अवैध मदरसों की कार्रवाई के चलते  पूर्व भाजपा सांसद पर प्राणघातक हमला, कार्यकर्ताओं ने बचाई जान

UP: अवैध मदरसों की कार्रवाई के चलते  पूर्व भाजपा सांसद पर प्राणघातक हमला, कार्यकर्ताओं ने बचाई जान
बहराइच:06 मई 2025।  पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ पर कल शाम जानलेवा हमला हुआ. अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को खिलाफ भीड़ ने बहराइच के एक गांव में उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. वे शादी के एक कार्यक्रम में मोतीपुर गए थे. यहीं पर शाहिद अली, नियाज और सगीर समेत कई लोगों ने पूर्व सांसद गौड़ को घेर लिया. उनके साथ मारपीट करने लगे.

किसी तरह उन्हें एक कमरे में बंद कर उनकी जान बचाई गई. इस दौरान उनका एक सुरक्षा गार्ड और  एक भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गया. इस मामले में मोतीपुर पुलिस थाने में आठ नामजद और 30 अज्ञात को खिलाफ केस हुआ है. बहराइच के पुलिस अधीक्षक सूरज राय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 11 आरोपित पकड़े जा चुके हैं. बता दें कि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ के बेटे आनंद गौड़ फिलहाल लोकसभा सांसद हैं.

भारत-नेपाल सीमा के पास मदरसे में मिलीं संदिग्ध वस्तुएं
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारत और नेपाल की सीमा से सटे कई अवैध मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में यह कार्रवाई हुई है और ऐसे में संबंधित लोगों में कार्रवाई को लेकर आक्रोश भी है.  बता दें कि सोमवार को भारत-नेपाल सीमा के करीब श्रावस्ती जनपद में स्थित एक अवैध मदरसे में संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं. इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मदरसे की जांच की.

भारत नेपाल सीमा से मात्र कुछ कदम की दूरी और 62 किलोमीटर की खुली सीमा के सामने चल रहे इस मदरसे में जो गतिविधियां थीं वो बडे षडयंत्र की तैयारी लग रही हैं. अब यह तो जांच का विषय है कि यहां पर किन गतिविधियों के लिए इतनी बड़ी संख्या में इंस्ट्रूमेंट जमा किये गये थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *