मप्र लव-जिहाद 6केस:अमन निकला इश्तिहाक, सौरभ निकला अरबाज,करण था कामरान

MP बनता जा रहा है लव जिहाद का `गढ़`!, हिंदू लड़कियां हैं निशाने पर, इन जिलों से सामने आए मामले
MP News-राजधानी भोपाल में लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी लव जिहाद के नए मामले सामने आ रहे हैं. सभी मामलों में पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया गया और फिर संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया.

दमोह, राजगढ़, भोपाल, छतरपुर से नए मामले सामने आए हैं. कड़े कानून होने के बाद भी हिंदू लड़कियों को शिकार बनाया जा रहा है.

शुक्रवार को भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में लव जिहाद के दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग की गई.

भोपाल में सामने आए नए केस
राजधानी भोपाल में कॉलेज की छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग के मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच एक और केस सामने आया है, जिसमें स्कूल की युवती को शिकार बनाकर उसका रेप किया गया. यहां पीड़िता को पड़ोसी मुस्लिम युवक ने फंसाया जिसे वो अपना भाई मानती थी. युवक ने पहले उसकी दोस्ती अपने दोस्त और उसकी पत्नी से कराई, फिर वहीं महिला के भाई से दोस्ती करा दी. आरोपित  ने पीड़िता से दुष्कर्म किया और फिर उस पर दबाव बनाया कि अपनी दोस्त से मिलवाए. फिर आरोपित के दोस्तों ने दूसरी पीड़िता से दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार किये है.

वहीं राजधानी में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिससे ये पता चलता है कि लड़कियों को किस तरह से ब्रेनवॉश किया जा रहा है. भोपाल के बैरागढ़ थाने में दर्ज धर्मांतरण के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था. ब्रेनवॉश बाद पीड़िता ने कई बार गूगल पर सर्च किया कि नमाज कैसे पढ़े, रोजा इफ्तारी कैसे करें, पहली बार रोजा कैसे रखें.

राजगढ़ में शिक्षिका से लव जिहाद
राजगढ़ का तो मामला ही अलग है, यहां पीड़िता पहली बार आरोपित के संपर्क में आई तो उसने कहा कि कोई मदद हो तो बताना तुम मेरी बहन जैसी हो. इसके बाद जिब्राइल ने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ा प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद अलग-अलग जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपित  ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और कहा कि धर्म बदल लो नहीं तो पहलगाम जैसे तेरा परिवार मार डालूंगा. आरोपित  ने पीड़िता के अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था. शुक्रवार को राजगढ़ का छापीहेड़ा बंद रहा. प्रदर्शन कर लोगों ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

छतरपुर में साहिल बना ब्राह्मण
छतरपुर में मुस्लिम युवक ने शादीशुदा महिला को साहिल तिवारी बनकर प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका तलाक करा दिया. महिला को शादी बाद उसका सच पता चला तो उसने महिला को बहला-फुसलाकर निकाह पढ़वा लिया. फिर महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, मारपीट की.  मांस खिला पूजा-पाठ  बंद करा दिया.  विरोध करने पर महिला को कमरे में बंद कर दिया. किसी तरह पीड़िता अपनी जान बचा पुलिस के पास पहुंची.

इन सभी मामलों में हैरान करने वाली बात ये है कि सभी एक जैसे तरीके से काम कर रहे हैं. लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर पहले उनसे संबंध बनाए जाते हैं, इसके बाद अपनी दोस्तों को भी फंसाने का दबाव बना उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है.

A case has been filed against the accused in a love jihad case in Raisen

Raisen Love Jihad: ‘अमन’ बताकर की शादी लेकिन बाद में निकला ‘इश्तियाक’, महिला सब इंस्पेक्टर ने करवाया केस 

इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश में लव जिहाद को लेकर बहस तेज कर दी है। खास बात यह है कि मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब भोपाल में भी इसी प्रकार के एक और मामले को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप थाने में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मुस्लिम युवक के खिलाफ धोखे से शादी करने और पहचान छिपाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। युवक ने अपना नाम ‘अमन’ बताकर शादी की, लेकिन बाद में उसकी असल पहचान ‘इश्तिहाक अहमद’ के रूप में सामने आई।

बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात वर्ष 2018 में भोपाल में हुई थी, जब महिला आरक्षक पद पर कार्यरत थी और सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रही थी। उस दौरान आरोपित भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में एक कैफे चलाता था और खुद को ‘अमन’ बताता था। नजदीकियां बढ़ने के बाद 2019 में दोनों ने विवाह कर लिया और एक बेटा भी है।

महिला ने बताया कि जब उसे सच्चाई का पता चला और उसने विरोध किया, तो आरोपित मारपीट पर उतर आया। आखिरकार महिला ने मंडीदीप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित को मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम में  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

arbaaz raped a girl several times by posing as Saurabh in Damoh
सौरभ बनकर अरबाज ने कई बार किया युवती से दुष्कर्म, दमोह में एक और लव जिहाद के मामले ने चौंकाया
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने कहा कि दमोह में द केरला स्टोरी की तर्ज पर घटनाएं हो रही है। यह युवती से जुड़ा मामला भी इसी तरह का है, जिसमें एक आरोपित  ने अपना धर्म छुपा कर सौरभ नाम से हिंदू युवती को फंसाया और उसके बाद से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
Arbaaz raped a girl several times by posing as Saurabh in Damoh

दमोह में एक और लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आया है। जिसमें आरोपित युवक अरबाज खान ने सौरभ बनकर दमोह जिले की एक युवती को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने शुक्रवार शाम दमोह एसपी को शिकायत की जिसके बाद आरोपित  के खिलाफ देर रात मुकदमा लिख उसे गिरफ्तार कर लिया । आरोपित अरबाज खान दमोह के गढ़ी मोहल्ला का है।

युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि 2019 में जब वो 16 साल की थी तब आरोपित ने सौरभ बनाकर उससे दोस्ती की और  शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोपित उसे कई बार मंदिरों में ले गया ताकि दर्शा सके कि वह हिंदू है। बीमार होने पर वह उसे इंदौर लेकर गया और एक कमरे में ले जाकर फिर उससे दुष्कर्म किया। जब युवती ने उससे शादी की बात की तो आरोपित ने कहा कि तुम्हे धर्म बदलकर इस्लाम कबूल करना होगा, बुर्का पहनना होगा और नमाज पढ़नी होगी, तभी वह शादी करेगा.

युवती ने मना किया तो आरोपित ने  उउसे हत्या की  धमकी दी। साथ में परिवार खत्म करने की भी धमकी दी। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि आरोपित ने लव जिहाद कर उसके साथ धोखाधड़ी की, दैहिक शोषण किया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा है और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

वहीं इस मामले में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने कहा कि दमोह में द केरला स्टोरी की तरह घटनाएं हो रही है। यह युवती से जुड़ा मामला भी इसी तरह का है, जिसमें एक आरोपित ने अपना धर्म छुपा कर सौरभ नाम से हिंदू युवती फंसायी और उसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है, हालांकि आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दो दिन पहले ही एक और मामला आया था सामने
बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार को दमोह में पन्ना जिले के गुन्नौर निवासी एक युवक इसराइल खान पकड़ा गया था, जो अपने किसी दोस्त शिवा शर्मा के नाम के आधार कार्ड पर युवती के साथ दमोह की एवरेस्ट लॉज में रुका हुआ था। हिंदू संगठन के लोगों को खबर मिली तो उन्होंने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ भी धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर लिखी गई है,ऐसा इसलिए क्योंकि युवती की तरफ से कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया और रिमांड मांगी.

इंदौर में `कामरान` ने करण बनकर की दोस्ती, और फिर…

इंदौर में तीसरा लव जिहाद का मामला सामने है. मोहम्मद कामरान ने सोशल मीडिया पर करण बनकर युवती से दोस्ती की, युवती ने बातचीत बंद की तो आरोपित ने उस पर शादी का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। युवती को उसकी असलियत पता चली, तो उसने बातचीत बंद कर दी. इसके बाद भी कामरान लगातार उस पर शादी करने का दबाव बनाता रहा.

जब परिवार के लोगों ने उसे युवती से बात करने से रोका, तो उसने जान से मारने की धमकी दी.

आरोपित ने दी जान से मारने की धमकी
युवती के परिवार की एक महिला ने जब कामरान को धमकाने और युवती से बातचीत करने से रोका, तो उसने उन्हें भी धमकाया. इसके बाद पीड़िता के भाई ने आरोपित से बात की, तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि यदि लड़की से बात करने से रोका गया, तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा.

युवती को काटने की धमकी दी
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपित माता-पिता और बहन को काटने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे चुका है. परिवार उसकी धमकियों से डरा हुआ है. मामले में युवती के भाई ने द्वारकापुरी पुलिस में लव जिहाद का मुकदमा लिखाया है. पुलिस ने शनिवार रात छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.

हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
वहीं इस मामले में हिंदू संगठनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने लव जिहाद की धाराओं में मुकदमा नहीं लिखा तो आंदोलन होगा. विश्वकर्मा समाज ने भी पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. समाज का आरोप हे कि कुछ दिन पहले मुस्लिम युवक समाज की एक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था. हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी राहुल राजपूत पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *