निपट गया पहलगाम का आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम के गुनहगार का हो गया हिसाब, शोपियां एनकाउंटर में आतंकी अहमद कुट्टे ढेर

पहलगाम आतंकी हमले के एक गुनहगार का हिसाब हो गया. सुरक्षाबलों ने शोपियां एनकाउंटर में शाहिद अहमद कुट्टे को ढेर कर दिया है. कुट्टे को लश्कर ए तैयबा का बड़ा कमांडर था, जिसका पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार में बड़ा हाथ था.
पहलगाम आतंकी हमले का गुनहगार कुट्टे लश्कर ए तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप टीआरएफ का बड़ा कमांडर था.
मुख्य बिंदू
शोपियां एनकाउंटर में आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे ढेर.
कुट्टे पहलगाम हमले का मुख्य आरोपित था.
सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
श्रीनगर 14 मई 2025।  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इनमें से एक आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे बताया जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले में इसका भी नाम आया था और सुरक्षाबलों ने शोपियां के चोटीपोरा में स्थित इसका घर भी मिट्टी में मिला दिया था. कुट्टे लश्कर ए तैयबा का बड़ा कमांडर था. जानकारी के मुताबिक, शाहिद पिछले तीन से चार सालों से कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था. पहलगाम आतंकी हमले  में उसका बड़ा रोल था.

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह आतंकियों से मुठभेड़ की शुरुआत कुलगाम जिले में हुई थी, जिसके बाद आतंकवादी शोपियां भाग गए थे. हालांकि हमारे सुरक्षाबल के जवान उनका पीछा करते-करते शोपियां पहुंचे और आतंकियों को वहीं घेर लिया.  खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब देते हुए तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.

कौन था कुट्टे?
कुट्टे को शोपियां और आसपास के इलाकों में कई आतंकी घटनाओं में शामिल माना जाता है. वह लश्कर-ए-तैयबा के लिए भर्ती, ट्रेनिंग, और ऑपरेशंस कोआर्डिनेट करने में सक्रिय रहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वह कई युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने में भी शामिल था.

कुट्टे को लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला माना जाता है. वह पाकिस्तान से हथियार, विस्फोटक, और फंडिंग प्राप्त करने में भी शामिल रहा है, जिसे वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करता था.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुट्टे ने सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों पर हमलों की प्लानिंग की, जिसमें कई जवान बलिदान हुए. इन हमलों में हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया, जो पाकिस्तान से सप्लाई किए गए थे.

पहलगाम के आतंकियों पर 20 लाख का इनाम
ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों का नामोनिशान मिटाने के बाद अब ऐजेंसियों को उन आतंकियों की तलाश है, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष लोगों को निर्ममता से  मौत के घाट उतारा था. साउथ कश्मीर के कई जिलों में पुलिस ने मास्टरमाइंड हाशिम मूसा समेत 3 आतंकियों की तस्वीरें चिपकाई हैं , जिसमें इन आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही कहा गया है कि आतंकियों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 25 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आतंकवादियों के घर ध्वस्त कर दिये थे. सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल में आसिफ शेख और बिजबेहरा में आदिल ठोकर के घरों को धमाके से धूलधूसरित किया गया था. इन आतंकियों पर 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए हमले में शामिल होने का शक है.

अनंतनाग जिले का निवासी ठोकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपित है. बताया जाता है कि वह 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले टेरर ट्रेनिंग ली थी. पुलिस का मानना है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्थानीय गाइड के तौर पर काम कर रहा था. इसके अलावा, पुलवामा निवासी आसिफ शेख पर इस हमले में शामिल होने का संदेह है. पुलिस ने ठोकर और दो अन्य आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिनके पहलगाम हमले में शामिल होने की बात कही जा रही है।

tags :
Jammu Kashmir Terrorist
Pahalgam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *