संघर्ष विराम: क्या है भारत के लिए अच्छा, क्या नहीं, किस की क्या है राय?

पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने 22 अप्रैल, 2025 को 26 निर्दोष नागरिकों का धर्म पूछकर नरसंहार किया। इसके 13 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के 9 बड़े ठिकानों को हवाई हमला कर नष्ट कर दिया। पाकिस्तान के भारत में 400 ड्रोन भेजकर हमला किया, लेकिन हमारे डिफेंस सिस्टम ने उन्हें मार गिराया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस नष्ट कर दिए। तभी अचानक से शनिवार (11 मई, 2025) की शाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर की घोषणा की।

इसके बाद से ही लगातार चर्चा है कि अचानक से ये ‘सीजफायर’ क्यों? भारतीय विदेश मंत्रालय ने किसी भी प्रकार के मध्यस्थता का जिक्र नहीं किया और कहा कि दोनों मुल्क़ों के DG (मिलिट्री ऑपरेशन्स) ने आपस में बातचीत करके हमलों को रोकने का फ़ैसला लिया है। हालाँकि, इसके बावजूद भी पकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन जारी रखा और विदेश सचिव विक्रम मिसरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी निंदा करनी पड़ी और कहना पड़ा कि पाकिस्तान को जिम्मेदारीपूर्वक समझौता के पालन करना चाहिए।

हालाँकि, अब सामने आ रहा है कि आख़िर पाकिस्तान क्यों भागता-भागता अमेरिका के पास गया और उसने सीजफायर के लिए पैरवी करवाई। सीजफायर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने भी डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद दिया, लेकिन भारत ने कहीं ट्रम्प का नाम नहीं लिया। कारण ये है कि भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया – नूरखान, रफ़ीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चूनियाँ, सरगोधा, सकरदु, भोलारी और जैकोबाबाद।

Shiv Aroor (@ShivAroor) posted at 8:01 pm on Sat, May 10, 2025:
Let’s be under no illusions why today’s ceasefire happened. My quick 90-second view: https://t.co/7GNAjEv6ST
(https://x.com/ShivAroor/status/1921211570207568084?t=GN1uiMda5h1a06KchCnRPw&s=03)

इनमें से नूरखान एयरबेस सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ से कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान का परमाणु भंडार रखा हुआ है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपने लेख में बताया है कि पाकिस्तान को अपने परमाणु भंडार को नष्ट किए जाने का भय था। यही कारण है कि जिस अमेरिकी के राष्ट्रपति JD वेंस ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष से हमारा कोई लेना-देना नहीं है, उसी अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके सीजफायर की घोषणा की। अमेरिका के नए स्टेट सेक्रेटरी और NSA मार्को रुबियो का भी इसमें हाथ रहा।

NYT ने अपने लेख में बताया है , “सबसे बड़ी चिंता की वजह तब सामने आई जब पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस पर धमाके हुए। रावलपिंडी को इस्लामाबाद के पास स्थित एक प्रमुख सैन्य छावनी माना जाता है। यह एयरबेस पाकिस्तान की सेना का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहाँ से सैन्य परिवहन गतिविधियों का संचालन होता है और यहीं से हवा में ईंधन भरने की व्यवस्था होती है, जिससे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को लंबे समय तक उड़ान में बनाए रखा जा सकता है।”

इसके बाद ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा है कि यह एयरबेस पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिवीजन’ के मुख्यालय से भी ज्यादा दूर नहीं है। आपको बता दें कि ये वही है विभाग जो देश के परमाणु हथियारों की निगरानी और सुरक्षा करता है। माना जाता है कि पाकिस्तान के पास इस समय लगभग 170 या उससे अधिक परमाणु हथियार हैं, जिन्हें देशभर में अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है। एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान को अपना न्यूक्लियर कमांड सेंटर के खात्मे का डर था।

उक्त पूर्व अधिकारी के अनुसार, नूरखान एयरबेस पर भारत के हमले को इस रूप में लिया जाना चाहिए कि उसने ये दिखा दिया कि वो पाकिस्तान के परमाणु भंडार को भी नष्ट कर सकता है। यही कारण है कि अमेरिका ने इस संघर्ष में हस्तक्षेप किया। ये भी समझिए कि इस पूरे संघर्ष में पहले और अंतिम बड़ी स्ट्राइक भारत ने की। 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करके ये शुरू हुआ था, 11 एयरबेस को तबाह करके ये ख़त्म हुआ। पाकिस्तान के इतना भीतर घुसकर भारत ने कभी स्ट्राइक नहीं किया था, ये पहली बार ऐसा हुआ।

मात्र 90 मिनट में भारत ने जैसे पाकिस्तान के 11 एयरबेस ध्वस्त किये, उससे न केवल पाकिस्तान घबरा गया बल्कि अमेरिका की चिंताएँ भी बढ़ गई थीं। भारत ने अपने लंबे रेंज की मिसाइलों एवं ड्रोन्स का इस्तेमाल कर बता दिया कि पाकिस्तान के पूरे के पूरे मिलिट्री फ्रंटलाइन को वो अपनी पूर्ण सैन्य क्षमता का इस्तेमाल किए बिना तबाह करने की क्षमता रखता है। तभी पाकिस्तान भागकर अमेरिका के पास मिन्नतें करते भागा।

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने की PM मोदी की युद्ध नीति की तारीफ, बोले- भारत का जवाब बुद्धिमतापूर्ण और संतुलित
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले ने भारत को एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने को मजबूर किया. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समझदारी भरा कदम बताया.

पी चिदंबरम ने भारत-पाक युद्धविराम समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की

कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में  अपने कॉलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पाकिस्तान को दिया जवाब “बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित” बताते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में बदले की आवाजें तेज थीं, लेकिन सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्ता चुन एक बड़ा युद्ध टाल दिया.

उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई सीमित और सुनियोजित थी, जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों के बुनियादी ढांचे नष्ट करना था. चिदंबरम ने अपने कॉलम में इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समझदार कदम बताया, क्योंकि इससे भारत ने पूर्ण युद्ध की स्थिति टालते हुए वैश्विक स्थिरता को प्राथमिकता दी.

दुनिया सहन नहीं कर सकती युद्ध 

चिदंबरम ने कहा कि मोदी के 2022 में व्लादिमीर पुतिन से कहे गए शब्द-“यह युद्ध का युग नहीं है” आज भी दुनिया को याद हैं. इसी से कई देशों ने भारत को निजी तौर पर युद्ध न करने की सलाह दी.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और पूर्ण युद्ध न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक अस्थिरता पैदा करता. उन्होंने रूस-यूक्रेन और इज़राइल-गाजा संघर्षों का उदाहरण दिया कि अब दुनिया युद्ध सहन नहीं कर सकती.

एक्शन की तारीफ

चिदंबरम ने सरकार की 7 मई की सैन्य कार्रवाई को “वैध और लक्ष्य केंद्रित” बताया, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के नौ ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए. उन्होंने सराहा कि भारत ने नागरिक इलाकों या पाकिस्तानी सेना पर सीधा हमला नहीं किया. ‘पाकिस्तान ने विमान मार गिराने के व्यर्थ दावे किए लेकिन एक साक्षात्कार में, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हकलाते दिखे और इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं दे पाए.’

हालांकि, उन्होंने सावधान किया कि यह मान लेना जल्दबाज़ी होगी कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और द रेज़िस्टेंस फ्रंट जैसे आतंकी समूह पूरी तरह समाप्त हो गए हैं. उनके मुताबिक, इन संगठनों के पास नया नेतृत्व उभरने की क्षमता है और ISI का समर्थन अभी भी बना हुआ है.

सरकार का स्मार्ट मूव

उन्होंने सरकार की पारदर्शिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया ब्रीफिंग में महिला सैन्य अधिकारियों को सामने लाना एक “स्मार्ट मूव” था. हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर सवाल भी उठाए है कहा कि न तो वे पीड़ित परिवारों से मिले, न ही ऑल पार्टी मीटिंग में आए. उन्होंने इसे मणिपुर जैसी चुप्पी से जोड़ा.

पाकिस्तान की स्थिति पर भी चिदंबरम ने चिंता जताई और कहा कि  फैसले का अधिकार वहां की निर्वाचित सरकार के पास है या सेना और ISI के पास? उन्होंने लिखा कि भारत ने गेंद अब पाकिस्तान के पाले में डाल दी है. अब फैसला पाकिस्तान को करना है कि वह युद्ध चाहता है या अस्थिर शांति. चिदंबरम का मानना है कि भविष्य चुनौतीपूर्ण होगा और सीमा पर तनाव, रुक-रुक कर गोलीबारी और अस्थिरता बनी रह सकती है.

Shashi Tharoor India Pakistan ceasefire 1971 war comparison Operation Sindoor
1971 और 2025 में अंतर है… शशि थरूर ने बताया भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर क्यों जरूरी
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर कहा कि देश में शांति बहुत जरूरी है. ऐसे हालात में सीजफायर भी जरूरी था. थरूर ने 1971 के युद्ध से मौजूदा स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि वे हालात और आज के हालात अलग हैं. उस युद्ध के कारण अलग थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है.

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से तनाव देखने को मिल रहा है. दोनों देशों में जंग के हालात बने हुए थे, हालांकि 10 मई शाम 5 बजे सीजफायर घोषित हो गया. इसके बाद भी कई जगह पाकिस्तान की गोलीबारी जारी रही. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. सीजफायर के बाद से ही देश भर से अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं. कोई सीजफायर को सही तो कोई गलत बता रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान चर्चा का विषय का बना है.

सीजफायर के बाद से ही इंदिरा गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें और दावे किए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सीजफायर को लेकर कहा कि शांति जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं सीजफायर से बहुत खुश हूं. भारत कभी भी लंबे समय तक युद्ध नहीं चाहता था, लेकिन भारत आतंकवादियों को सबक सिखाना चाहता था. मेरा मानना है कि सबक सिखाया जा चुका. पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर लिखा कि उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं?’

#WATCH | Delhi | “1971 was a great achievement, Indira Gandhi rewrote the map of the subcontinent, but the circumstances were different. Bangladesh was fighting a moral cause, and liberating Bangladesh was a clear objective. Just keeping on firing shells at Pakistan is not a pic.twitter.com/Tr3jWas9Ez

— ANI (@ANI) May 11, 2025

1971 और 2025 की परिस्थितियां अलग-अलग- थरूर
शशि थरूर ने कहा कि हम उस स्थिति में पहुंच गए थे, जहां तनाव बेवजह नियंत्रण से बाहर हो रहा था. हमारे लिए शांति जरूरी है. सच तो यह है कि 1971 की परिस्थितियां 2025 की परिस्थितियां नहीं हैं. आज मतभेद हैं. यह ऐसा युद्ध नहीं था जिसे हम जारी रखना चाहते थे. हम बस आतंकवादियों को सबक सिखाना चाहते थे और वह सबक सिखाया जा चुका है. मुझे यकीन है कि सरकार पहलगाम हमलों में शामिल आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देगी और जल्द ही उनकी पहचान की जाएगी.

#WATCH | Delhi | On the understanding reached between Indian and Pakistan, Congress MP Shashi Tharoor says, “We had reached a stage where the escalation was needlessly getting out of control. Peace is necessary for us. The truth is that the circumstances of 1971 are not the pic.twitter.com/dowttNX1wj

— ANI (@ANI) May 11, 2025

1971 की जंग के पीछे का कारण अलग था- कांग्रेस नेता
शशि थरूर ने कहा कि देश के मौजूदा हालातों की तुलना साल 1971 से की जा रही है. वो भी एक एक महान उपलब्धि थी, इंदिरा गांधी ने उस समय एक नया नक्शा फिर से लिखा, लेकिन वे परिस्थितियां अलग थीं. बांग्लादेश एक नैतिक कारण से लड़ रहा था और बांग्लादेश को आजाद कराने के पीछे का एक अलग उद्देश्य था. पाकिस्तान पर सिर्फ गोले दागते रहना उद्देश्य नहीं है. उस समय जो भी फैसले लिए गए वो उन हालातों को देखकर लिए गए थे. आज जो देश के हालात हैं उसमें शांति बहुत जरूरी है।

‘जीत के जबड़े से हार निकाल लाया भारत…’, पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर बोले एक्सपर्ट ब्रह्म चेलानी
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम पर समझौता और कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. सीजफायर पर जानेमाने रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने कुछ सवाल उठाए हैं. उनके अनुसार यहां भारत जीत की दहलीज पर था।

अमेरिका की मध्यस्थता में भारत-पाकिस्तान ने शनिवार युद्धविराम पर समझौता किया, लेकिन पाकिस्तान ने तीन घंटे बाद ही समझौते का उल्लंघन कर श्रीनगर में ड्रोन अटैक किया . पाकिस्तान की हरकत पर अमृतसर में रेड अलर्ट घोषितहुआ. शनिवार रात विदेश मंत्रालय ने ब्रीफिंग कर सेना को जवाबी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.

चेलानी ने युद्धविराम पर नाराजगी जताई कि भारत इतिहास से सीखने में विफल रहा है. सिर्फ पिछली रणनीतिक गलतियां दोहरा रहा है. चेलानी ने कहा, ‘सैन्य गतिविधि भारत के पक्ष में थी. पाकिस्तानी हवाई सुरक्षा पाकिस्तान की अपेक्षा से कहीं अधिक कमजोर साबित हुई. वे भारत में बहुत सारे ड्रोन और मिसाइल भेज रहे थे जो प्रभावी नहीं रहे. दूसरी ओर भारत ने सीमित संख्या में मिसाइल और ड्रोन भेजे और अपने लक्ष्य भेदने में सक्षम रहा.’

चेलानी ने उठाए सवाल

ब्रम्हा चेलानी ने सैन्य रूप से स्पष्ट बढ़त के बावजूद भारत के तनाव कम करने के निर्णय के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘यह जीत के मुंह से हार छीनने की भारत की पुरानी राजनीतिक स्थिति रेखांकित करता है.’ उन्होंने आश्चर्य जताया कि भारत ने तनाव कम करने का फैसला क्यों किया.

जियोपॉलिटिकल एक्सपर्ट ने कहा, ‘जीत के मुंह से हार छीनना दोहराव वाला पैटर्न बन गया है. यही कारण है कि भारत इतिहास को दोहराता रहता है. हम इतिहास से कभी नहीं सीखते. इसलिए इतिहास खुद को दोहराता है.’

चेलानी ने मौजूदा स्थिति की तुलना पिछले उदाहरणों से की, जहां उनके विचार में, भारत ने स्थायी रणनीतिक लाभ हासिल किए बिना सैन्य या कूटनीतिक लाभों के आत्मसमर्पण कर दिया. उनका कहना है, ‘1972 में, हमने पाकिस्तान से बदले में कुछ भी हासिल किए बिना अपना युद्ध लाभ बातचीत की मेज पर पाकिस्तान को दे दिया. 2021 में हमने रणनीतिक कैलाश हाइट्स खाली कर दिया, बातचीत में अपनी एकमात्र सौदेबाजी चिप खो दी और फिर हम लद्दाख क्षेत्रों में चाइनीज डिजाइन्ड बफर जोन और अब ऑपरेशन सिंदूर पर सहमत हुए.’

इतिहास अच्छे नजरिए से नहीं देखेगा’

चेलानी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में 26 हत्याओं का बदला लेने का एक शक्तिशाली प्रतीक था और फिर भी आज जिस तरह से हमने पाकिस्तान द्वारा दिल्ली पर मिसाइल दागे जाने के बाद इस ऑपरेशन को समाप्त किया, उससे कई सवालों के जवाब नहीं मिले.’ चेलानी ने कहा, ‘इतिहास आज भारत के निर्णय को अच्छी तरह से नहीं देखेगा.’

एक्सपर्ट ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समापन को रणनीतिक और प्रतीकात्मक चूक बताया, जो जवाब से अधिक सवाल उठाती है. यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के दो दिनों की हड़ताल और जवाबी हमलों के बाद युद्ध विराम पर सहमत होने की घोषणा  बाद आई है.

Pahalgam Terror Attack News India Should Learn From Us Says Brahma Chellaney On Pakistan Indus Waters Treaty
अमेरिका से सबक ले भारत… पाकिस्‍तान संग सिंधु जल समझौते को केवल सस्‍पेंड करने पर भड़के चेलानी, दी नसीहत
भारत सरकार के सिंधु जल समझौते के केवल निलंबित पर भारतीय विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने कड़ी आपत्ति जताई थी कि पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत को यह कदम उठाने में बहुत देर हो गई। समझौते का पूरा फायदा पाकिस्‍तान को हो रहा था।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया
यह समझौता भारत और पाकिस्‍तान के बीच कई युद्ध होने के बाद भी बना हुआ था
भारत के इस कदम को कई एक्‍सपर्ट पहले वाटर युद्ध की शुरुआत बता रहे हैं
brahma chellaney indus waters treaty

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है। यह समझौता भारत और पाकिस्‍तान के बीच कई युद्ध होने के बाद भी बना हुआ था। भारत के इस कदम को कई एक्‍सपर्ट पहले वाटर युद्ध की शुरुआत बता रहे हैं। इस बीच भारतीय एक्‍सपर्ट ने मोदी सरकार को अमेरिका से सीख लेने के लिए कहा है। सामरिक मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने कहा कि सिंधु जल समझौता भारत के लिए एक गलती की तरह से है। इस समझौते से पाकिस्‍तान को 6 नदियों का ज्‍यादातर पानी मिल गया। उन्‍होंने बताया कि साल 2016 में पीएम मोदी ने उरी आतंकी हमले के बाद कहा था कि ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं।’ मोदी सरकार को यह सिंधु जल समझौता सस्‍पेंड करने का फैसला लेने में 8 साल लग गया।

ब्रह्मा चेलानी ने कहा कि मोदी सरकार को यह फैसला लेने में धीमी रही। अब एक और बड़ा आतंकवादी हमला होने के 8 साल बाद आपको सिंधु जल समझौते को निलंबित होने के लिए बाध्‍य होना पड़ा है। चेलानी ने कहा कि भारत के इस रवैये की तुलना अमेरिका से की जानी चाहिए। अमेरिका एकतरफा तरीके से रूस के साथ दो समझौतों इंटरमीडिएट रेंज न्‍यूक्लियर फोर्सेस (INF) और एंटी बलिस्टिक मिसाइल समझौते से अचानक ही बाहर हो गया। इस बीच सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने के भारत के कदम पर उचित प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए पाकिस्तान बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक कर रहा है।

The Indus Waters Treaty, a monument to India’s folly, leaves the lion’s share of the six-river Indus waters for downstream Pakistan. In 2016, after a Pakistan-scripted terrorist attack in Uri, Modi declared, “Blood and water cannot flow together.” But such is his government’s…

— Brahma Chellaney (@Chellaney) April 23, 2025
पाकिस्‍तान ने बुलाई राष्‍ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम की घटना के बाद भारत के कदमों को ‘‘गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई’’ कहा और इस पर विस्तार से चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और महत्वपूर्ण मंत्री शामिल होंगे। भारत ने मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद सीमापार संबंधों के मद्देनजर बुधवार को 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने की घोषणा की जिसमें उसके सैन्य अताशे को निष्कासित करना भी शामिल है।।‘रेडियो पाकिस्तान’ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति आंतरिक और बाहरी स्थितियों पर विचार-विमर्श करेगी और ‘भारत द्वारा जल्दबाजी में उठाए गए, आवेगपूर्ण और अव्यावहारिक जल संबंधी कदमों की समीक्षा करेगी।’ ‘डॉन’ अखबार के अनुसार उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बुधवार देर रात एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए भारत के दृष्टिकोण की आलोचना की और इसे ‘अपरिपक्व’ और ‘जल्दबाजी’ कहा। डार ने कहा, ‘भारत ने कोई सबूत नहीं दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कोई परिपक्वता नहीं दिखाई है। यह एक गैर-गंभीर दृष्टिकोण है। उन्होंने घटना के तुरंत बाद ही इसे तूल देना शुरू कर दिया।’
पाकिस्‍तान के व‍िदेश मंत्रालय ने क्‍या कहा?
इससे पहले बुधवार को एक अलग बयान में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आतंकी हमले में जानमाल के नुकसान पर खेद व्यक्त किया। राजनयिक पर्यवेक्षकों ने चेतावनी दी है कि भारत की प्रतिक्रिया और पाकिस्तान के जवाबी संदेश द्विपक्षीय संबंधों को नए निचले स्तर पर ले जा सकते हैं, जिससे 2019 के पुलवामा-बालाकोट घटनाक्रम के बाद से चली आ रही दरार और बढ़ सकती है। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, संधि निलंबन से विशेष रूप से, दीर्घकालिक जल विवाद भड़कने का जोखिम हो सकता है, जबकि राजनयिक संबंधों को कम करने से भविष्य में किसी भी तरह के तनाव को कम करने के प्रयासों में बाधा आ सकती है।

बता दें कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने युद्ध विराम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने शनिवार दोपहर 15.30 बजे (3.30 बजे) भारत के DGMO को फोन किया. उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार शाम 5 बजे (शाम 5 बजे) से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.’

युद्ध विराम की घोषणा बड़ा आश्चर्य था क्योंकि शनिवार सुबह ही विदेश सचिव ने ब्रीफिंग में कहा था कि पाकिस्तान अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेज रहा है और भारतीय सशस्त्र बल अलर्ट पर हैं. इस बयान से पाकिस्तान की ओर से और अधिक तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई, जिसके बाद रक्षा मंत्री ने बार-बार मीडिया में बयान देकर पुष्टि की कि युद्ध की संभावना है.

Tags:पी चिदंबरम
नरेंद्र मोदी कांग्रेस
भारत-पाकिस्तान तनाव
शशि थरूर
भारत-पाकिस्तान युद्ध

न्यूयॉर्क टाइम्स

Newyork Times

India pakistan war
Indian army
Operation Sindoor

ब्रह्म चेलानी

पाकिस्तान
पहलगाम
पहलगाम आतंकी हमला
भारत-पाकिस्तान युद्ध
ऑपरेशन सिंदूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *