नीरज

Sports AthleticsNeeraj Chopra Mother Saroj Devi Statement Arshad Nadeem Pakistan
पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए भी खुश हूं… यह पूरा परिवार ही हीरा है, एक बयान से नीरज की मां ने जीते करोड़ों दिल
भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उनके 88.17 मीटर के थ्रो ने भारतीय फैंस का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसके साथ ही, उनकी मां ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के बारे में एक बयान दिया है जो वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने देश को पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में गोल्ड मेडल जितवाया है। उनके 88.17 मीटर के थ्रो ने करोड़ो भारतीय फैंस का सपना पूरा कर दिया। इसी के साथ अब पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नीरज के नाम का डंका बज रहा है।

वहीं नीरज तो देश के लिए खुद किसी स्वर्ण पदक से कम नहीं है। लेकिन उनका परिवार भी कुछ ऐसा ही है।दरअसल, नीरज चोपड़ा की मां का एक बयान बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वह पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को लेकर बात कर रही हैं।

नीरज चोपड़ा की मां ने एक बयान से जीते करोड़ों दिल

दरअसल, नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी से जब पूछा गया कि नीरज के फाइनल में पाकिस्तानी प्लेयर को हराकर गोल्ड जीतने पर आपको कैसा लग रहा है। तो उन्होंने राइवलरी को बढ़ावा ना देकर कुछ ऐसा बयान दिया जिसने सीमा के दोनों पार लोगों के दिल जीत लिए। सरोज देवी ने रिपोर्टर की बात का जवाब देते हुए कहा, ‘देखो, सब लोग मैदान में खेलने आये हैं। कोई न कोई तो जीतेगा ही. इसलिए पाकिस्तान या हरियाणा से होने का सवाल ही नहीं उठता। मैं पाकिस्तान से जीतने वाले खिलाड़ी (अरशद नदीम) के लिए भी खुश हूं।’
ओलिंपिक 2020 से नीरज को मिली थी लाइमलाइट

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा को असली लाइमलाइट मिली थी। उन्होंने 87.59 मीटर दूर भालाफेंक भारत को गोल्ड जितवाया था। बस वहीं से ही नीरज का नाम फैंस के मुंह पर चढ़ गया था। चोपड़ा ने इसके अलावा लगातार 2022 और 2023 की डायमंड लीग भी अपने नाम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *