इंदौर में लव जिहाद 4 मामले: जिम ट्रेनर मकसूद ने फंसा ली पत्नी तो दिनेश मिश्रा ने वीडियो बना खा लिया दो डिब्बी जहर

indore man consume poison in front of camera alleged love jihad with her wife
जिम जाती मेरी पत्नी फंसा ली लव जिहादी ने ; MP में कैमरे के सामने रोते खा लिया जहर, 5 पन्नों में लिखी पूरी कहानी 
‘पत्नी-पत्नी और वो’ की एक और झकझोरने वाली कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर से है। यहां एक पति ने पत्नी के अवैध संबंध की वजह से जहर खा लिया।

इंदौर 24 मई 2025।  ‘पत्नी-पत्नी और वो’ की एक और झकझोरने वाली कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है। यहां एक पति ने पहले पांच पन्नों में अपनी दर्दभरी कहानी लिखी, फिर वीडियो बनाकर रोते हुए बताया कि कैसे उसकी पत्नी जिम में जाने के बाद एक ‘लव जिहादी’ की चंगुल में फंस गई और उसे कहीं न्याय नहीं मिला। तंग आकर उसने जहर खा लिया। वह अस्पताल में अब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

मामला इंदौर के एरोड्रम इलाके का है। सुविदी नगर के दिनेश मिश्रा ने जहर खाने से पहले अपनी जिंदगी पटरी पर वापस लाने की कई कोशिशें कीं। मिश्रा ने 5 पन्नों में लिखी अपनी कहानी में बताया है कि उसने कई बार पुलिस से निवेदन किया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे दिनेश ने बुधवार शाम  घर में जहर पी लिया। उसे गंभीर हालत में शहर के भंडारी अस्पताल में इलाज को भर्ती किया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

दिनेश मिश्रा का लगाया आरोप
दिनेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी दीपिका शादी के बाद से ही धोखा दे रही थी। वह जिस जिम में जाती थी वहीं पर आने वाले मुस्लिम युवक मकसूद खान ने ‘लव जिहाद’ में उसे फंसा लिया है। दिनेश ने कहा कि उसकी पत्नी पीठ पीछे ना सिर्फ मकसदू से मिलती है बल्कि उसे पैसे भी देती थी। इसके कई प्रमाण उसके पास हैं। कई बार उसने ऑनलाइन पेमेंट भी किया है।

दिनेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके और दो बेटे हैं। लेकिन उसकी पत्नी उसे लगातार धोखा दे रही है जिससे वह यह सुसाइड कर रहा है। दिनेश ने कहा कि उसकी पत्नी जिम जाती है जहां ट्रेनर मकसूद खान ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। मकसूद से वह रात-रात भर बात करती है। दिनेश ने इसकी शिकायत कई बार एरोड्रम थाने पर की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह से सुनवाई नहीं की।

बुधावार शाम दिनेश ने एक वीडियो बना रोते-रोते दर्द रिकार्ड किया  यह कहते हुए कि, ‘मेरी मौत का कारण मोहम्मद मकसूद खान जिहादी है, जिसने एक और हिंदू लड़की फंसायी थी। लेकिन राजीनामे से केस खत्म हो गया। लेकिन इस बार मेरी जिंदगी तहस-नहस कर दी।’ दिनेश ने कैमरे के सामने दो डिब्बे चूहे मारने की दवा खा ली।

युवक के परिजनों का आरोप है कि मकसूद ने पहचान छिपा महिला को पहले अपने जाल में फंसाया. फिर उसने मिश्रा परिवार तोड़ दिया. इससे युवक मेंटली टूट गया. फिर उसने वीडियो बनाई और अपना दर्द बयां किया. पीड़ित युवक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है.

ये है पूरा मामला

11 पेज के सुसाइड नोट में पीड़ित ने लिखा- मेरे मरने का कारण मोहम्मद मकसूद खान जिहादी हैं, जिसने मेरा परिवार खत्म कर दिया. मैं दिनेश राजेश नारायण मिश्रा हूं. शादी को 10 साल हुए हैं. मेरा एक 8 साल का, दूसरा 6 साल का बेटा है. मेरी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस बीच एंट्री हुई मोहम्मद मकसूद खान की जिसने मेरा पूरा परिवार बर्बाद कर दिया. अब मैं सुसाइड को मजबूर हूं.

पीड़ित ने लिखा कि पिछले ढाई महीने से मेरी पत्नी दीपिका का जिम ट्रेनर मोहम्मद मकसूद खान से अफेयर  है.  सारे प्रमाण मेरे पास है.  पत्नी को उसने प्रेम जाल में फंसा उसका इस्तेमाल किया और मेरी पत्नी लगातार इस्तेमाल होती रही.

मुख्यमंत्री से कठोर कार्रवाई  की मांग
दिनेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट में मध्य प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री मोहन यादव से यह भी निवेदन किया है कि देश में चल रहे लव जिहाद में सरकार को कोई कठोर कार्रवाई करनी पडेगी। उसने लिखा,’लव जिहाद मामले में महिलाएं कभी किसी जिहादी के खिलाफ कुछ नहीं बोलती लेकिन सबूत देने पर भी कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं होती ।’

थाना प्रभारी तरुण भाटी ने कहा कि पिछले दिनों फरियादी थाने पर आया था। यह देखा जा रहा है कि उसकी शिकायत किस एसआई को दी गई थी और उसने क्या ऐक्शन लिया। दिनेश की हालत स्थिर है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है।

2-पहले हिन्दू लड़की से नाम बदलकर शादी, फिर मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी; MP के पुलिसकर्मी का कांड
इस पूरे मामले में खंडवा पुलिस में कार्रवाई करते हुए घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना सहित शादी छुपा कर दूसरी शादी करने का मुकदमा लिखा है । फ़िलहाल पुलिसकर्मी सस्पेंड कर जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश के खंडवा की एक हिंदु लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर दोस्ती की। जब पहचान पता चली तो कोर्ट में बाकायदा शादी भी कर ली। बाद में उसने इस हिंदू लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम महिला से दूसरी शादी कर ली। जब इस बात का हिंदू पत्नी को पता चला तब उसने पुलिस में शिकायत कर दी। मुस्लिम पुलिसकर्मी (सिपाही) मुबारिक शेख पहले खंडवा में पदस्थ था और वर्तमान में झाबुआ में  है। लड़की की शिकायत पर झाबुआ के कोतवाली थाने ने जीरो पर कायमी कर कार्रवाई को मामला खंडवा कोतवाली थाने को सौंपा है। इस पूरे मामले में खंडवा पुलिस में कार्रवाई कर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना सहित शादी छुपा कर दूसरी शादी करने का मुकदमा लिखा है । पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर जांच की जा रही है।

पीड़िता के मुताबिक पूरा मामला सोशल मीडिया पर दोस्ती से शुरू हुआ। 2014 में जब यह लड़की पढ़ रही थी। तब मुबारिक शेख खंडवा पुलिस लाइन में था। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, प्यार हुआ। मुबारिक शेख ने अनिल सोलंकी के नाम से दोस्ती की थी। जब इस बात का पता लड़की को चल गया तो उसने प्यार की खातिर लड़के के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने 2020 में अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के समक्ष रजिस्टर्ड शादी भी कर ली। दोनों 2 साल साथ भी रहे। पुलिसकर्मी ने आबर्शन भी करवाया।

इस बीच मुबारिक शेख इस लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम लडकी से दूसरी शादी भी कर ली। उसके दो बच्चे भी हैं। शुरुआत में मुबारिक शेख इसे पत्नी मानकर खाना खर्चा भी देता था लेकिन अब बंद कर दिया। लड़की ने उसके परिजनों से भी बात की लेकिन उन्होंने भी लड़की को डराया धमकाया। परेशान लड़की ने झाबुआ थाने में मुबारिक शेख पर मुकदमा करवाया। अब आगे की कार्रवाई को मामला खंडवा पुलिस को सौंपा गया है। लड़की का कहना है कि मुबारिक ने उससे धोखा किया है।

वहीं इस मामले में खंडवा  अपर पुलिस अधीक्षक  महेंद्र तारणेकर ने बताया कि मुकदमा झाबुआ से ट्रांसफर होकर खंडवा कोतवाली थाने आया हैं। मुकदमा मूल धाराओं में पंजीकरण किया गया है। इस मामले में आईपीसी की धारा 498, 494, 294 और 313 में मुकदमा लिखा गया है। प्रकरण को विवेचना में लेकर आरोपित की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में फिलहाल इन्वेस्टिगेशन कर रही है कि क्या उसकी दो पत्नी थीं, या उसने धोखा देकर शादी की है, या गलत नाम बताया है, या दो बार शादी की है । ये सभी जांच से ही स्पष्ट हो सकेगा । लेकिन इस मामले में पीड़िता ने शुरू से लेकर अब तक का पूरा घटनाक्रम बताकर शिकायत की है, जिसमे उसने बताया है कि कॉलेज में नाम बदलकर उससे आरोपित ने दोस्ती की, लेकिन जब उसे सच्चाई मालूम हुई तो उसने विवाह कर लिया । इस सब बातों की फिलहाल जांच जारी है ।

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी

3-Love Jihad: अमन गुप्ता के नाम से हिंदू युवतियों को फंसाता था अमान खान, हाथ में कलावा और पूजा प्रपंच
हिंदू जागरण मंच ने इंदौर में अमान खान नाम के युवक को पकड़ा, वह अमन गुप्ता के नाम से हिंदू युवतियों को जाल में फंसाकर उनका शोषण करता था।

love jihad indore city crime news hindu girl muslim boy Conversion
अमान हिंदू लड़कियों के साथ हिंदू बनकर मंदिर जाता था।
इंदौर में  अमान खान का एक युवक पकड़ा गया है जो हिंदू युवतियों को अमन गुप्ता के नाम से फंसाता था। वह युवतियों को फंसाकर उनका शारीरिक और आर्थिक शोषण करता था। युवक छतरपुर का  है और पिछले कुछ समय से इंदौर में रह रहा है। इंदौर की लड़कियों को निशाना बनाता था।
होटलों में पार्टियां करता था अमान। शराब की बोतलें भी मिली फ्लैट से।
कैसे पकड़ा गया अमान खान
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल को सूचना मिली कि अमान खान  हिंदू युवतियों को बहला फुसलाकर उनका शोषण कर रहा है। वह हिंदू बनकर रहता है और मंदिर जाने, हाथ में कलावा बांधने जैसे प्रपंच भी करता है। इस सूचना पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बजरंग नगर के बड़ी भमोरी में पहुंचे। यहां अमान को पकड़ उससे पूछताछ की। पहले उसने अपना नाम अमन गुप्ता बताया। जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सख्ती से पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद अमान खान बताया।

कई लड़कियों के फोटो वीडियो मिले
टेटवाल ने बताया कि इंदौर में लव जिहाद Love Jihad के मामले बढ़ रहे हैं। वह इंदौर में दो साल से रहता है। उसने एक साल से इंदौर के बजरंग नगर के एक फ्लैट में एक हिंदू युवती भी रखी हुई है। युवती के माता पिता को इसका पता नहीं है। उसने फ्लैट में हर जगह अपने हिंदू वेश के फोटो लगा रखे हैं। हाथ में कलावा भी बांधता है और हिदू युवतियों के साथ में मंदिर भी जाता है। टेटवाल ने बताया कि वह हिंदू युवतियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाता है और उनका शारीरिक शोषण करता है।  अमान के मोबाइल में कई लड़कियों के फोटो वीडियो मिले हैं। पुलिस को पूरी चीजें सौंप दी गई हैं।

एक सप्ताह में कंपनी में लव जिहाद का पांचवां मामला
टेटवाल ने बताया कि बिलिएंट कन्वेंशन में स्थित निजी टेलीकालिंग कंपनी में एक सप्ताह में ही लव जिहाद का यह पांचवां मामला आया है। अमान भी इसी कंपनी में था। हमने पुलिस को कंपनी की भी पूरी जानकारी सौंपी है।कंपनी में इसी तरह लव जिहाद के मामले सामने आएं तो संगठन  बड़ी कार्रवाई करेगा। पूरे हिंदू समाज को एकत्रित करके हम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।  अमान खान हीरा नगर थाने में सौंपा गया है।  अमान को पकड़ने में हिंदू जागरण मंच के राजेश कुशवाह, मानसिंह राजावत, तपन भोरजार, कपिल कौशल, प्रथम गौर, मयंक और अन्य कार्यकर्ताओं को सहयोग रहा।

4-लव जिहाद आरोपित की  चौथी बार जमानत निरस्त:पीड़िता कर चुकी है जज की शिकायत; वकील बोले- समझौते को दबाव बना रहा आरोपित पक्ष

पीड़िता कर चुकी है जज की शिकायत; वकील बोले- समझौते के लिए दबाव बना रहा आरोपित
इंदौर हाई कोर्ट ने लव जिहाद के आरोपित अशरफ मंसूरी उर्फ आशू की जमानत चौथी बार खारिज कर दी है। आरोपी ने पीड़िता से एप के जरिए दोस्ती की थी। पीड़िता के साथ ज्यादती की और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाया।

मामले में पीड़िता के एडवोकेट प्रशांत वर्मा का कहना है कि संभवत: यह पहला मौका है, जब लव जिहाद के आरोपी की हाई कोर्ट से चार बार जमानत रद्द हुई है। पीड़िता को आरोपी पक्ष द्वारा धमकाया जा रहा है। साथ ही समझौते के लिए भी उस पर दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही शिकायती आवेदन देंगे।

ऑनलाइन एप पर नाम बदल की थी दोस्ती

23 वर्षीय युवती की 2019 में हेलो एप के माध्यम से आरोपी अशरफ मंसूरी (24) से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने अपना नाम आशु बताया और कहा कि वो हिंदू है। बाद में युवक की असलियत सामने आ गई। इस बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। आरोपी ने जब शादी करने से मना कर दिया तो पीड़िता 12 दिसंबर 2023 को जूनी इंदौर थाने पहुंची थी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 354, एससी-एसटी एक्ट और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले में इंदौर जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आरोपी युवक जेल में है।

आरोपित अशरफ उर्फ आशू जिसने ऑनलाइन एप पर नाम बदल पीड़िता से दोस्ती की थी।
पीड़िता ने की थी जज की शिकायत

रेप पीड़िता ने जज की शिकायत राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), राष्ट्रीय महिला आयोग और हाईकोर्ट के प्रशासनिक जज से की थी। रेप पीड़िता ने शिकायत में गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता और उसके वकील ने कहा था कि- जज ने प्रति परीक्षण के वक्त कोर्ट रूम का बंद दरवाजा खुलवा कर बयान लिए।

ऐसे सवाल पूछे कि सिर शर्म से झुक गया। कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोग हंस रहे थे। जज ने मुझे बाजारू लड़की कहा। पूछा कि तुम्हें रेप के बाद पैसे मिल गए कि नहीं‌? इतना ही नहीं, खुद के लिए कहा कि मैं भी जींस-टी शर्ट पहनकर निकलूंगा, तो तुम्हारे जैसी लड़कियां मेरे साथ घूमने निकल जाएंगी।

आजकल इस तरह की बाजारू लड़कियों का कोई चरित्र नहीं बचा है। और ये रुपए लेने की नीयत से झूठे केस दर्ज कराती हैं। इस तरह के शब्द सुनकर कोर्ट में मौजूद आरोपी के वकील सहित सभी लोग ठहाके मारकर हंस रहे थे। मुझे न्याय नहीं दिलवा सकते तो इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करें।”

इंदौर के जज की राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से शिकायत:रेप पीड़िता का आरोप- कोर्ट रूम का गेट खुलवाकर बयान लिए, बाजारू लड़की कहा

इंदौर की रेप पीड़िता ने जज की शिकायत राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), राष्ट्रीय महिला आयोग और हाईकोर्ट के प्रशासनिक जज से की है। पीड़िता ने शपथ पत्र भी दिया है। शिकायत स्पीड पोस्ट से भिजवाई है। मामले में महिला वकीलों ने सोमवार शाम को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पीड़िता की गरिमा को ध्यान में रखते हुए न्याय दिलाने और न्यायाधीश के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन प्रशासनिक न्यायाधीश को दिया है।

रेप पीड़िता ने शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता और उसके वकील ने कहा कि- जज ने प्रति परीक्षण के वक्त कोर्ट रूम का बंद दरवाजा खुलवा कर बयान लिए। ऐसे सवाल पूछे कि सिर शर्म से झुक गया। कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोग हंस रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *