इंदौर लव जिहाद 3: शूटिंग ट्रेनर मोहसिन ने 10 साल में फंसाई 150 हिन्दू लडकियां,अब हुआ गिरफ्तार

MP: इंदौर शूटिंग अकादमी में लड़कियों से छेड़छाड़ केस में कोच मोहसिन खान अरेस्ट, बजरंग दल का आरोप- ये ‘लव जिहाद’ के नेटवर्क में शामिल
बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ का नेटवर्क बताते हुए दावा किया है कि मोहसिन ने 150 से अधिक हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसाया और उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें कीं.

अकादमी कोच मोहसिन खान गिरफ्तार.

इंदौर,22 मई 2025,मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और यौन शोषण का गंभीर मामला है. अकादमी के कोच मोहसिन खान पर आरोप है कि उसने शूटिंग ट्रेनिंग के बहाने एक छात्रा से छेड़छाड़ की और उसे धमकाया. पुलिस ने तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित मोहसिन खान गिरफ्तार कर लिया है.

बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ नेटवर्क बताते हुए दावा किया है कि मोहसिन ने 150 से अधिक हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसा उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें कीं.

पीड़िता मल्हारगंज इंदौर की निवासी है. उसने अपने भाई से अन्नपूर्णा थाने में शिकायत कराई. बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी में राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस करती थी. 8 नवंबर 2023 को प्रैक्टिस में कोच मोहसिन खान ने राइफल पकड़ने का बहाना बनाकर उससे अश्लील हरकत (बैड टच) की. जब पीड़िता ने विरोध किया और उसे धक्का दिया, तो मोहसिन ने धमकी दी, “अगर तुझे अकादमी में रहना है, तो जैसा मैं कहूं, वैसा करना होगा, वरना तेरा करियर खत्म कर दूंगा.” डर और शर्मिंदगी से पीड़िता ने तब शिकायत नहीं की, लेकिन परिवार को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस में मुकदमा कराया.पुलिस जांच में मोहसिन खान के मोबाइल से 10 से अधिक हिंदू युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो और 150 से अधिक युवतियों से अश्लील चैट मिले. बजरंग दल के रामेश्वरम मंडल के जिला मंत्री अनिल पाटिल ने बताया कि मोहसिन ने अकादमी के निचले फ्लोर पर हिंदू छात्राओं को बुलाकर उनसे छेड़छाड़ की और वीडियो बनाए.

उन्होंने दावा किया कि मोहसिन ने पिछले 10 सालों से ‘लव जिहाद’ का नेटवर्क फैलाया, जिसमें उसके दो भाई भी शामिल हैं. पाटिल ने कहा कि मोहसिन इंदौर से बाहर की युवतियों को भी फोन कर परेशान करता था. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गहन जांच होती, तो भोपाल के ‘लव जिहाद’ मामले से भी बड़ा नेटवर्क सामने आता.

 150 हिंदू लड़कियां बनी शिकार! कोच मोहसिन खान पर 3 FIR, शूटिंग एकेडमी में है सीक्रेट कमरा

इंदौर में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर हिंदू युवतियों के यौन शोषण और ब्लैकमेल में पुलिस ने तीन एफआईआर लिखी हैं. बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ बताया. एडीसीपी आनंद यादव ने कहा कि मोहसिन पर अब तक तीन एफआईआर लिखी गई है.

पुलिस को 100 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो मिली. पॉश कॉलोनी में स्थित चंदेरी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पूरे शहर की चर्चा और चिंता का विषय बनी है. ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर गंभीर आरोप हैं कि उसने इस फ्लैट को ‘अय्याशी का अड्डा’ बना रखा था. बजरंग दल का आरोप है कि यहां 150 लड़कियों को शिकार बनाया गया. पुलिस जांच में सामने आया कि कोचिंग के नाम पर हिंदू युवतियों को फंसाकर उनका यौन शोषण करता था और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. उसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो हैं. डीसीपी आनंद यादव ने कहा कि मोहसिन पर तीन एफआईआर दर्ज  है. पीड़ित लड़कियों के बयान लिखे जा चुके. मोबाइल की इन्वेस्टीगेशन जारी है.  आगे और भी एफआईआर हो सकती है.पुलिस ने बताया कि अब तक तीन पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं जिनमें एक नाबालिग छात्रा, एक पूर्व छात्रा और एक पूर्व महिला कर्मचारी शामिल है. मोहसिन के मोबाइल और लैपटॉप से 100 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनमें से अधिकांश में उसकी छात्राएं  हैं. पीड़िताओं का आरोप है कि मोहसिन उन्हें जबरन नॉनवेज खिलाता था, पूजा-पाठ से रोकता और धार्मिक प्रतीकों को अपमानित करता था. एक आदिवासी महिला ने तो जातिसूचक गालियों और अश्लील भाषा की भी शिकायत की है.

 बजरंग दल का आरोप लव जिहाद 
बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ का सुनियोजित नेटवर्क बता दावा किया कि मोहसिन ने 150 से अधिक हिंदू युवतियों को निशाना बना उनका शोषण किया.  मोहसिन सिल्वर ऑस्कर कॉलोनी में फ्लैट किराए पर ले इसी उद्देश्य से काम कर रहा था।

पुलिस कार्रवाई और प्रशासन की सख्ती
मोहसिन के खिलाफ अब तक तीन एफआईआर में पुलिस ने POCSO एक्ट, बलात्कार, धमकी, छेड़छाड़, SC/ST एक्ट जैसी धाराओं में मुकदमे लिखे हैं. SHOOTING एकेडमी, जो उसी अपार्टमेंट की निचली मंज़िल पर चलती थी, की वैधता की जांच भी शुरू हो चुकी है. नगर निगम ने अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालन को लेकर कार्रवाई शुरू की है, और जल्द ही एकेडमी पर बुलडोजर की संभावना है.

मकान मालिक पर भी शिकंजा
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और MIC मेंबर बबलू शर्मा ने मांग की है कि ऐसे मकान मालिकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो सब कुछ जानकर अनजान बने रहते हैं.  मकान मालिक को मोहसिन की गतिविधियों की जानकारी थी, लेकिन उसने कभी प्रशासन को सूचित नहीं किया.

राजनीतिक बयान शुरू
मामले ने इंदौर की राजनीति में भी उबाल ला दिया है. MIC मेंबर बबलू शर्मा ने इसे “देश में आतंकवाद” बता कहा कि भोपाल से बड़ा कांड इंदौर में हुआ है. भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने चेतावनी दी कि, “मोहसिन जैसे लोगों को सबक सिखाने को हिंदू युवक ही काफी हैं.”

अनिल पाटिल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मोहसिन पकड़ा गया. अन्य युवतियों ने भी बजरंग दल से संपर्क किया है और जल्द ही अतिरिक्त FIR दर्ज कराई जाएंगी. पुलिस ने मोहसिन खान के खिलाफ तमाम धाराओं में मुकदमा लिख गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आए तथ्यों ने अकादमी में चल रहे बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा किया है, जहां कोच ने शिक्षक की आड़ में छात्राओं का शोषण किया.

TOPICS:
इंदौर

Indore crime
Indore Police
Love jihad
MP Police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *