संविधान के उल्लंघन का ठोस सबूत लाएं तभी होगा हस्तक्षेप…’, वक्फ कानून पर CJI ने खींची लक्ष्मण रेखा

संविधान के उल्लंघन का ठोस सबूत लाएं तभी होगा हस्तक्षेप…’, वक्फ कानून पर CJI ने खींची लक्ष्मण रेखा
केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह अंतरिम आदेश पारित करने को वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वैधता को चुनौती की याचिकाओं पर सुनवाई तीन विषय तक सीमित रखे, जिनमें ‘कोर्ट, यूजर और डीड’ से घोषित वक्फ संपत्तियों को डि-नोटिफाई करने का बोर्डों का अधिकार भी शामिल है. याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल ने केंद्र की इस मांग का विरोध किया.

नई दिल्ली,20 मई 2025,सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती याचिकाओं पर सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने पक्ष और विपक्ष के तर्क सुने. बेंच में दूसरे जज जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह थे. सुनवाई में सीजेआई ने संसद से पारित कानूनों की संवैधानिकता पर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की. उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं से कहा, ‘संसद से पारित कानूनों में संवैधानिकता की धारणा होती है और कोई कानून संवैधानिक नहीं है इसका जब तक कोई ठोस मामला सामने नहीं आता, अदालतें इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं.’

केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह अंतरिम आदेश पारित करने के लिए वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई को तीन विषयों तक सीमित रखे, जिनमें ‘कोर्ट, यूजर और डीड’ से घोषित वक्फ संपत्तियों को डि-नोटिफाई करने का बोर्डों का अधिकार भी शामिल है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष केंद्र का यह अनुरोध किया. तुषार मेहता ने कहा,कि ‘अदालत ने तीन विषय चिन्हित किए थे. हालांकि, याचिकाकर्ता चाहते हैं कि इन तीन विषयों के इतर भी कई अन्य विषयों पर सुनवाई हो. मैंने इन तीन विषयों के जवाब में अपना शपथपत्र दिया है. मेरा अनुरोध है कि इसे केवल तीन विषयों तक ही सीमित रखा जाए.’

वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिकता को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अभिषेक सिंघवी ने केंद्र के तर्क का विरोध करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण कानून पर टुकड़ों में सुनवाई नहीं हो सकती. कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि संशोधित कानून संविधान के अनुच्छेद 25 (यह अनुच्छेद धर्म पालन, उसके अनुरूप आचरण करने और धर्म का प्रचार करने के अधिकार की गारंटी देता है) का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि हम तो सभी विषयों पर तर्क रखेंगें. यह सम्पूर्ण वक्फ सम्पत्ति कब्जाने का मामला है. कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मामले में अंतरिम आदेश जारी करने पर सुनवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये कानून असंवैधानिक और वक्फ संपत्ति कंट्रोल करने और छीनने वाला है.

वे तीन विषय क्या हैं जिन पर सुनवाई चाहता है केंद्र?

तीन विषयों में से एक विषय है, वक्फ बाय कोर्ट, वक्फ बाय यूजर या वक्फ बाय डीड से घोषित संपत्तियों को डि-नोटिफाई करने की शक्ति. याचिकाकर्ताओं ने दूसरा विषय राज्य वक्फ बोर्डों और केंद्रीय वक्फ परिषद की संरचना संबंधित उठाया है, जहां उनका तर्क है कि पदेन सदस्यों को छोड़कर केवल मुस्लिम सदस्य ही इन संस्थाओं में होने चाहिए. तीसरा विषय उस प्रावधान से संबंधित है, जिसके अनुसार जब कलेक्टर यह पता लगाने को जांच करेगा कि वक्फ घोषित कोई भूमि सरकारी है या नहीं, तो जांच रिपोर्ट आने तक संपत्ति वक्फ नहीं मानी जाएगी.

सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों किया बाबरी का जिक्र?

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मामले में (वक्फ अधिनियम की संवैधानिकता पर) अंतरिम आदेश जारी करने पर सुनवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये कानून असंवैधानिक और वक्फ संपत्ति कंट्रोल करने और छीनने वाला है. संशोधित कानून में प्रावधान है कि वक्फ की जाने वाली संपत्ति पर किसी विवाद की आशंका से जांच होगी. कलेक्टर जांच करेंगे. जांच की कोई समय सीमा नहीं है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक संपत्ति वक्फ नहीं मानी जाएगी. जबकि अल्लाह के नाम पर वक्फ संपत्ति दी जाती है. एक बार वक्फ हो गया तो हमेशा को हो गया. सरकार उसमें आर्थिक मदद नहीं दे सकती. मस्जिदों में चढ़ावा नहीं होता, वक्फ संस्थाएं दान से चलती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि दरगाहों में तो चढ़ावा होता है. इस पर सिब्बल ने कहा कि मैं मस्जिदों की बात कर रहा हूं. दरगाह अलग है. सिब्बल ने कहा कि मंदिरों में चढ़ावा आता है लेकिन मस्जिदों में नहीं. यही वक्फ बाय यूजर है. बाबरी मस्जिद भी ऐसी ही थी. 1923 से लेकर 1954 तक अलग अलग प्रावधान हुए, लेकिन मौलिक सिद्धांत यही रहे.

वक्फ प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता पर बहस

कपिल सिब्बल ने कहा कि संशोधन वक्फ को एक ऐसी प्रक्रिया से नियंत्रित करने को तैयार किया गया है जो कार्यकारी है. वक्फ को दान  निजी संपत्तियां केवल इसलिए छीनी जा रही है क्योंकि इनके विवादित होने की आशंका है या इनके स्वामित्व को लेकर विवाद है. यह कानून वक्फ संपत्तियां कब्जाने को डिजाइन किया गया है. स्टेट धार्मिक संस्थाओं की फंडिंग नहीं कर सकता. यदि कोई मस्जिद या कब्रिस्तान है तो स्टेट उसकी फंडिंग नहीं कर सकता, यह सब निजी संपत्ति के माध्यम से ही होना चाहिए. अगर आप मस्जिद में जाते हैं तो वहां मंदिरों की तरह चढावा नहीं होता, उनके पास 1000 करोड़, 2000 करोड़ नहीं होते.

सीजेआई बीआर गवई ने कपिल सिब्बल के तर्क पर कहा- मैं दरगाह भी गया, चर्च भी गया… हर किसी के पास यह (चढ़ावे का पैसा) है. सिब्बल ने कहा- दरगाह दूसरी बात है, मैं मस्जिदों की बात कर रहा. 2025 का कानून पुराने कानून से बिल्कुल अलग है. इसमें दो अवधारणाएं हैं- उपयोगकर्ता की वक्फ की संपत्तियां और इनका समर्पण. बाबरी मस्जिद मामले में भी इसे मान्यता दी गई थी. उपयोगकर्ता के बनाए कई वक्फ सैकड़ों साल पहले बनाए गए थे. वे कहां जाएंगे? सीजेआई ने पूछा- क्या पहले के कानून में पंजीकरण की आवश्यकता थी? सिब्बल ने कहा- हां.. इसमें कहा गया था कि इसे पंजीकृत किया जाएगा. सीजेआई ने पूछा- सूचना रुप में हम पूछ रहे हैं कि क्या पुराने कानून में वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण का प्रावधान अनिवार्य था या सिर्फ ऐसा करने का निर्देश था?

कन्फ्यूज हुए कपिल सिब्बल तो सीजेआई ने ली चुटकी

कपिल सिब्बल ने कहा- पुराने अधिनियमों में ‘Shall’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था. CJI ने कहा- केवल ‘Shall’ शब्द के प्रयोग से पंजीकरण कराना अनिवार्य नहीं हो सकता, ऐसा नहीं करने पर परिणाम क्या होगा इसका कोई प्रावधान था? कपिल सिब्बल ने कहा- पुराने एक्ट में सिर्फ इतना कहा गया है कि जो मुत्तवल्ली ऐसा नहीं करता, वह अपना अधिकार खो देता है. बस इतना ही है. सीजेआई ने कहा कि हम यह पूछ रहे हैं कि क्या प्रासंगिक समय के अधिनियमों में वक्फ घोषित की गई संपत्ति का पंजीकृत होना अनिवार्य या आवश्यक था? कपिल सिब्बल ने कहा कि 1954 के बाद वक्फ कानून में जितने भी संशोधन हुए, उनमें वक्फ प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य था.

अदालत ने पूछा- क्या वक्फ बाय यूजर में भी पंजीकरण अनिवार्य था. सिब्बल ने ‘हां’ में जवाब दिया. अदालत ने कहा- तो आप कह रहे हैं कि 1954 से पहले उपयोगकर्ता का वक्फ पंजीकरण आवश्यक नहीं था और 1954 के बाद यह आवश्यक हो गया. सिब्बल ने कहा- इस बारे में कुछ भ्रम है, यह 1923 हो सकता है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा- बहुत दबाव है, सिर्फ हम पर ही नहीं बल्कि आप पर भी. सुप्रीम कोर्ट ने सिब्बल से कहा कि हम आपके इस तर्क को अंकित करेंगे कि पुराने अधिनियम में पंजीकरण की आवश्यकता थी, लेकिन ऐसा नहीं करने पर क्या होगा इसका कोई प्रावधान नहीं था, इसलिए पंजीकरण न कराने पर कुछ नहीं होने वाला था.

CJI के राइट टू वर्शिप और ASI पर सिब्बल से सवाल

कपिल सिब्बल के तर्क सुनने के बाद सीजेआई बीआर गवई ने कहा- खजुराहो में एक मंदिर पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है, फिर भी लोग वहां जाकर पूजा-प्रार्थना कर सकते हैं. सिब्बल ने कहा- नया कानून कहता है कि अगर कोई संपत्ति एएसआई संरक्षित है तो यह वक्फ नहीं हो सकती. सीजेआई ने पूछा- क्या इससे आपका अपने धर्म का पालन करने का अधिकार छिन जाता है? क्या आप वहां जाकर प्रार्थना नहीं कर सकते? सिब्बल ने कहा- हां, इस कानून में कहा गया है कि वक्फ संपत्ति निरस्त मानी जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे फिर पूछा- क्या इससे आपका धर्म पालन का अधिकार भी छिन जाता है?

सिब्बल ने कहा- अगर किसी प्रॉपर्टी की वक्फ मान्यता ही खत्म हो जाती है, तो मैं वहां कैसे जा सकता हूं? सीजेआई ने कहा- मैंने एक एएसआई संरक्षित मंदिर का दौरा किया; मैंने देखा कि भक्त वहां जाकर प्रार्थना कर सकते हैं. तो क्या इस तरह की घोषणा से आपका प्रार्थना करने का अधिकार छिन जाता है? सिब्बल- अगर आप कहते हैं कि वक्फ मान्यता निरस्त की जाती है तो इसका मतलब अब वह प्रॉपर्टी वक्फ नहीं है. मेरा कहना है कि यह प्रावधान अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है. न्यायालय के रिकॉर्ड पर लिया गया कि याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करता है और नागरिकों से उनकी धार्मिक प्रथाओं को जारी रखने का अधिकार छीन लिया जाएगा.

वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान औरंगाबाद का जिक्र

कपिल सिब्बल ने वक्फ संशोधन अधिनियम के उस प्रावधान पर आपत्ति जताई जिसमें कहा गया है कि कम से कम 5 साल से मुस्लिम धर्म का पालन करने वाला ही अपनी संपत्ति वक्फ के रूप में दान कर पाएगा. सिब्बल ने तर्क दीया कि मैं क्यों बताऊं कि मैं प्रैक्टिसिंग मुस्लिम हूं. मुझे पांच साल का इंतजार क्यों करना चाहिए? यह संविधान के आर्टिकल 14, 25 और 26 का उल्लंघन है. इस पर सीजेआई बीआर गवई ने कहा- आपके अनुसार संशोधित वक्फ कानून की धारा 3 के प्रावधान में अगर कोई विवाद उठाया जाता है, तो आपकी संपत्ति वक्फ होना बंद हो जाएगी. इस पर सिब्बल ने कहा कि हां, वो भी किसी भी स्थानीय अथॉरिटी से. सीजेआई ने कहा- महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी वक्फ संपत्तियों को लेकर कई विवाद हैं. इस पर सिब्बल ने कहा कि हां, अड़ंगा लगाना हमारे डीएनए में है. नए प्रावधान के अनुसार कोई भी ग्राम पंचायत या निजी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं और संपत्ति वक्फ नहीं रह जाती क्योंकि सरकारी अधिकारी ही आरोपों की जांच करेगा और फैसला देगा. यानी वह मामले में वकील और जज खुद ही होगा. संशोधित कानून का यह प्रावधान नागरिक अधिकारों का हनन करता है. यह अन्यायपूर्ण और मनमाना है.

TOPICS:
वक्फ कानून
सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस बीआर गवई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *