नेपाल -भारत की बैठक बाद काली नदी का मलबे सफाई को सहमति

 

India-Nepal Dispute: After Stone Pelting Nepalese Officials Agree To Remove Debris From Kali River
India-Nepal Dispute: पथराव की घटना के बाद अब दोनों देशों में काली नदी का मलबा हटाने पर बनी सहमति
धारचूला (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने बताया कि काली नदी में जनवरी 2022 से तटबंध निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने नेपाल के अधिकारियों से कहा कि अगर इस निर्माण से नेपाल की सीमा को नुकसान की आशंका है तो वह बताएं ताकि उसका समाधान निकाला जा सके।

भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक में दोनों देशों का सीमांकन करने वाली काली नदी के बीच में पड़े मलबे को हटाने पर सहमति बनी। तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से पथराव करने की घटना के बाद बुधवार को तपोवन स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस में भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक हुई।

 

पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने बताया कि काली नदी में जनवरी 2022 से तटबंध निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने नेपाल के अधिकारियों से कहा कि अगर इस निर्माण से नेपाल की सीमा को नुकसान की आशंका है तो वह बताएं ताकि उसका समाधान निकाला जा सके।

इस पर नेपाल के अधिकारियों ने तटबंध निर्माण क्षेत्र में काली नदी के बीच में पड़े मलबे को हटाने की मांग की जिससे मानसून सीजन में नदी का तेज बहाव नेपाल सीमा से जुड़े गांवों को नुकसान न पहुंचाए। डीएम ने कहा कि भारत की ओर से तटबंध निर्माण कर रहे अधिकारी 10 दिनों तक नियमित रूप से नदी से मलबा हटाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने नेपाल से भी घटगाड़ क्षेत्र में मलबा हटाने की मांग की, जिस पर नेपाल ने सहमति जताई। 10 दिन बाद समन्वय समिति की दोबारा बैठक होगी। बैठक में नेपाल के सीडीओ दीर्घराज उपाध्याय, एसपी डंबर सिंह, डीएसपी तर्कराज पांडेय, पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह, धारचूला एसडीएम दिवेश शाशनी, ईई सिंचाई फरहान खान मौजूद थे।
तटबंध निर्माण की निगरानी के लिए बनेगी संयुक्त कमेटी
बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच तटबंध निर्माण के बाद दोनों देशों की भूमि को काली नदी के बहाव से नुकसान की बात उठी। तय हुआ कि भारत-नेपाल के इंजीनियरों की संयुक्त टीम गठित की जाएगी, जो तटबंध निर्माण कार्य का निरीक्षण करेगी।

डीएम रीना जोशी ने कुछ दिन पहले नेपाल की ओर से किए गए पथराव की घटना को अंजाम देने वाले नेपाली नागरिकों पर कार्रवाई की मांग भी की। इस पर नेपाली अधिकारियों ने अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *