हिंदू लडकियां बर्बाद करना सवाब,रेपिस्ट-ब्लैकमेलर लव जिहादी फरहान पर हत्या प्रयास की धारा,SI पर गोली
हिंदू युवतियों से रेप और ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपित फरहान पर हत्या प्रयास का मुकदमा, सब-इंस्पेक्टर पर चलाई गोली
bhopal rape blackmail hindu girl: भोपाल में हिंदू युवतियों के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपी फरहान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया है. शुक्रवार रात पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन फरहान ने सब-इंस्पेक्टर से रिवॉल्वर छीन ली, जिसके बाद गोली चलने से वह घायल हो गया. उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ भोपाल पुलिस.
भोपाल,03 मई 2025,भोपाल में गिरोह बनाकर हिंदू युवतियों के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग मामले के मुख्य आरोपित फरहान पर पुलिस ने अब हत्या के प्रयास का मुकदमा भी लिखा है. शुक्रवार रात हुए घटनाक्रम से फरहान पर हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई है.
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कल रात पुलिस टीम फरहान को लेकर अबरार के बिलकिसगंज स्थित संभावित ठिकाने पर जा रही थी तभी रातीबड़ थाना क्षेत्र के सरवर गांव के पास फरहान ने सब-इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की. इसी बीच गोली चलने से फरहान घायल हो गया था, जिसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सब-इंस्पेक्टर ने खुद पर हमला होने की एफआईआर दर्ज कराई
वहीं अब मौके पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर ने खुद पर हमले की एफआईआर दर्ज कराई है, क्योंकि आरोपित फरहान ने ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर से रिवॉल्वर छीनी और इस बीच फायर भी हुआ. सब-इंस्पेक्टर को भी चोट आई जिसके बाद रातीबड़ थाने में फरहान के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 में मुकदमा लिखा गया है.
बता दें कि दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने अब तक 5 एफआईआर लिखी है और सभी में फरहान का नाम शामिल है. फिलहाल फरहान का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
फरहान ने कहा, किए का कोई पछतावा नहीं, सवाब का काम किया
बता दें कि गिरोह के मास्टरमाइंड फरहान ने पुलिस पूछताछ में चौंका दिया है. उसने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, बल्कि उसने ‘सवाब’ का काम किया है. भोपाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक 5 एफआईआर लिखी गई हैं और हर केस में फरहान का नाम है. अधिकारी के मुताबिक, हिंदू युवतियों को गिरोह बनाकर शिकार बनाने वाले इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड फरहान ही है. फरहान के बयान से पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए l
New revelations revealed that two of Farhan victims are married
फरहान की शिकार दो पीड़िता विवाहित, घर बचाने FIR को दुविधा, नए खुलासे ने चौंकाया
पुलिस ने वें दो युवतियां भी तलाश ली है, जो फरहान की पशुता का शिकार हुई हैं, लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह युवतियां संभवत: अप्रैल 2022 से पहले फरहान का शिकार बनीं होंगी। दोनों युवतियों की पढ़ाई पूरी हो चुकी है और अब विवाहित हैं।
राजधानी भोपाल की कोकता क्षेत्र के निजी कॉलेज की हिंदू छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लव जिहाद और ब्लैकमेल करने के मामले में नित नए अनावरण हो रहे हैं। फरहान वर्ष 2017 से उस कॉलेज में था। हालांकि पहला और दूसरा मुकदमा कराने वाली युवतियों का संपर्क फरहान से अप्रैल 2022 में जहांगीराबाद स्थित हामिद के कमरे में हुआ था। अब तक जो पीड़िताएं पुलिस के सामने आई हैं उनके आधार पर फरहान अप्रैल 2022 से लव जिहाद गिरोह चलाकर हिंदू युवतियों से दुष्कर्म कर रहा था, लेकिन अब और चौकाने वाली जानकारी सामने आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक फरहान ने सात युवतियों से दुष्कर्म किया है, जिनमें पांच सामने आ चुकी हैं। घटना के समय एक नाबालिग की शिकायत पर अशोका गार्डन थाने में गैंगरेप का केस दर्ज है। लेकिन पुलिस ने उन दो युवतियों को भी तलाश लिया है, जो फरहान का शिकार हुई हैं, लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं कराया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह युवतियां संभवत: अप्रैल 2022 से पहले फरहान की दरिंदगी का शिकार हुई होंगी।
दोनों युवतियों की पढ़ाई पूरी हो चुकी है और दोनों अब शादीशुदा हैं। एक युवती के कुछ माह का बच्चा भी बताया जा रहा है। ऐसे में उन दोनों युवतियों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आने से बचाए रखने के लिए पुलिस से प्रकरण दर्ज कराने से इंकार कर चुकी हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर अभी कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं। भोपाल में इस केस के अलावा इस माह एक और लव जिहाद गिरोह का खुलासा हुआ है, जिस मामले में श्यामला हिल्स और बैरागढ़ थाने में दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बैरागढ़ मामले में आरोपित अरबाज का कॉलेज छात्राओं से लव जिहाद के मुख्य आरोपित फरहान से दोस्ती है। पुलिस अब दोनों की कड़ियां जोड़ने में भी जुटी है।
क्लब-90 के बगल में भी चलता था ऐशगाब
पुलिस को फरहान और उनके गिरोह के सैयद अली, साहिल के मोबाइल और अन्य गेजेट्स में मिले युवतियों के साथ फोटो और वीडियो में कई ऐसे हैं, जो क्लब-90 के हैं। पुलिस क्लब के दो कमरे बंद कराकर उनकी जांच भी अपने स्तर पर करा चुकी है। हालांकि क्लब-90 हथाईखेड़ा डैम की जमीन लीज पर लेकर चलाया जा रहा है। यह लीज मेहरबान गुर्जर के नाम पर थी, लेकिन उसे अब मुकेश गुर्जर देखरेख कर रहा है। हालांकि जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार क्लब-90 भोपाल और आसपास के रईशजादों के ऐशगाह के रूप में ही उपयोग होता रहा है।
वहां शहर के बड़े बदमाश और रईसजादे पहुंचते थे। क्लब-90 का संचालक कागज में भले कोई हो, लेकिन उसके संचालन के पीछे शहर का नामी सफेदपोश बदमाश व व्यवसायी बताया जा रहा है। उसने ही क्लब-90 में फरहान के गिरोह के हिंदू लड़कियों को लेकर आने की पूरी व्यवस्था कराई थी। वहीं फरहान के गिरोह को कैश फंडिंग करता था। हालांकि पुलिस उसका नाम लेने से हिचक रही है। पुलिस इसलिए भी उस पर हाथ नहीं डाल सकती कि वह इतना शातिर है कि उसका ऑनलाइन कोई इन्वॉल्व आएगा ही नहीं, और न ही इस गिरोह के आरोपित उसके खिलाफ बयान करा सकते हैं। क्लब-90 के बगल में कुछ निजी तो कुछ डैम से जुड़ी जमीन पर निर्माण किया गया है, वहां भी इस तरह का ऐशगाह चलता था। गिरोह युवतियों को वहां भी ले जाता था, लेकिन वहां वही युवतियां ले जाई जाती थी जिनसे रेप करना होता था या जो पैसे लेकर डांस करने या पार्टी करने को राजी हो जाती थीं।
अबरार पर दस हजार का इनाम घोषित
कॉलेज छात्राओं से लव जिहाद मामले में भागे कोलकाता निवासी अबरार की तलाश में कई पुलिस टीम वापस आ गई है। एक अलग टीम फिर नए ठिकानों पर तलाश को भेजी जा रही है। अबरार के अलावा अब तक पांच आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। नबील को अशोका गार्डन पुलिस ने छह मई तक को रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि नबील और अबरार एक ही कमरे में लंबे समय तक किराये पर रहे हैं। दोनों ही युवतियों को दोस्ती के नाम पर अपने कमरे में घुमाने के बहाने ले जाते थे, जहां फरहान और गिरोह के अन्य युवक पहुंचते थे और हिंदू युवतियों से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगते थे। नबील और अबरार ही युवतियों के लिए नशे और गांजे की व्यवस्था करते थे। पुलिस पूछताछ में कई और जानकारी मिल सकती हैं।
दोनों गिरोह में मिला लिंक, बढ़ेगी संगठित अपराध की धारा
कॉलेज छात्राओं से लव जिहाद मामले का मुख्य आरोपित फरहान है। इसका दूसरे लव जिहाद गिरोह के एक आरोपित अरबाज से पुरानी दोस्ती निकली है। अबरार बैरागढ़ की एक नाबालिग से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। इस लव जिहाद गिरोह का मुख्य आरोपित शाहरुख है। शाहरुख की बड़ी बहन जोया, उसका पति फैजान और फैजान का दोस्त जावेद मिलकर हिंदू युवतियों को मुस्लिम युवकों से दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाने को दबाव बनाते थे। इस गिरोह के दो नाबालिगों से दुष्कर्म का खुलासा हुआ है, इसमें जोया की प्रमुख भूमिका है।
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या यह दोनों गिरोह मिलकर हिंदू युवतियां फंसाते थे या अलग-अलग कार्य करते थे क्योंकि कॉलेज छात्राओं के मामले में भी फरहान की बहन और साहिल की प्रेमिका की संदिग्ध भूमिका है। फरहान की बहन हिंदू युवतियों को भाई और उसके दोस्तों से दोस्ती बनाए रखने, नहीं तो बदनाम होने, कॅरियर खराब करने का डर दिखाती थी। वह मुस्लिम लिबास में ही मुस्लिम युवकों के साथ रहने की सलाह देती थी। इसी तरह साहिल की प्रेमिका भी कास्मेटिक की दुकान में आने वाली युवतियों को साहिल के डांस क्लास भेजती थी, जहां से युवतियों से रेप हौता था। दोनों गिरोह में लिंक मिलने के बाद पुलिस संगठित अपराध की धाराएं बढ़ा रही है।
साहिल के डांस क्लास की कई युवतियां पार्टियों में जाती थीं
पुलिस जांच में पता चला है कि अशोका गार्डन में आरोपित साहिल के डांस क्लास ज्वॉइन करने वाली कई युवतियां रईसजादों की पार्टियों में डांस करने जाती थीं। हालांकि वह रेप का शिकार हुई हैं या मर्जी से हुआ है, पुलिस इस संबंध में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस डांस क्लास ज्वाइन करने वाली सभी लड़कियों की जानकारी निकालकर उसने पूछताछ करने में जुटी है।