। न्यायालय में बयान पर मुकदमा निस्तारित होगा।

धर्मांतरण कर प्रेम विवाह किये मुस्कान को जान को खतरा, मांगी पुलिस सुरक्षा

सनातन अपना मुस्कान अली से मुस्कान सागर बनी युवती ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। उसने अपनी और पति की जान को खतरा बताया है। दोनों ने अभी प्रेम विवाह किया था।
couple feared themselves to be in danger and sought protection from the police in Bareilly
अर्जुन और मुस्कान सागर
बरेली में सनातन अपना प्रेम विवाह करने वाली मुस्कान ने प्राणभय बताया है। मुस्कान अली से मुस्कान सागर बनी युवती सुरक्षा मांगने आईजी कार्यालय पहुंची। दोनों की शादी कराने वाले आचार्य केके शंखधार ने भी खुद को सुरक्षा मांगी।
आचार्य शंखधार ने आईजी को बताया कि वह सनातन धर्म के लिए काम करते हैं, उनकी जान को खतरा है। बीते दिन एक कार्यक्रम से लौटते किला पुल के पास लोगों ने उन्हें रोककर धमकाया। बदायूं से आए अर्जुन और उसकी पत्नी मुस्कान ने भी प्राणभय बताया। आईजी ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।
अर्जुन-मुस्कान की प्रेम कहानी
बदायूं के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी अर्जुन सागर टेंपो ड्राइवर है। चार साल पहले उसकी मुलाकात उझानी के गांव गुराई निवासी मुस्कान अली से हुई। ये मुलाकात प्यार में बदल गई,लेकिन मज़हब मुहब्बत के आड़े आ गया। मुस्कान अली के घरवाले अर्जुन सागर से शादी को तैयार नहीं हुए।

मुस्कान पर बंदिशें लग गईं, लेकिन फिर भी दोनों चोरी छिपे संपर्क में रहे। दोनों ने घर छोड़कर शादी करने का फैसला किया और बरेली पहुंच आचार्य केके शंखधार के सामने अर्जुन सागर ने मुस्कान अली को जीवनसाथी बना लिया। पहले संस्कार कर मुस्कान को मुस्कान सागर नाम दिया गया।

फिर अग्नि को साक्षी मानकर अर्जुन और मुस्कान ने फेरे लिए। आचार्य ने बताया कि दोनों के बालिग होने और विवाह संबंधी सभी औपचारिकता पूरी होने पर विवाह कराया गया। विवाह बाद अर्जुन और मुस्कान ने पुलिस से सुरक्षा मांगी। उधर, दोनों का विवाह करने वाले केके शंखधार ने खुद को खतरा बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *