36 करोड़ मनी लांड्रिंग में AAP MLAअमानतुल्लाह खान भी बंदी

Ed Preparations To Arrest Amanatullah Khan Fabricating Baseless Case Says Aap Mp Sanjay Singh
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने किया गिरफ्तार, वक्फ बोर्ड नियुक्ति से जुड़े मामले में ऐक्शन
Amanatullah Khan News: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर ईडी ने सख्त कार्रवाई की है। ईडी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। 9 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ये कार्रवाई की। इस कार्रवाई को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा है।
मुख्य बिंदु
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार
9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन
संजय सिंह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
‘मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस पूरी तरह जुट गई है’

नई दिल्ली 18 अप्रैल 2024: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुतल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी की टीम करीब 8-9 घंटे से पूछताछ के बाद ये कार्रवाई की। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अमानतुल्लाह गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंचे थे। दिन से ही पूछताछ की जा रही थी, इसी के बाद रात को उनकी गिरफ्तारी हुई।दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अवैध रूप से भर्तियों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ये कार्रवाई की गई है। वहीं गिरफ्तारी की खबर के बीच आप सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच रहे हैं।

अमानतुल्लाह को लेकर संजय सिंह ने क्या कहा
अमानतुल्लाह खान के गिरफ्तारी को लेकर जानकारी पहले ही आप सांसद संजय सिंह ने दे दी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस पूरी तरह जुट गई है मंत्रियों विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध बेबुनियाद मामला बनाकर ED की ओर से ने उनको गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। तानाशाही का अंत जल्द होगा। मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं।’ जैसे ही संजय सिंह ने ये आशंका जताई इसी बीच अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी हो गई।
अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने रिएक्ट किया। आप नेता आतिशी ने कहा कि ED के पास कोई सबूत नहीं है। यह AAP के खिलाफ एक और साजिश है। मैं भाजपा और उनके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि भले ही वे आप के हर मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता को गिरफ़्तार कर लें, लेकिन दिल्ली के लोग फिर भी अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें ही वोट देंगे।
आतिशी ने कहा- हम झुकने वाले नहीं
जैसे ही अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी की खबर आई तो AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘भाजपा वालों: तुम चाहे आम आदमी पार्टी के हर नेता, हर कार्यकर्ता को जेल में डाल दो। दिल्ली के लोग फिर भी आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे। तुम चाहे कितना भी डरा लो; हम झुकने वाले नहीं हैं, हम डरने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारी तानाशाही के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेंगे।’

जानिए क्या है अमानतुल्लाह के खिलाफ मामला
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अग्रिम जमानत की मांग वाली उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। ईडी सूत्रों ने कहा कि अमानतुल्लाह खान गुरुवार सुबह 11 बजे ईडी के कार्यालय पहुंचे। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रैल को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। इससे पहले, ईडी ने समन का पालन न करने पर खान के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था।

दिल्ली वक्फ बोर्ड केस में फंसे खान
ईडी ने मामले में आरोपित जीशान हैदर, उसकी पार्टनरशिप फर्म स्काईपावर, जावेद इमाम सिद्दीकी, दाऊद नासिर और कौसर इमाम सिद्दीकी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। मामला ओखला में अवैध धन से अर्जित की गई 36 करोड़ रुपये की कथित संपत्ति से जुड़ा है, जिसमें माना जा रहा कि अमानतुल्लाह खान ने आठ करोड़ रुपये नकद दिए थे। जांच के दौरान, ईडी ने सीबीआई, एसीबी और दिल्ली पुलिस की ओर से पहले दर्ज की गई एफआईआर को भी ध्यान में रखा। ईडी ने कहा कि संपत्ति खान के कहने पर खरीदी गई थी। उसने 27 करोड़ रुपये नकद लेनदेन के सबूत पेश किए। अब अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *