nainitalNainital Rape Case Update Tourist Cancelled Hotel And Homestay Booking After Violence
नैनीताल को किसकी नजर लग गई? दुष्‍कर्म के बाद बवाल, होटलों की बुकिंग हो रही कैंसिल
12 साल की लड़‍की के साथ 65 वर्षीय उस्‍मान ने दुष्‍कर्म किया। जैसे ही यह खबर फैली, मल्लीताल से तल्लीताल तक सभी बाजार बंद हो गए। लोग सड़कों पर उतर आए। कुछ लोगों ने दुकानों में आग लगाने की कोशिश भी की। मस्जिद के पास भीड़ जमा होते देख पुलिस को वहां अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
नैनीताल में नाबालिग से दुष्‍कर्म के बाद सड़कों पर उतर आए लोग
मुस्‍लिम समुदाय की दुकानों को निशाना बनाते हुए हुई तोड़-फोड़
पूरे शहर में तनाव का माहौल, नैनीताल से वापस लौटने लगे सैलानी
nainital
नैनीताल में तनाव का माहौल

नैनीताल: पर्यटन नगरी नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद भारी हंगामा हुआ। 12 साल की लड़की को बुधवार रात आठ बजे मेडिकल जांच के लिए ले जाए जाने की खबर फैलते ही विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। मुस्लिम समुदाय की कुछ दुकानों को निशाना बनाते हुए तोड़-फोड़ की गई जबकि एक मस्जिद पर पत्थर फेंके गए।

पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रही भीड़ ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कई मकानों पर पत्थर फेंककर खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। इस बवाल की वजह से जहां पूरे शहर का माहौल खराब हो गया है, वहीं इसका असर पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा है। टूरिस्‍ट सीजन में बाहर से आने वाले लोग धड़ाधड़ होटलों की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। इसका सीधा असर कारोबारियों पर पड़ा है।

वापस लौटने लगे हैं सैलानी
सैलानी वापस लौटने लगे हैं और होटलों और होमस्टे की बुकिंग रद्द की जा रही है। यह घटना बीते 12 अप्रैल को हुई थी। 12 साल की एक लड़की बाजार से घर लौट रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले 65 साल के उस्मान ने उसे 200 रुपये का लालच देकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे 200 के नोटों का लालच दिया और चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची डर गई और उसने कुछ दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में उसने अपनी बड़ी बहन को यह बात बताई। दोनों बहनें अपनी बुआ के साथ रुकुट कंपाउंड, नैनीताल में रहती हैं। जब परिवार को इस बारे में पता चला, तो वे मल्लीताल कोतवाली गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मल्लीताल से तल्लीताल तक सभी बाजार हो गए बंद
जैसे ही शिकायत दर्ज होने की खबर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों तक पहुंची, नैनीताल में भारी गुस्सा फूट पड़ा। रात होते-होते सैकड़ों लोग कोतवाली के बाहर जमा हो गए। कोतवाली के पास गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की दुकानें हैं। वहां तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं हुईं। कुछ लोगों ने दुकानों में आग लगाने की कोशिश भी की। मस्जिद के पास भीड़ जमा होते देख पुलिस को वहां अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। पथराव, मारपीट और तनावपूर्ण स्थिति के चलते पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। मल्लीताल से तल्लीताल तक सभी बाजार बंद करवा दिए गए।

पूरे शहर में धारा 163 लागू
1 मई को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। वे कमिश्नर कार्यालय तक जुलूस निकालते हुए गए। उन्होंने उत्तराखंड के आयुक्त दीपक रावत को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारी फिर से कोतवाली लौट आए। वे आरोपी को उन्हें सौंपे जाने की मांग करने लगे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने धारा 163 (BNSS) लागू कर दी। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *