पहलगाम का जवाब आपरेशन सिंदूर:

रात 1:30 बजे एयर स्ट्राइक और आतंक के 9 अड्डे धुआं-धुआं… पढ़ें- आधी रात हुए ऑपरेशन सिंदूर के बड़े अपडेट
भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान में 9 टेरर लोकेशंस पर प्रमुख एयर स्ट्राइक्स कीं. यह ऑपरेशन भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने सिर्फ 6 लोकेशंस पर हमले की बात स्वीकार की है और इसके जवाब में उसने कड़ी कार्रवाई की धमकी दी है, लेकिन भारत ने तमाम तैयारियां कर रखी हैं.

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बड़े अपडेट

नई दिल्ली,07 मई 2025,भारत ने पाकिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक्स को अंजाम दिया है. इस हमले में 9 टेरर लोकेशंस को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान ने अब तक छह लोकेशन पर 24 हमले की बात स्वीकार की है, और इस बीच उसने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. भारत ने भी तमाम तैयारियां कर रखी है, और यहां तक की सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिव मोड पर डाल दिया गया है. इस बीच आइए जानते हैं एयर स्ट्राइक की पूरी टाइमलाइन…

पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत की तरफ से आतंक पर चोट करते हुए टेरर लोकेशंस को निशाना बनाया गया है. इस ऑपरेशन को भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया. इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों को ठिकानों को ध्वस्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: Air Strike In Pakistan: भारत ने PAK में की एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान का दावा- लाहौर की मस्जिद को बनाया गया निशाना

– भारतीय सेनाओं ने एयर स्ट्राइक्स को 7 मई की रात 1.30 बजे अंजाम दिया, जब फाइटर जेट्स ने अपने एयरबेस से उड़ान भरी और फिर उसके थोड़ी ही देर बाद आतंकी ठिकानों पर बमबारी की गई.

– भारतीय सेनाओं ने हमले की पुष्टि 1.45 बजे तक की. हमले के संबंध में पीआईबी ने बयान जारी कर बताया कि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्ट्राइक की हैं. इस हमले में सिर्फ टेरर लोकेशंस को टारगेट किया गया, और किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया.- भारतीय सेना की तरफ से 1.50 बजे एक एक्स पोस्ट में जानकारी दी गई कि पहलगाम हमले का न्याय कर दिया गया है. सेना ने कहा, “न्याय किया गया है. जय हिंद.”

– पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से 3 बजे तक सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन भी किया गया. मसलन, पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा, पुंछ, उड़ी से लेकर कश्मीर के कुछ अन्य क्षेत्रों में सीजफायर तोड़ा है, जिसका भारतीय सेना ने स्पष्ट जवाब दिया और इसका जवाब दे रही है.

– पाकिस्तान में टेरर लोकेशन पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद भारत के एनएएस अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों से बात की. उन्हें इस बात की जानकारी दी कि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और इस स्ट्राइक में सैन्य ठिकानों को टारगेट नहीं किया गया है. एनएसए डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से भी बात की और उन्हें भारत के स्ट्राइक की जानकारी दी.

– भारतीय सेनाओं की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है. मसलन, पाकिस्तानी शासन ने लाहौर-सियालकोट में एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया है. एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है. इनके अलावा पंजाब में इमरजेंसी घोषित किया गया है और कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.

पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक मार… जानें- भारत की एयर स्ट्राइक में तबाह हुए 9 ठिकाने कहां-कहां हैं
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात डेढ़ बजे 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है.

भारत ने इन 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है
नई दिल्ली,07 मई 2025,भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात डेढ़ बजे 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया. आइए जानते हैं ये कौन-कौन से ठिकाने हैं और इंटरनेशनल बॉर्डर से कितनी दूर

1. बहावलपुर – अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित है, यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जिसे भारतीय सेनाओं ने ध्वस्त कर दिया है.

2. मुरीदके– ये आतंकी ठिकाना इंटरनेशनल बॉर्डर से 30 किमी दूर स्थित है, यहां लश्कर-ए-तैयबा का शिविर था, जो कि 26/11 मुंबई हमले से जुड़ा था.

3. गुलपुर- ये आतंकी ठिकाना LoC (पुंछ-राजौरी) से 35 किलोमीटर दूर स्थित है.

4. लश्कर कैंप सवाई – ये आतंकी ठिकाना पीओके तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर दूर स्थित है.

5. बिलाल कैंप – जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड, ये ठिकाना आतंकियों को सीमा पार भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

6. कोटली – एलओसी से 15 किमी दूर स्थित लश्कर का शिविर. ये 50 से अधिक आतंकियों की क्षमता वाला ठिकाना था.

7. बरनाला कैंप– ये आतंकी ठिकाना LoC से 10 किमी दूर स्थित था.

8. सरजाल कैंप- सांबा-कठुआ के सामने इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी दूर स्थित जैश का प्रशिक्षण केंद्र.

9 मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास)– ये हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर था और इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किमी दूरी पर स्थित था.

भारत ने लक्ष्य को चुनने में संयम बरतीः रक्षा मंत्रालय

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि ‘थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था.’ आगे कहा गया कि कुल मिलाकर 9 स्थानों को निशाना बनाया गया है. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि हमारा एक्शन गैर-उकसावे वाला है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्य को चुनने में संयम बरती है.

‘भारत ने 6 जगहों पर 24 हमले किए’

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया है. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. वहीं, भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. 6-7 मई की रात को पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपनी चौकियों से बिना उकसावे के गोलीबारी और तोपखाने से गोले दागे. इस अंधाधुंध फायरिंग और गोलाबारी में तीन नागरिकों की जान चली गई. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

TOPICS:
ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *