कब्रिस्तान कमेटी ने जारी किये अपराधियों के मृत्यु प्रमाणपत्र
बनभूलपुरा में फर्जी डेथ सर्टिफिकेट का बड़ा खेल, पुलिस भी हैरान, अब होगा एक्शन – DEATH CERTIFICATE FRAUD
बनभूलपुरा में हत्या आरोपित मृत दिखाकर बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र
बनभूलपुरा में फर्जी डेथ सर्टिफिकेट का बड़ा खेल
हल्द्वानी 23 मई 2025 : नैनीताल जिले में चल रहे वृहद सत्यापन अभियान ने एक चौंकाने वान फर्जीवाड़े का पता चला है. बनभूलपुरा क्षेत्र में कब्रिस्तान कमेटी के कुछ पदाधिकारियों ने जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया. यह अनावरण तब हुआ जब पुलिस ने एक शिकायत की जांच में एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर जारी मृत्यु प्रमाण पत्र का पता लगाया जिसे अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह अभी जमानत पर बाहर है.
इस घटना ने प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग और दस्तावेजों की कूट रचना का गहरा षड्यंत्र उजागर किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों पर बनभूलपुरा पुलिस ने गहन जांच शुरू की. जांच में मिला कि कब्रिस्तान कमेटी के कुछ पदाधिकारी मोटी रकम के बदले जीवित व्यक्तियों और अन्य राज्यों में मृत लोगों के नाम फर्जी रसीदें बनवाकर नगर निगम से मृत्यु प्रमाण पत्र ले रहे थे. इस षड्यंत्र में शामिल कब्रिस्तान कमेटी पदाधिकारी इकबाल अंसारी, उनके पुत्र तनवीर अहमद और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ नगर निगम के रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु डॉक्टर मनोज कांडपाल की शिकायत के आधार पर एफआईआर लिखी गई है.
मामले में पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है. संकेत दिए हैं कि सत्यापन अभियान में ऐसे अन्य फर्जीवाड़ों की भी जांच की जा रही है. मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही का है , फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्रों का उपयोग संपत्ति हड़पने, कानूनी दायित्वों से बचने या अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए हो सकता है.जिससे इसकी गंभीरता और बढ़ जाती है.
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को फर्जी दस्तावेजों या ऐसी गतिविधियों की जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के अपराधों में लिप्त लोगों को क्षमा नहीं मिलेगी. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
TAGGED:
बनभूलपुरा में फर्जीवाड़ा
मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा
हल्द्वानी मृत्यु प्रमाण पत्र मामला
DEATH CERTIFICATE FRAUD
DEATH CERTIFICATE FRAUD